Bihar Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. खसरा Measles
2. टी. बी. T.B.
3. गोनोरिया Gonorrhoea
4. टायफॉइड Typhoid
Which of the above is/are sexually transmitted diseases?
उपर्युक्त में से कौन-सा / से यौन संचारित रोग है/हैं?
Question 2:
Where does glycolysis take place in living organisms?
ग्लाइकोलिसिस सजीवों में कहाँ संपन्न होता है ?
Question 3:
Which of the following happens during collision of two objects?
दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?
Question 4:
What is 'aqueous chamber' with respect to human eye?
मानव नेत्र के संबंध में 'एक्वस चैंबर' क्या है?
Question 5:
The main reason for heat transfer in liquids and gases is
द्रव और गैसों में ताप अंतरण का मुख्यतः कारण है
Question 6:
Which of the following alkali metals has the lowest melting point?
निम्नलिखित क्षार धातुओं में से किस का गलनांक न्यूनतम है?
Question 7:
Which of the following hormones are secreted by β cells found in the Langer Hans Islands?
लैंगर हैंस द्वीप में पाई जाने वाली β कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किस हार्मोन का स्राव करती हैं?
Question 8:
What changes will occur in a sample of carbon dioxide converted from solid to liquid and liquid to gas?
ठोस से द्रव तथा द्रव से गैस में रूपांतरित होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड के नमूने में क्या परिवर्तन होगा ?
Question 9:
Some angiosperms produce more than one embryo in their seed, this phenomenon is called-
कुछ आवृत्तबीजी (Angiosperm) अपने बीज में एक से अधिक भ्रूण उत्पन्न करते हैं, इस परिघटना को कहा जाता है-
Question 10:
An artificial satellite revolving around the earth does not fall down on the earth because the earth's attraction:
पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिये पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण-