Which of the following types of coal has the highest amount of carbon?
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा सर्वाधिक होती है?
एन्थ्रेसाइट Anthracite
लिग्नाइट Lignite
बिटुमिनस Bituminous
सब-बिटुमिनस Sub-bituminous
एन्थ्रेसाइट, कोयले की सबसे अच्छी किस्म है इसका रंग काला होता है, पर हाथ में लेने पर उसे काला नहीं करता है। इसमें कार्बन की मात्रा 95-98% तक होती है। तथा वाष्पशील पदार्थों की मात्रा नगण्य होती है। बिटुमिनस कोयले में 60-80% कार्बन, लिग्नाइट कोयले में 40-55% कार्बन तथा पीट कोयले में 40% से कम कार्बन पाया जाता है।
Question 2:
Which of the following statements is incorrect?
निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
माइटोकॉन्ड्रिया में, ऑक्सीजन की सहायता से एसिटिक अम्ल का विघटन होता है In mitochondria, acetic acid is decomposed with the help of oxygen.
किण्वन की प्रक्रिया के लिए ऑक्सीजन आवश्यक नहीं हैं । Oxygen is not necessary for the process of fermentation.
श्वसन के प्रथम चरण में ग्लूकोज का विघटन होता है । Glucose disintegrates in the first step of respiration.
श्वसन के प्रथम चरण में पाइरूविक अम्ल का निर्माण होता है। Pyruvic acid is formed in the first stage of respiration.
दिए गए कथनों में कथन (4) गलत है । माइटोकॉन्ड्रिया में ऑक्सीजन की सहायता से एसिटिक अम्ल का विघटन नहीं होता बल्कि पाइरूवेट का विघटन होता है । माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है ।
Question 3:
On the basis of the given similarity, find the given pair from the given alternatives.
दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से दिया गया युग्म ज्ञात करें।
32 : 13 :: …… : ……..
71 : 81
51 : 36
47 : 65
83 : 121
Question 4:
If + means ×, – means ÷, × means – and ÷ means +, then find the value of 18 + 32 – 4 × 8 = 3.
यदि + का अर्थ ×, – का ÷ , × का – और ÷ का + है, तो 18 + 32 – 4 × 8 ÷ 3 का मान ज्ञात करें-
150
139
143
140
18 + 32 – 4 × 8 ÷ 3 = ?
चिन्ह परिवर्तित करने पर,
= 18 × 32 ÷ 4 – 8 + 3
= 18 × 8 – 8 + 3
= 144 – 8 + 3
= 147 – 8
= 139
Question 5:
If 20th May 2018 was Sunday, then which day was 26th August 2018?
यदि 20 मई 2018 को रविवार था, तो 26 अगस्त 2018 को कौन सा दिन था ?
बृहस्पतिवार / Thursday
रविवार / Sunday
शुक्रवार / Friday
शनिवार / Saturday
Question 6:
The SI unit of potential difference is _______.
विभवांतर की एसआई (SI) इकाई _______ है।
वाट watt
जूल Joule
वोल्ट volt
कूलॉम Coulomb
विभवान्तर का SI मात्रक 'वोल्ट' होता है। आवेश का मात्रक 'कूलॉम', शक्ति का मात्रक 'वाट' तथा ऊर्जा का मात्रक 'जूल' होता है।
Question 7:
Which of the following statements is not correct regarding alkali?
निम्नलिखित में से कौन सा कथन क्षार के संबंध में सही नहीं है?
स्वाद में कड़वा bitter in taste
संक्षारक Corrosive
स्वाद में खट्टे sour in taste
स्पर्श करने में साबुन जैसे Soapy to touch
क्षार एक ऐसा पदार्थ हैं जो अम्ल के साथ अभिक्रिया करके लवण तथा जल बनाता है। क्षार का स्वाद कड़वा होता है। यह ऐसा पदार्थ है, जिसको जल में मिलाने से जल का pH मान 7.0 से अधिक हो जाता है, इसलिए ये लाल लिटमस पेपर को नीले रंग में बदल देता है। क्षार, अम्ल के साथ प्रतिक्रिया करके उसको उदासीन (Neutralise) कर देता है। क्षार में पानी को मिलाना एक उष्माक्षेपी प्रक्रिया (Exothermic process) है ।
Question 8:
A 70 kg man pushes a 50 kg man with a force of 50 N. With what force did the 50 kg man push the other man?
एक 70 kg का आदमी 50 N के बल से एक 50 kg के आदमी को धक्का देता है। 50 kg वाले आदमी ने दूसरे व्यक्ति को कितने बल से धकेला है?
50N
30N
100N
60N
न्यूटन के तृतीय नियम (क्रिया-प्रतिक्रिया) के अनुसार प्रत्येक क्रिया के बराबर परन्तु विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसलिए एक 70 kg का आदमी 50 N के बल से एक 50 kg के आदमी को धक्का देता है। 50 kg वाले आदमी ने दूसरे व्यक्ति को 50N के बल से धकेलेगा।
Question 9:
Which of the following statements about carbon monoxide is correct?
कार्बन मोनोऑक्साइड के बारे में इनमें से कौन सा 'कथन सही है?
यह जीवाश्म ईंधनों के अपूर्ण दहन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होता है It results from incomplete combustion of fossil fuels
यह एक दुर्गंधनयुक्त गैस है It is a foul smelling gas
यह मानव के लिए हानिरहित है It is harmless to humans
विकल्पों में से सभी All of the options
दिए गए विकल्पों में विकल्प (b) सही प्रतीत होता है, क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जीवाश्म ईंधनों के अपूर्ण दहन के परिणाम स्वरूप उत्पन्न होती है। यह एक रंगहीन, स्वादहीन विषैली तथा जल में अत्यन्त घुलनशील गैस है।
Question 10:
Which of the following will be reduced in the given reaction?
दी गई अभिक्रिया में निम्न में से किसका अपचयन होगा?
ZnO + C → Zn + CO
ZnO
कार्बन carbon
Zn
CO
दी गई अभिक्रिया में, ZnO + C → Zn + CO में Zn का अपचयन होगा एवं कार्बन का ऑक्सीकरण होता है।