Bihar Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

When a swing goes from its rest position to a certain height, which one of the following happens?

जब कोई झूला अपनी विरामावस्था से किसी निश्चित ऊँचाई तक जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक होता है? 

  • स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ कम होती हैं। Both potential and kinetic energies decrease. 

  • इसकी स्थितिज ऊर्जा कम होती है जबकि गतिज ऊर्जा बढ़ती है । Its potential energy decreases while its kinetic energy increases.

  • इसकी गतिज ऊर्जा कम होती है जबकि स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है। Its kinetic energy decreases while potential energy increases.

  • स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ बढ़ती हैं। Both potential and kinetic energies increase.

Question 2:

Where does glycolysis take place in living organisms?

ग्लाइकोलिसिस सजीवों में कहाँ संपन्न होता है ? 

  • कोशिका द्रव्य Cytoplasm

  • केंद्रक Nucleus

  • ऊतक Tissue

  • त्वचा Skin

Question 3:

Who led the Brahmo Samaj immediately after Raja Rammohan Roy?

राजा राममोहन राय के ठीक बाद ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया था ? 

  • द्वारकानाथ टैगोर Dwarkanath Tagore

  • देवेन्द्र नाथ टैगोर Devendranath Tagore

  • रवीन्द्र नाथ टैगोर Rabindranath Tagore

  • डॉ. आत्माराम Dr. Atmaram

Question 4:

In which year did Mahatma Gandhi do Satyagraha against the Rowlatt Act?

महात्मा गांधी ने रॉलेट एक्ट (Rowlatt Act) के विरुद्ध सत्याग्रह किस वर्ष में किया था? 

  • 1920 

  • 1919 

  • 1922 

  • 1921 

Question 5:

निम्न में संज्ञा शब्द है -

  • मोटा

  • नीला

  • पुराना

  • गंगा

Question 6:

Which of the following is wrong regarding the unitary features of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषताओं के संबंध में इनमें से कौन सा गलत है ? 

  • संविधान की नम्यता न होना Lack of flexibility of the Constitution

  • प्रतिनिधित्व की असमानता Inequality of representation

  • अखिल भारतीय सेवाएं All India Services

  • सशक्त केंद्र Strong centre

Question 7:

Oxidation of a substance takes place if-

किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें- 

1. ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो। Oxygen has increased in it.

2. ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो । Oxygen has decreased.

3. हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो। Hydrogen has increased.

4. हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो। Hydrogen has decreased.

कूट: Code:

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • केवल 1 और 3 Only 1 and 3

Question 8:

Products like food, clothing and services like entertainment are called _______ when purchased by their final consumers.

खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अंतिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर _______ कहा जाता है। 

  • मध्यमवर्गी वस्तुएं Intermediate goods

  • अंतिम वस्तुएं Final goods

  • पूंजीगत वस्तुएं Capital goods

  • उपभोग वस्तुएं Consumption goods

Question 9:

Which of the following is the study of vibrations inside the earth?

निम्न में से कौन सा पृथ्वी के भीतर के कंपनों का अध्ययन है?

  • चंद्रविज्ञान Lunar science

  • भूकंप विज्ञान Seismology

  • मत्स्यविज्ञान Fisheries

  • हस्तलेख - विज्ञान Palmistry

Question 10:

Tribal people of which of the following states of India celebrate Sarhul festival in which Sal tree is worshipped for health and prosperity?

भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य के आदिवासी लोग सरहुल त्योहार मनाते हैं जिसमें स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए साल वृक्ष की पूजा की जाती है? 

  • मेघालय Meghalaya

  • राजस्थान Rajasthan

  • झारखंड Jharkhand

  • गुजरात Gujarat

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.