RRB Group D (02 June 2024)

Question 1:

In the first period, both the elements have valence electrons in ________.

पहले आवर्त में दोनों तत्वों के ________में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं। 

  • M कोश M shell

  • N कोश N shell

  • K कोश K shell

  • L कोश L shell

Question 2:

Choose the correct option that will complete the following series:

उस सही विकल्प को चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेगा:

21, 55, 19, 50, 17, 45, ?

  • 12

  • 15

  • 13

  • 14

Question 3:

Two taps can fill a tank in 60 minutes and 75 minutes respectively. A third tap empties the tank. If all three taps are opened together, the tank is filled in 50 minutes. The time taken by the third tap to empty the tank is

दो नल किसी टैंक को क्रमशः 60 मिनट व 75 मिनट में भर सकते हैं । एक तीसरा नल टैंक को खाली करता है। यदि तीनों नल एकसाथ खोल दिए जाए, तब टैंक 50 मिनट में भर जाता है। जितने समय में तीसरा नल टैंक को खाली कर सकता है, वह समय है

  • 150 मिनट

  • 80 मिनट

  • 120 मिनट 

  • 100 मिनट

Question 4:

In a 56 liters mixture of milk and water, the ratio of milk to water is 5 : 2. In order to make the ratio of milk to water 7 : 2, some quantity of milk is to be added to the mixture. The quantity of the milk present in the new mixture will be:

दूध और पानी के 56 लीटर के मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 5:2 है। दूध और पानी के अनुपात को 7:2 करने के लिए, मिश्रण में कुछ मात्रा कुछ मात्रा में दूध मिलाया जाना है। नए मिश्रण में मौजूद दूध की मात्रा क्या होगी ?

  • 40 liters / 40 लीटर

  • 56 liters / 56 लीटर

  • 48 liters / 48 लीटर

  • 16 liters / 16 लीटर

Question 5:

The cost price of 21 cycles is equal to the selling price of 20 cycles. What is profit or loss percent in selling of a cycle?

21 साइकिलों की कीमत 20 साइकिलों के विक्रय मूल्य के बराबर है। एक साइकिल के विक्रय में हानि या लाभ प्रतिशत कितना है?

  • Profit/लाभ 5%

  • Loss / हानि 5%

  • Loss / हानि 20%

  • Profit / लाभ 20%

Question 6: RRB Group D (02 June 2024) 5

  • 6

  • 3

  • 4

  • 5

Question 7:

You have been given a question and three statements. Decide which statement(s) is/are necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और तीन कथन दिये गये हैं। निर्णय करें कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त है / हैं।

प्रश्न:

A boy has five used crayons. He is trying to arrange them in order from shortest to longest. Which is the longest crayon of all?

एक लड़के के पास पाँच उपयोग किये गये क्रेयॉन हैं। वह उन्हें सबसे छोटे से सबसे लंबे के क्रम में व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है। इन सभी में सबसे लंबा क्रेयॉन कौन सा है ?

कथन :

1. L, G और D से लंबा है। / L is taller than G and D.

2. B, L से लंबा है। / B is taller than L.

3. X, G से छोटा है। / A is smaller than G.

  • Only statement 2 is sufficient

    केवल कथन 2 पर्याप्त है

  • Statement 1 alone is sufficient.

    केवल कथन 1 पर्याप्त है।

  • Neither statement 1 or 2 is sufficient.

    कथन 1 या 2 में से कोई पर्याप्त नहीं है।

  • Statements 1, 2 and 3 together are sufficient.

    कथन 1, 2 और 3 सभी एक साथ पर्याप्त हैं।

Question 8:

A train covers 400 km at a uniform speed. If the speed had been 10 km/h more, it would have taken 2 hours less for the same journey. What is the usual time taken (in hours) by train to complete the journey?

एक ट्रेन 400 किमी. की दूरी समान चाल से तय करती है । यदि ट्रेन की चाल 10 किमी./घंटा बढ़ाई गई होती, अ तो उसी यात्रा को पूरा करने में यह 2 घंटे कम लेती। यह ट्रेन सामान्य रूप से उस यात्रा को पूरा करने में कितना समय (घंटों में ) लेती है।

  • 15

  • 8

  • 10

  • 12

Question 9: RRB Group D (02 June 2024) 8

  • B

  • A

  • D

  • C

Question 10:

There is a definite relationship between KIT 20 and PRG 50. The same relationship exists between ENT 16 and VMG 40. Based on similar logic, MFG 18 would be related to which of the following?

KIT 20 और PRG 50 के बीच एक निश्चित संबंध है। ENT 16 और VMG 40 के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, MFG 18 निम्न में से किससे संबंधित होगा?

  • QUT 45

  • NUT 45

  • NUT 40

  • NVT 45

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.