RRB Group D (02 June 2024)
Question 1:
There are 4 copper coins and 3 silver coins in a bag. The second bag contains 6 copper and 2 silver coins. A coin is taken out from any bag. The probability of it being copper will be
एक थैले में 4 ताँबे के सिक्के तथा 3 चाँदी के सिक्के हैं। दूसरे थैले में 6 ताँबे के तथा 2 चाँदी के सिक्के हैं। किसी भी थैले से एक सिक्का निकाला जाता है। इसके ताँबे के होने की प्रायिकता होगी
Question 2:
What is the mean, range and median of the given data?
दिए गए आँकड़ों के परिसर और माध्यिका का माध्य क्या है?
11, 16, 14, 7, 11, 23, 10, 30, 20, 33, 19, 12, 17, 14
Question 3:
The value of k for which the system of equations 3x – y + 5 = 0 and 6x – 2y + k = 0 has no solution, will be
k का वह मान, जिसके लिए समीकरण 3x – y + 5 = 0 और 6x – 2y + k = 0 की प्रणाली का कोई हल न हो, होगा
Question 4:
Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है?
Question 5:
In the first period, both the elements have valence electrons in ________.
पहले आवर्त में दोनों तत्वों के ________में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं।
Question 6:
If the length of the wire is doubled and the cross-sectional area of the wire is halved, what will be the effect on the resistivity of the material?
यदि तार की लंबाई दोगुनी कर दी जाए और तार के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल आधा कर दिया जाए, तो पदार्थ की प्रतिरोधकता पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Question 7:
x and y are two positive numbers, which when divided by 6 leave 2 and 3 as remainders respectively. Then, if x + y is divided by 6, what will be the remainder?
x और y दो धनात्मक संख्या हैं, जिसे जब 6 से विभक्त किया जाता है तो क्रमशः 2 और 3 को शेष के रूप में छोड़ते हैं। तब, यदि x + y को 6 से विभक्त किया जाता है, तो शेष कितना रहेगा?
Question 8:
When thrown at what angle does an object project the greatest distance?
किस कोण से फेंके जाने पर कोई वस्तु सर्वाधिक दूरी तक प्रक्षेपित होती है?
Question 9:
Question 10:
The cost price of 21 cycles is equal to the selling price of 20 cycles. What is profit or loss percent in selling of a cycle?
21 साइकिलों की कीमत 20 साइकिलों के विक्रय मूल्य के बराबर है। एक साइकिल के विक्रय में हानि या लाभ प्रतिशत कितना है?