IBPS RRB OS-1 Paid Test 4
Question 1:
How many pairs of digits are there in the number '4758293' which have as many numbers between them as in the natural number series when counted from both forward and backward direction?
संख्या '4758293' में आगे और पीछे दोनों दिशाओं से गिनने पर अंकों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतनी ही संख्याएँ हैं जितनी कि प्राकृतिक संख्या शृंखला में उनके बीच होती हैं?
Question 2:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
Which of the following items are not kept below the racks containing books?
निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुएं पुस्तकों के रैक के नीचे नहीं रखी गई हैं?
Question 3:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
Which of the following items are kept adjacent to each other?
निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुओं को एक-दूसरे आसन्न रखा जाता है?
Question 4:
Directions : Study the following information and answer the given questions.
निर्दे]: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.
A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।
In which direction is D with respect to A?
D, A के संबंध में किस दिशा में है?
Question 5:
Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.
निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.
D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।
Which of the following combination is true?
निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
i) F - 22 जून - आगरा
i) F - 22nd June - Agra
ii) A - 9 अप्रैल - ठाणे
ii) A - 9th April - Thane
iii) H - 22 मई - भोपाल
iii) H - 22nd May – Bhopal
Question 6:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
How many racks are kept below the candles?
मोमबत्तियों के नीचे कितने रैक रखे जाते हैं?
Question 7:
Monthly income of P, Q and S are in the ratio (1/3): (1/7): (5/21) respectively. If Q earns Rs.5000 less than S every month, then find P's yearly income.
P, Q और S की मासिक आय का अनुपात क्रमशः (1/3) : (1/7) : (5/21) है। यदि Q प्रत्येक महीने में S से रु. 5000 कम अर्जित करता है, तो P की वार्षिक आय ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.
निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।
Who among the following sits at the second position from the extreme left end of the row?
निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के चरम बाईं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है?
Question 9:
Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.
निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.
D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।
How many persons were born after the person who was born in Mumbai?
मुंबई में जन्मे व्यक्ति के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
Question 10:
Direction : Find the next term in the series.
निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
468, 436, ?, 412, 408, 406