RRB Group D (02 June 2024)

Question 1:

The cost price of 21 cycles is equal to the selling price of 20 cycles. What is profit or loss percent in selling of a cycle?

21 साइकिलों की कीमत 20 साइकिलों के विक्रय मूल्य के बराबर है। एक साइकिल के विक्रय में हानि या लाभ प्रतिशत कितना है?

  • Profit / लाभ 20%

  • Profit/लाभ 5%

  • Loss / हानि 20%

  • Loss / हानि 5%

Question 2:

Choose the correct option that will complete the following series:

उस सही विकल्प को चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेगा:

21, 55, 19, 50, 17, 45, ?

  • 12

  • 15

  • 14

  • 13

Question 3:

Deficiency of which of the following causes rickets?

निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है? 

  • विटामिन B Vitamin B

  • विटामिन D Vitamin D

  • विटामिन A Vitamin A

  • विटामिन C Vitamin C

Question 4:

The ratio of the present ages of Tarun and Varun is 3 : 7 respectively. After 4 years, Varun's age will be 39 years, then what will be the age of Tarun 4 years ago?

तरुण तथा वरुण की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 3 : 7 है। 4 वर्ष पश्चात, वरुण की आयु 39 वर्ष हो जाएगी, तब 4 वर्ष पहले तरुण की आयु क्या होगी ?

  • 13 वर्ष

  • 19 वर्ष

  • 11 वर्ष

  • 12 वर्ष

Question 5:

Which of the following statements about carbon monoxide is correct?

कार्बन मोनोऑक्साइड के बारे में इनमें से कौन सा 'कथन सही है?

  • यह मानव के लिए हानिरहित है It is harmless to humans

  • यह एक दुर्गंधनयुक्त गैस है It is a foul smelling gas

  • विकल्पों में से सभी All of the options

  • यह जीवाश्म ईंधनों के अपूर्ण दहन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होता है It results from incomplete combustion of fossil fuels 

Question 6:

Which of the following will be reduced in the given reaction?

दी गई अभिक्रिया में निम्न में से किसका अपचयन होगा? 

ZnO + C → Zn + CO 

  • CO 

  • ZnO 

  • कार्बन carbon

  • Zn 

Question 7:

When a bullet is fired from a gun, its potential energy is converted into:

जब किसी बंदूक से गोली चलाई जाती है, तो इसकी सम्भावित स्थितिज ऊर्जा, किसमें परिवर्तित हो जाती है : 

  • रासायनिक ऊर्जा chemical energy

  • ऊष्मीय ऊर्जा thermal energy

  • यांत्रिक ऊर्जा mechanical energy

  • गतिज ऊर्जा kinetic energy

Question 8:

Two taps can fill a tank in 60 minutes and 75 minutes respectively. A third tap empties the tank. If all three taps are opened together, the tank is filled in 50 minutes. The time taken by the third tap to empty the tank is

दो नल किसी टैंक को क्रमशः 60 मिनट व 75 मिनट में भर सकते हैं । एक तीसरा नल टैंक को खाली करता है। यदि तीनों नल एकसाथ खोल दिए जाए, तब टैंक 50 मिनट में भर जाता है। जितने समय में तीसरा नल टैंक को खाली कर सकता है, वह समय है

  • 80 मिनट

  • 120 मिनट 

  • 100 मिनट

  • 150 मिनट

Question 9:

_______ molecules are present in 52 kg of He.

He के 52 kg में _______ अणु उपस्थित होते हैं। 

  • 13 

  • 12 

  • 11 

  • 14 

Question 10:

Which of the following is a physical change?

निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है? 

  • अंगूर किण्वित होना fermentation of grapes

  • फलों का पकना Ripening of fruits

  • बर्फ का पिघलना melting of ice

  • दूध से दही जमना curdling of milk

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.