IBPS RRB OS-1 Paid Test 4

Question 1:

How many pairs of digits are there in the number '4758293' which have as many numbers between them as in the natural number series when counted from both forward and backward direction?

संख्या '4758293' में आगे और पीछे दोनों दिशाओं से गिनने पर अंकों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतनी ही संख्याएँ हैं जितनी कि प्राकृतिक संख्या शृंखला में उनके बीच होती हैं?

  • Three

  • Only one

  • Five

  • Four 

  • Two 

Question 2:

Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.

निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।

How many people are sitting in between A and C?

A और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 10

  • 9

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 6

  • 7

Question 3: IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 2IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 3

  • 14

  • 18

  • 34

  • 24

  • 28

Question 4:

The length of the rectangle is 9/5 times of the diameter of a circle and breadth of the rectangle is 7/5 times of the radius of the circle. If the circumference of the circle is 1600π cm, then what is the perimeter of the rectangle?

आयत की लंबाई एक वृत्त के व्यास का 9/5 गुना है और आयत की चौड़ाई, वृत्त की त्रिज्या का 7/5 गुना है। यदि वृत्त की परिधि 1600π cm है, तो आयत का परिमाप कितना है?

  • 6000 cm

  • 9000 cm

  • 5000 cm

  • 8000 cm    

  • 4000 cm

Question 5:

The following question is followed by two statements. Read all the statements carefully and find that which of the following statement(s) is/are sufficient to answer the question.

निम्नलिखित प्रश्न का अनुसरण करते हुए दो कथन दिए गए हैं। सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Two numbers A and B are in the ratio 5: 6 respectively. What is the value of B?

दो संख्याएँ A और B क्रमशः 5:6 के अनुपात में हैं। B का मान क्या है?

Statement I: 40% less value of A is equal to the half of the value of B.

कथन I: A का 40% कम मान, B के मान के आधे के बराबर है।

Statement II: When 6 is added to A and 10 is subtracted from B, then the average of new numbers is 42.

कथन II: जब A में 6 जोड़ा जाता है और B से 10 घटाया जाता है, तो नई संख्याओं का औसत 42 होता है।

  • Both statements I and II together are not sufficient.

    कथन I और II दोनों एक साथ पर्याप्त नहीं हैं।

  • Only statement I alone is sufficient.

    अकेले कथन I पर्याप्त है।              

  • Either statement I or II alone is sufficient.

    या तो अकेले कथन I या II अकेले पर्याप्त है।

  • Only statement II alone is sufficient.

    अकेले कथन II पर्याप्त है।

  • Both statements I and II together are sufficient.

    कथन I और II दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।

Question 6:

Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.

निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।

Which item is kept immediately below the brushes?

ब्रश के ठीक नीचे कौन-सी वस्तु रखी जाती है?

  • Books

  • None of the given/ दिए गए में से कोई नहीं     

  • Shoes        

  • Toys

  • Candles

Question 7:

Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.

निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।

How many people are sitting in the row?

पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 22

  • 20

  • 18

  • 24

Question 8: IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 5

  • 186

  • 196            

  • 192   

  • 202

  • 216

Question 9:

Directions : Eight persons are sitting around a circular table equidistant from each other such that four of them are facing inward and four of them are facing outward. The four persons facing inward are sitting consecutively, hence the four persons facing outward are also sitting consecutively. R is sitting to the immediate left of W. D is an immediate neighbour of W. O is sitting second to the right of D. V is sitting to the immediate left of Y and they are facing toward the same direction. H is sitting third to the right of V. E is not sitting to the immediate left of R. E is facing inward.

निर्देश : आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर एक दूसरे से समान दूरी पर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार अंदर की ओर और चार बाहर की ओर मुखरित है। अंदर की ओर मुखरित चार व्यक्ति क्रमागत बैठे हैं, जबकि बाहर की ओर मुखरित चार व्यक्ति भी क्रमागत बैठे हैं। R, W के निकटस्थ बाएं बैठा है। D, W का निकटस्थ पड़ोसी है। O, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, Y के निकटस्थ बाएं बैठा है और वे समान दिशा की ओर मुखरित हैं। H, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, R के निकटस्थ बाएं नहीं बैठा है। E अंदर की ओर मुखरित है।

Four of the following five are alike in a certain way. Find the odd pair out.

निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान हैं। असंगत जोड़ा ज्ञात करें।

  • EV

  • RW

  • DH   

  • WD

  • YO   

Question 10:

Study the following information and answer the given question.

निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

Six people are seated around a circular table facing the centre. W sits immediate left of X, who sits third to the right of Y. O sits immediate right of M. N is adjacent to Y.

छह व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। W, X के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा X, Y के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। O, M के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। N, Y के आसन्न बैठा है।

Who sits second to the right of M?               

M के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • Either (A) or (B)

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • Y

  • W

  • O

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.