IBPS RRB OS-1 Paid Test 4
Question 1:
A boat takes some time to cover a distance of 240 km and takes 18 hours less to return back. If speed of stream is 2/3 times speed of boat in still water, then find the speed of boat in still water.
एक नाव को 240 किमी की दूरी तय करने में कुछ समय लगता है और वापस लौटने में 18 घण्टे कम लगते हैं। यदि धारा की गति, स्थिर (शांत) पानी में नाव की गति से 2/3 गुना है, तब स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Four of the following letter pairs are similar in some manner and one is different. Find the odd one.
निम्नलिखित में से चार अक्षर युग्म किसी न किसी रूप में एक समान हैं और एक भिन्न है। असंगत ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.
निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।
Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.
A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।
If average of number of students participated from school A, B and D taken together is 72, then how many students participated from school D?
यदि एक-साथ विद्यालय A, B और D से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या 72 है, तब विद्यालय D से कितने विद्यार्थियों ने भाग लिया था?
Question 4:
Direction : Find the next term in the series.
निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
468, 436, ?, 412, 408, 406
Question 5:
How many pairs of digits are there in the number '4758293' which have as many numbers between them as in the natural number series when counted from both forward and backward direction?
संख्या '4758293' में आगे और पीछे दोनों दिशाओं से गिनने पर अंकों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतनी ही संख्याएँ हैं जितनी कि प्राकृतिक संख्या शृंखला में उनके बीच होती हैं?
Question 6:
The following question is followed by two statements. Read all the statements carefully and find that which of the following statement(s) is/are sufficient to answer the question.
निम्नलिखित प्रश्न का अनुसरण करते हुए दो कथन दिए गए हैं। सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।
Two numbers A and B are in the ratio 5: 6 respectively. What is the value of B?
दो संख्याएँ A और B क्रमशः 5:6 के अनुपात में हैं। B का मान क्या है?
Statement I: 40% less value of A is equal to the half of the value of B.
कथन I: A का 40% कम मान, B के मान के आधे के बराबर है।
Statement II: When 6 is added to A and 10 is subtracted from B, then the average of new numbers is 42.
कथन II: जब A में 6 जोड़ा जाता है और B से 10 घटाया जाता है, तो नई संख्याओं का औसत 42 होता है।
Question 7:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
Which of the following items are kept adjacent to each other?
निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुओं को एक-दूसरे आसन्न रखा जाता है?
Question 8:
Question 9:
Question 10:
Direction : Find the next term in the series.
निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
20, 109, 210, 317, 430, ?