RRB Group D (02 June 2024)
Question 1:
Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है?
Question 2:
If + means ×, – means ÷, × means – and ÷ means +, then find the value of 18 + 32 – 4 × 8 = 3.
यदि + का अर्थ ×, – का ÷ , × का – और ÷ का + है, तो 18 + 32 – 4 × 8 ÷ 3 का मान ज्ञात करें-
Question 3:
When thrown at what angle does an object project the greatest distance?
किस कोण से फेंके जाने पर कोई वस्तु सर्वाधिक दूरी तक प्रक्षेपित होती है?
Question 4:
If you look into a mirror and find that the image (your reflection) is smaller than you, the type of mirror is:
यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि छवि (आपका परावर्तन) आपसे छोटा है, तो दर्पण का प्रकार है:
Question 5:
Select the letter-cluster that can fill the blank space in the following series.
उस अक्षर-समूह का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रृंखला में रिक्त स्थान की पूर्ति कर सकता है।
ANDR, DKJL, GHPF, JEVZ, _____, PYHN
Question 6:
The diameter of a circular field is 36 m. A pit in the form of a frustum of a cone has been dug at the center of the field. The depth of the pit is 3 m and its upper and lower diameters are 6 m and 4 m respectively. The soil taken out of the pit was spread evenly over the remaining field. The increase in height of the plain is
एक वृत्ताकार मैदान का व्यास 36 मी है। मैदान के केन्द्र पर शंकु के छिन्नक के रूप में एक गड्ढा खोदा गया है। गड्ढे की गहराई 3 मी है और उसके ऊपरी व निचले व्यास क्रमशः 6 मी तथा 4 मी हैं। गड्ढे से निकली मिट्टी शेष मैदान में समान रूप से फैला दी गई। मैदान के तल की ऊँचाई में हुई वृद्धि है
Question 7:
Ram is facing east and Ravi is facing towards Ram and walks towards him. Ravi turns left. In which direction is Ravi facing now?
राम पूर्व की ओर मुंह किये हुए हैं और रवि, राम की ओर मुंह किये हुए उसकी ओर चलता है। रवि बाईं ओर मुड़ता है। रवि अब किस दिशा की ओर मुंह किये हुए हैं?
Question 8:
_______ molecules are present in 52 kg of He.
He के 52 kg में _______ अणु उपस्थित होते हैं।
Question 9:
Statement: / कथनः
Internet usage is increasing day by day.
इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
conclusion : / निष्कर्ष :
I. इंटरनेट का अभिगम आसान होता जा रहा है। / Internet access is becoming easier.
II. इंटरनेट सुविधाओं का इंटरनेट के उपयोग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। / Internet features have no impact on Internet usage.
Question 10: