IBPS RRB OS-1 Paid Test 4
Question 1:
Mohan and Sohan can do a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They stated working together and after for 10 days, Sohan left. Mohan completed the remaining work alone. In how many days was the work finished?
मोहन और सोहन किसी कार्य को क्रमशः 24 दिनों और 40 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया और 10 दिनों के बाद, सोहन ने छोड़ दिया। मोहन ने शेष कार्य को अकेले पूरा किया। कितने दिनों में कार्य पूरा हुआ था?
Question 2:
Direction: What approximate value will come in place of question mark (?) in the following question?
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?
? × 4.11 = 45.001 × 4.02 + 17.87/2.01
Question 3:
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.
निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।
Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.
A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।
Number of students participated from school A are how much more/less than the number of students participated from school B and C together?
विद्यालय A से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या, एक-साथ विद्यालय B और C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या से कितना अधिक/कम है?
Question 4:
Question 5:
In the following question, three statements are given, and two conclusions are given below these statements. Choose the option which shows the conclusions which logically follow from the given statements, disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उस विकल्प का चयन करें जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करने वाले निष्कर्षों को दर्शाता है।
Statements: All pans are plates.
कथन : सभी पैन, प्लेट हैं।
Only a few pans are bowls.
केवल कुछ पैन, बाउल हैं।
No bowls are forks.
कोई बाउल, फोर्क नहीं हैं।
Conclusions: I. All plates can never be forks.
निष्कर्ष : I. सभी प्लेट कभी भी फोर्क नहीं हो सकते हैं।
II. Some forks are pans.
II. कुछ फोर्क, पैन हैं।
Question 6:
Mohan and Sohan can do a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They stated working together and after for 10 days, Sohan left. Mohan completed the remaining work alone. In how many days was the work finished?
मोहन और सोहन किसी कार्य को क्रमशः 24 दिनों और 40 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया और 10 दिनों के बाद, सोहन ने छोड़ दिया। मोहन ने शेष कार्य को अकेले पूरा किया। कितने दिनों में कार्य पूरा हुआ था?
Question 7:
Direction : Find the next term in the series.
निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
19, 30, 43, 58, 75, ?
Question 8:
A boat takes some time to cover a distance of 240 km and takes 18 hours less to return back. If speed of stream is 2/3 times speed of boat in still water, then find the speed of boat in still water.
एक नाव को 240 किमी की दूरी तय करने में कुछ समय लगता है और वापस लौटने में 18 घण्टे कम लगते हैं। यदि धारा की गति, स्थिर (शांत) पानी में नाव की गति से 2/3 गुना है, तब स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिए।
Question 9:
In a two-digit number, if ten's place digit is half of its digit at unit's place and when 9 is added to 3/2 times of the number, then the number gets revered, then find the number.
यदि एक दो-अंकीय संख्या में दहाई स्थान वाला अंक, उसके इकाई स्थान वाले अंक का आधा है तथा जब संख्या के 3/2 गुना में 9 जोड़ दिया जाता है, तो संख्या उत्क्रमित हो जाती है, तो वह संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
Which of the following items are kept adjacent to each other?
निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुओं को एक-दूसरे आसन्न रखा जाता है?