RRB Group D (02 June 2024)

Question 1:

Which of the following is correct for the given numbers?

दी गई संख्याओं के लिए निम्नलिखित में से कौन सा- सही है ?

  • 36/79 < 57/97 < 52/94 < 13/21

  • 36/79 < 52/94 < 57/97 < 13/21

  • 13/21 < 57/97 < 52/94 < 36/79

  • 36/79 < 52/94 < 13/21 < 57/97

Question 2:

If you look into a mirror and find that the image (your reflection) is smaller than you, the type of mirror is:

यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि छवि (आपका परावर्तन) आपसे छोटा है, तो दर्पण का प्रकार है: 

  • अवतल दर्पण Concave mirror

  • उत्तल दर्पण convex mirror

  • समतल - उत्तल दर्पण Plane-convex mirror

  • समतल दर्पण plane mirror

Question 3:

You have been given a question and three statements. Decide which statement(s) is/are necessary/sufficient to answer the question.

आपको एक प्रश्न और तीन कथन दिये गये हैं। निर्णय करें कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त है / हैं।

प्रश्न:

A boy has five used crayons. He is trying to arrange them in order from shortest to longest. Which is the longest crayon of all?

एक लड़के के पास पाँच उपयोग किये गये क्रेयॉन हैं। वह उन्हें सबसे छोटे से सबसे लंबे के क्रम में व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है। इन सभी में सबसे लंबा क्रेयॉन कौन सा है ?

कथन :

1. L, G और D से लंबा है। / L is taller than G and D.

2. B, L से लंबा है। / B is taller than L.

3. X, G से छोटा है। / A is smaller than G.

  • Statements 1, 2 and 3 together are sufficient.

    कथन 1, 2 और 3 सभी एक साथ पर्याप्त हैं।

  • Only statement 2 is sufficient

    केवल कथन 2 पर्याप्त है

  • Statement 1 alone is sufficient.

    केवल कथन 1 पर्याप्त है।

  • Neither statement 1 or 2 is sufficient.

    कथन 1 या 2 में से कोई पर्याप्त नहीं है।

Question 4:

The SI unit of potential difference is _______.

विभवांतर की एसआई  (SI) इकाई _______ है। 

  • जूल Joule

  • कूलॉम Coulomb

  • वाट watt

  • वोल्ट volt

Question 5: RRB Group D (02 June 2024) 2

  • 9120

  • 8240

  • 7250

  • 16480

Question 6:

Which of the following statements about carbon monoxide is correct?

कार्बन मोनोऑक्साइड के बारे में इनमें से कौन सा 'कथन सही है?

  • यह मानव के लिए हानिरहित है It is harmless to humans

  • यह जीवाश्म ईंधनों के अपूर्ण दहन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होता है It results from incomplete combustion of fossil fuels 

  • विकल्पों में से सभी All of the options

  • यह एक दुर्गंधनयुक्त गैस है It is a foul smelling gas

Question 7: RRB Group D (02 June 2024) 4

  • 400 J 

  • 150 J 

  • 350 J 

  • 200 J 

Question 8:

The average age of 30 girls is 14 years. 5 girls of average age 15 years leave the class. The average age of the remaining girls will be

30 लड़कियों की आयु का औसत 14 वर्ष है । औसत आयु 15 वर्ष की 5 लड़कियाँ कक्षा छोड़कर चली जाती हैं। शेष लड़कियों की आयु का औसत होगा

  • 13.8 वर्ष

  • 9 वर्ष

  • 14 वर्ष

  • 12.8 वर्ष

Question 9:

Two taps can fill a tank in 60 minutes and 75 minutes respectively. A third tap empties the tank. If all three taps are opened together, the tank is filled in 50 minutes. The time taken by the third tap to empty the tank is

दो नल किसी टैंक को क्रमशः 60 मिनट व 75 मिनट में भर सकते हैं । एक तीसरा नल टैंक को खाली करता है। यदि तीनों नल एकसाथ खोल दिए जाए, तब टैंक 50 मिनट में भर जाता है। जितने समय में तीसरा नल टैंक को खाली कर सकता है, वह समय है

  • 100 मिनट

  • 120 मिनट 

  • 80 मिनट

  • 150 मिनट

Question 10:

The angles of depression of the top and base of a building from the top of a tower are 45° and 60° respectively. The height of the building is 7 m. the height of the tower is

किसी मीनार के शिखर से एक भवन के शिखर एवं आधार के अवनमन कोण क्रमश: 45° एवं 60° हैं। भवन की ऊँचाई 7 मी है। मीनार की ऊँचाई है

  • 16.68 मी

  • 16.06 मी

  • 16.56 मी

  • 16.50 मी

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.