IBPS RRB OS-1 Paid Test 4

Question 1:

Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.

निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।

Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.

D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।

Four of the following are related to each other in some way and thus form a group, who among the following does not belong to that group?

निम्नलिखित में से चार किसी न किसी रूप में एक दूसरे से संबंधित हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

  • C

  • B

  • E

  • H

  • F

Question 2:

A vessel contains milk and water in the ratio 6:1. If 7 litres of the mixture is removed and 4 litres of milk and 3 litres of water is added to the vessel, the quantity of milk in the vessel becomes 400% more than that of water. Find the original quantity of mixture (milk and water) in the vessel (in litres).

एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 6: 1 है। यदि इस मिश्रण में से 7 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है तथा बर्तन में 4 लीटर दूध और 3 लीटर पानी मिला दिया जाता है, तो बर्तन में दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 400% अधिक हो जाती है। बर्तन में मिश्रण (दूध और पानी) की मूल मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिए।

  • 140

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 77

  • 70

  • 84

Question 3:

Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.

निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।

Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.

D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।

H was born immediately after _____, who was born in ________ on ___________.

H का जन्म _______ के ठीक बाद हुआ, जिसका जन्म ______ को ______ में हुआ।

  • A, 9 अप्रैल, नासिक

    A, Nashik, 9th April

  • C, 9 मई, पुणे         

    C, Pune, 9th May

  • C, 22 अप्रैल, पुणे

    C, Pune, 22nd April

  • B, 22 मार्च, ठाणे   

    B, Thane, 22nd March 

  • F, 22 जून, सूरत

    F, Surat, 22nd June

Question 4:

The present age of Shaan is 4 times that of his daughter. Five years ago, Shaan was nine times as old as his daughter was at that time. What will be the age of Shaan after 12 years?

शान की वर्तमान आयु, उसकी पुत्री की वर्तमान आयु की 4 गुना है। पाँच वर्ष पहले, शान की आयु, उस समय की उसकी पुत्री की आयु से नौ गुना अधिक थी। 12 वर्ष बाद शान की आयु कितनी होगी?

  • 40 years

  • 32 years

  • 48 years    

  • 44 years    

  • 36 years

Question 5:

Study the following information and answer the given question.

निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

Six people are seated around a circular table facing the centre. W sits immediate left of X, who sits third to the right of Y. O sits immediate right of M. N is adjacent to Y.

छह व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। W, X के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा X, Y के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। O, M के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। N, Y के आसन्न बैठा है।

Who sits second to the right of M?               

M के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • W

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • O

  • Either (A) or (B)

  • Y

Question 6:

Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.

निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।

Which of the following items are kept adjacent to each other?

निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुओं को एक-दूसरे आसन्न रखा जाता है?

  • Brushes, books

  • Toys, jars  

  • Candles, dresses

  • Shoes, candles

  • Dresses, toys

Question 7:

A boat takes some time to cover a distance of 240 km and takes 18 hours less to return back. If speed of stream is 2/3 times speed of boat in still water, then find the speed of boat in still water.

एक नाव को 240 किमी की दूरी तय करने में कुछ समय लगता है और वापस लौटने में 18 घण्टे कम लगते हैं। यदि धारा की गति, स्थिर (शांत) पानी में नाव की गति से 2/3 गुना है, तब स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिए।

  • 36 km/hr

  • 30 km/hr

  • 32 km/hr

  • 24 km/hr   

  • 28 km/hr   

Question 8:

Six persons A, B, C, D, E and F are sitting in a row and facing north direction but not necessarily in the same order. D sits 4th position from the right end of the row. Two persons sit between D and A, who is not an immediate neighbour of C. Three persons sit between C and F. B sits to the right of E. Who sits 2nd to the left of F?

छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। D पंक्ति के दायें अंत से चौथे स्थान पर बैठा है। D और A के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं और A, C का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। C और F के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। B, E के दायें बैठा है। F के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • D

  • B

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • A

  • E

Question 9:

In the following questions, two statements numbered I and II are given. On solving them we get two quantities, I and II respectively. Solve for both the quantities and choose the correct option.

निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन क्रमांकित I और II दिए गए हैं। इन्हें हल करने पर हमें क्रमशः दो मात्राएँ I और II प्राप्त होती हैं। दोनों मात्राओं को हल कीजिए और सही विकल्प चुनिए।

A train travelling with a speed of 40 m/s crosses a tunnel in 20 seconds and a bridge in 30 seconds.

एक रेलगाड़ी 40 m/s की चाल से एक सुरंग को 20 सेकण्ड में तथा एक पुल को 30 सेकण्ड में पार करती है।

Quantity I: Length of the train if the tunnel is 600m long

मात्रा I: यदि सुरंग 600 m लंबी है, तो ट्रेन की लंबाई

Quantity II: One-third the length of the bridge if the train is 300m long.

मात्रा II: यदि ट्रेन 300 मीटर लंबी है, तो पुल की लंबाई का एक-तिहाई

  • Quantity I < Quantity II

  • Quantity I > Quantity II

  • Quantity I ≤ Quantity II

  • Quantity I ≥ Quantity II               

  • Quantity I = Quantity II or a relation can't be established. / मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

Question 10:

Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.

निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।

How many people are sitting in between A and C?

A और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 6

  • 9

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 7

  • 10

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.