IBPS RRB OS-1 Paid Test 4
Question 1:
In the following question relationships between different elements is shown in the statements. Mark the correct options based on which conclusion/ conclusions follows.
निम्नलिखित प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच के संबंधों को कथन में दर्शाया गया है। उस सही विकल्प को चिह्नित कीजिए जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाला/निकाले जाता/जाते है/हैं।
Statement: A < M, O ≤ X < B, Y > T
Conclusions:
I. A = O
II. Y < A
Question 2:
If in the word COMPLICATED, the consonants are replaced by immediate second next letter and the vowels are replaced by immediate next letter, then how many consonants are there in the newly formed word?
यदि COMPLICATED शब्द में, व्यंजन को ठीक दूसरे अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है और स्वर को ठीक अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है, तब नवनिर्मित शब्द में कितने व्यंजन हैं?
Question 3:
How many such pairs of numbers are there in 2973157284, each of which has as many digits between them as in arithmetic series?
2973157284 में संख्याओं के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अंक हैं जितने कि अंकगणितीय श्रेणी में उनके बीच होते हैं?
Question 4:
Mohan and Sohan can do a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They stated working together and after for 10 days, Sohan left. Mohan completed the remaining work alone. In how many days was the work finished?
मोहन और सोहन किसी कार्य को क्रमशः 24 दिनों और 40 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया और 10 दिनों के बाद, सोहन ने छोड़ दिया। मोहन ने शेष कार्य को अकेले पूरा किया। कितने दिनों में कार्य पूरा हुआ था?
Question 5:
Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.
निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.
D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।
How many persons were born after the person who was born in Mumbai?
मुंबई में जन्मे व्यक्ति के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
Question 6:
Directions : Seven persons- G, H, I, J, K, L and M works in LIC of India, Mumbai. Their designations (in ascending order) are Record Clerk (RC), Assistant, Assistant Administrative Officer (AAO), Administrative Officer (AO), Assistant Divisional Manager (ADM), Divisional Manager (DM) and Senior Divisional Manager(SDM).
निर्देश :सात व्यक्ति- G, H, I, J, K, L और M, LIC ऑफ इंडिया, मुंबई में काम करते हैं। उनके पद (आरोही क्रम में) रिकॉर्ड क्लर्क (RC), असिस्टेंट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO), असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर (ADM), डिविजनल मैनेजर (DM) और सीनियर डिविजनल मैनेजर (SDM) हैं।
Three persons rank higher than J but lower than K. M ranks immediately higher than L. H's ranks lower than J. L neither work as AAO nor SDM. Only one person ranks between G and L. I ranks immediately higher than M.
तीन व्यक्तियों का रैंक J से ऊपर लेकिन K से नीचे हैं। M का रैंक, L से ठीक ऊपर है। H का रैंक, J से नीचे है। L न तो AAO और न ही SDM के रूप में कार्य करता है। G और L के बीच केवल एक व्यक्ति का रैंक है। I का रैंक, M से ठीक ऊपर है।
Who among the following is/are ranked between H and K?
निम्नलिखित में से कौन H और K के बीच रैंक पर है/हैं?
I. L, M and I II. G, I and J
III. I and M
Question 7:
How many pairs of digits are there in the number '4758293' which have as many numbers between them as in the natural number series when counted from both forward and backward direction?
संख्या '4758293' में आगे और पीछे दोनों दिशाओं से गिनने पर अंकों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतनी ही संख्याएँ हैं जितनी कि प्राकृतिक संख्या शृंखला में उनके बीच होती हैं?
Question 8:
Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.
निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.
D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।
How many persons were born after the person who was born in Mumbai?
मुंबई में जन्मे व्यक्ति के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
Question 9:
In the following question, three statements are given, and two conclusions are given below these statements. Choose the option which shows the conclusions which logically follow from the given statements, disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उस विकल्प का चयन करें जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करने वाले निष्कर्षों को दर्शाता है।
Statements: All pans are plates.
कथन : सभी पैन, प्लेट हैं।
Only a few pans are bowls.
केवल कुछ पैन, बाउल हैं।
No bowls are forks.
कोई बाउल, फोर्क नहीं हैं।
Conclusions: I. All plates can never be forks.
निष्कर्ष : I. सभी प्लेट कभी भी फोर्क नहीं हो सकते हैं।
II. Some forks are pans.
II. कुछ फोर्क, पैन हैं।
Question 10: