IBPS RRB OS-1 Paid Test 4
Question 1:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
How many racks are kept below the candles?
मोमबत्तियों के नीचे कितने रैक रखे जाते हैं?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Directions : Eight persons are sitting around a circular table equidistant from each other such that four of them are facing inward and four of them are facing outward. The four persons facing inward are sitting consecutively, hence the four persons facing outward are also sitting consecutively. R is sitting to the immediate left of W. D is an immediate neighbour of W. O is sitting second to the right of D. V is sitting to the immediate left of Y and they are facing toward the same direction. H is sitting third to the right of V. E is not sitting to the immediate left of R. E is facing inward.
निर्देश : आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर एक दूसरे से समान दूरी पर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार अंदर की ओर और चार बाहर की ओर मुखरित है। अंदर की ओर मुखरित चार व्यक्ति क्रमागत बैठे हैं, जबकि बाहर की ओर मुखरित चार व्यक्ति भी क्रमागत बैठे हैं। R, W के निकटस्थ बाएं बैठा है। D, W का निकटस्थ पड़ोसी है। O, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, Y के निकटस्थ बाएं बैठा है और वे समान दिशा की ओर मुखरित हैं। H, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, R के निकटस्थ बाएं नहीं बैठा है। E अंदर की ओर मुखरित है।
Four of the following five are alike in a certain way. Find the odd pair out.
निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान हैं। असंगत जोड़ा ज्ञात करें।
Question 5:
Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.
निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।
How many people are sitting in between A and C?
A और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Question 6:
A shopkeeper gives a discount of 10% on the marked price of an article. The profit that he obtained is Rs.20 less than the discount, difference between Marked price and Cost Price is Rs.100. Find Cost price?
एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% की छूट प्रदान करता है। उसके द्वारा अर्जित लाभ, प्रदान की गई छूट से रु. 20 कम है तथा अंकित मूल्य और क्रय मूल्य के बीच का अंतर रु. 100 है, तो क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
Question 7:
In the question given below, three statements are given followed by three conclusions. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the conclusions and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements disregarding the commonly known facts.
नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हों। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Statements: Only a few A@Z are B@Y
कथन: केवल कुछ A@Z, B@Y हैं।
No B@Y is C@X
कोई B@Y, C@X नहीं है।
No C@X is D@W
कोई C@X, D@W नहीं है।
Conclusions: I. Some A@Z are not D@W
निष्कर्ष: I. कुछ A@Z, D@W नहीं हैं।
II. Some C@X are A@Z
II. कुछ C@X, A@Z हैं।
III. All A@Z are C@X
III. सभी A@Z, C@X हैं।
Question 8:
A vessel contains milk and water in the ratio 6:1. If 7 litres of the mixture is removed and 4 litres of milk and 3 litres of water is added to the vessel, the quantity of milk in the vessel becomes 400% more than that of water. Find the original quantity of mixture (milk and water) in the vessel (in litres).
एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 6: 1 है। यदि इस मिश्रण में से 7 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है तथा बर्तन में 4 लीटर दूध और 3 लीटर पानी मिला दिया जाता है, तो बर्तन में दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 400% अधिक हो जाती है। बर्तन में मिश्रण (दूध और पानी) की मूल मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Question 10:
Directions : Study the following information and answer the given questions.
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.
A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।
In which direction is B with respect to G?
B, G के संबंध में किस दिशा में है?