IBPS RRB OS-1 Paid Test 4

Question 1:

Directions : Seven persons- G, H, I, J, K, L and M works in LIC of India, Mumbai. Their designations (in ascending order) are Record Clerk (RC), Assistant, Assistant Administrative Officer (AAO), Administrative Officer (AO), Assistant Divisional Manager (ADM), Divisional Manager (DM) and Senior Divisional Manager(SDM).

निर्देश :सात व्यक्ति- G, H, I, J, K, L और M, LIC ऑफ इंडिया, मुंबई में काम करते हैं। उनके पद (आरोही क्रम में) रिकॉर्ड क्लर्क (RC), असिस्टेंट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO), असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर (ADM), डिविजनल मैनेजर (DM) और सीनियर डिविजनल मैनेजर (SDM) हैं।

Three persons rank higher than J but lower than K. M ranks immediately higher than L. H's ranks lower than J. L neither work as AAO nor SDM. Only one person ranks between G and L. I ranks immediately higher than M.

तीन व्यक्तियों का रैंक J से ऊपर लेकिन K से नीचे हैं। M का रैंक, L से ठीक ऊपर है। H का रैंक, J से नीचे है। L न तो AAO और न ही SDM के रूप में कार्य करता है। G और L के बीच केवल एक व्यक्ति का रैंक है। I का रैंक, M से ठीक ऊपर है।

If G is related to H; K is related to I; in such a way, who is related to J?

यदि G, H से संबंधित है; K, I से संबंधित है; ऐसे में J से कौन संबंधित है?

  • G

  • I

  • K

  • L

  • M

Question 2: IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 1

  • x ≥ y

  • x > y

  • x < y

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≤ y         

Question 3:

Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.

निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।

Who among the following sits at the second position from the extreme left end of the row?

निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के चरम बाईं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है?

  • B

  • E

  • C

  • F

  • A

Question 4: IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 3IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 4

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • Rs.20200

  • Rs.28200   

  • Rs.22800

  • Rs.20800   

Question 5:

Direction : Find the next term in the series.

निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

24, 41, 92, 177, 296, ?

  • 449

  • 441   

  • 475   

  • 463

  • 457

Question 6:

In the question below, a statement is followed by two conclusions based on the statement. Study the conclusions and select the correct option as the answer.

नीचे दिए गए प्रश्न में, एक कथन के बाद कथन के आधार पर दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों का अध्ययन करें और उत्तर के रूप में सही विकल्प का चयन करें।

Statement: P < O > Y = S ≥ C < L; Q = F ≥ Y

Conclusion I: Q > C   

II: Q = C

  • Both I and II follow             

    I और II दोनों अनुसरण करते हैं

  • Only II follows

    केवल II अनुसरण करता है

  • Only I follows

    केवल I अनुसरण करता है

  • Either I or II follows

    या तो I या II अनुसरण करता है

  • Neither I nor II follows        

    न तो I और न ही II अनुसरण करता है

Question 7: IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 7IBPS RRB OS-1 Paid Test 4 8

  • 390

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 395   

  • 410   

  • 415

Question 8:

A boat takes some time to cover a distance of 240 km and takes 18 hours less to return back. If speed of stream is 2/3 times speed of boat in still water, then find the speed of boat in still water.

एक नाव को 240 किमी की दूरी तय करने में कुछ समय लगता है और वापस लौटने में 18 घण्टे कम लगते हैं। यदि धारा की गति, स्थिर (शांत) पानी में नाव की गति से 2/3 गुना है, तब स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिए।

  • 24 km/hr   

  • 28 km/hr   

  • 32 km/hr

  • 30 km/hr

  • 36 km/hr

Question 9:

Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.

निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।

Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.

D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।

Which of the following combination is true?

निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?

i) F - 22 जून - आगरा

i) F - 22nd June - Agra

ii) A - 9 अप्रैल - ठाणे

ii) A - 9th April - Thane

iii) H - 22 मई - भोपाल

iii) H - 22nd May – Bhopal

  • Both i and iii               

    i और iii दोनों        

  • Both ii and iii

    ii और iii दोनों

  • All are true

    सभी सत्य हैं

  • Both i and ii                

    i और ii दोनों         

  • None is true

    कोई भी सत्य नहीं है

Question 10:

Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.

निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।

Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.

D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।

H was born immediately after _____, who was born in ________ on ___________.

H का जन्म _______ के ठीक बाद हुआ, जिसका जन्म ______ को ______ में हुआ।

  • A, 9 अप्रैल, नासिक

    A, Nashik, 9th April

  • F, 22 जून, सूरत

    F, Surat, 22nd June

  • C, 22 अप्रैल, पुणे

    C, Pune, 22nd April

  • B, 22 मार्च, ठाणे   

    B, Thane, 22nd March 

  • C, 9 मई, पुणे         

    C, Pune, 9th May

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.