RRB Group D (02 June 2024)

Question 1:

Select the letter-cluster that can fill the blank space in the following series.

उस अक्षर-समूह का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रृंखला में रिक्त स्थान की पूर्ति कर सकता है।

ANDR, DKJL, GHPF, JEVZ, _____, PYHN

  • MBBS

  • MBTI

  • MBCT

  • MBBT

Question 2:

Ram is facing east and Ravi is facing towards Ram and walks towards him. Ravi turns left. In which direction is Ravi facing now?

राम पूर्व की ओर मुंह किये हुए हैं और रवि, राम की ओर मुंह किये हुए उसकी ओर चलता है। रवि बाईं ओर मुड़ता है। रवि अब किस दिशा की ओर मुंह किये हुए हैं?

  • दक्षिण / South

  • पूर्व / East

  • दक्षिण पश्चिम / South West

  • दक्षिण पूर्व / South East

Question 3:

A 70 kg man pushes a 50 kg man with a force of 50 N. With what force did the 50 kg man push the other man?

एक 70 kg का आदमी 50 N के बल से एक 50 kg के आदमी को धक्का देता है। 50 kg वाले आदमी ने दूसरे व्यक्ति को कितने बल से धकेला है? 

  • 100N 

  • 60N 

  • 30N

  • 50N 

Question 4:

A train covers 400 km at a uniform speed. If the speed had been 10 km/h more, it would have taken 2 hours less for the same journey. What is the usual time taken (in hours) by train to complete the journey?

एक ट्रेन 400 किमी. की दूरी समान चाल से तय करती है । यदि ट्रेन की चाल 10 किमी./घंटा बढ़ाई गई होती, अ तो उसी यात्रा को पूरा करने में यह 2 घंटे कम लेती। यह ट्रेन सामान्य रूप से उस यात्रा को पूरा करने में कितना समय (घंटों में ) लेती है।

  • 10

  • 12

  • 8

  • 15

Question 5:

Two taps can fill a tank in 60 minutes and 75 minutes respectively. A third tap empties the tank. If all three taps are opened together, the tank is filled in 50 minutes. The time taken by the third tap to empty the tank is

दो नल किसी टैंक को क्रमशः 60 मिनट व 75 मिनट में भर सकते हैं । एक तीसरा नल टैंक को खाली करता है। यदि तीनों नल एकसाथ खोल दिए जाए, तब टैंक 50 मिनट में भर जाता है। जितने समय में तीसरा नल टैंक को खाली कर सकता है, वह समय है

  • 150 मिनट

  • 80 मिनट

  • 120 मिनट 

  • 100 मिनट

Question 6:

You have been given a question and three statements. Decide which statement(s) is/are necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और तीन कथन दिये गये हैं। निर्णय करें कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त है / हैं।

प्रश्न:

A boy has five used crayons. He is trying to arrange them in order from shortest to longest. Which is the longest crayon of all?

एक लड़के के पास पाँच उपयोग किये गये क्रेयॉन हैं। वह उन्हें सबसे छोटे से सबसे लंबे के क्रम में व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है। इन सभी में सबसे लंबा क्रेयॉन कौन सा है ?

कथन :

1. L, G और D से लंबा है। / L is taller than G and D.

2. B, L से लंबा है। / B is taller than L.

3. X, G से छोटा है। / A is smaller than G.

  • Statement 1 alone is sufficient.

    केवल कथन 1 पर्याप्त है।

  • Statements 1, 2 and 3 together are sufficient.

    कथन 1, 2 और 3 सभी एक साथ पर्याप्त हैं।

  • Only statement 2 is sufficient

    केवल कथन 2 पर्याप्त है

  • Neither statement 1 or 2 is sufficient.

    कथन 1 या 2 में से कोई पर्याप्त नहीं है।

Question 7:

The heaviest weight of an object is:

किसी वस्तु का भार सर्वाधिक होता है: 

  • भू-मध्य रेखा पर On the equator

  • ऊष्णकटिबंधों पर On the tropics

  • उपोष्णकटिबंधों पर on subtropics

  • ध्रुवों पर at the poles

Question 8:

The word MANGO is written in 4 different code languages as follows.

शब्द MANGO को 4 अलग-अलग कूट भाषाओं निम्न प्रकार लिखा जाता है।

कूटभाषा 1: NBOHP

कूटभाषा 2: LZMFN

कूटभाषा 3: OCPIQ

कूटभाषा 4: NCQKT

In which of the following code languages the word ORANGE is written as PTDRLK?

इनमें से किस कूट भाषा में शब्द ORANGE को PTDRLK लिखा जाता है ?

  • कूटभाषा 3

  • कूटभाषा 4

  • कूटभाषा 2

  • कूटभाषा 1

Question 9:

When thrown at what angle does an object project the greatest distance?

किस कोण से फेंके जाने पर कोई वस्तु सर्वाधिक दूरी तक प्रक्षेपित होती है? 

  • 75° 

  • 45° 

  • 30° 

  • 60° 

Question 10: RRB Group D (02 June 2024) 7

  • -4

  • 4

  • -64

  • 0

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.