सप्तर्षि में 'गुण स्वर संधि' है। इसका समुचित संधि- विच्छेद - सप्त + ऋषि होता है।
Question 2:
Famous musician Ustad Bismillah Khan is associated with which musical instrument?
प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद बिस्मिल्ला खां किस संगीत वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
शहनाई Shehnai
सितार Sitar
बांसुरी Flute
तबला Tabla
उस्ताद बिस्मिल्ला खां जी हिंदुस्तान के प्रख्यात शहनाई वादक थे। उनका जन्म बिहार में हुआ था । 2001 ई. में उन्हें भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था। वह तीसरे संगीतकार थे जिन्हें भारत रत्न प्राप्त हुआ। बिस्मिल्ला खां संगीत के क्षेत्र में भारत को एक विशिष्ट पहचान अमेरिका जैसे देशों तक दिला चुके हैं।
Question 3:
If South-East becomes North-West, East becomes West, etc., what will North-East become?
यदि दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम बन जाता है, पूर्व, पश्चिम बन जाता है, इत्यादि, तो उत्तर-पूर्व क्या बन जाएगा?
दक्षिण-पूर्व South-East
दक्षिण-पश्चिम South-West
उत्तर-पूर्व North-East
उत्तर-पश्चिम North-West
Question 4:
What changes will occur in a sample of carbon dioxide converted from solid to liquid and liquid to gas?
ठोस से द्रव तथा द्रव से गैस में रूपांतरित होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड के नमूने में क्या परिवर्तन होगा ?
द्रव्यमान में परिवर्तन Change in mass
भौतिक गुणों में कोई परिवर्तन नहीं No change in physical properties
संयोजन में परिवर्तन Change in composition
घनत्व में परिवर्तन Change in density
व्याख्या: जब किसी पदार्थ की भौतिक अवस्थाओं में परिवर्तन किया जाता है तो उस पदार्थ के भौतिक गुणों में परिवर्तन आता है, रासायनिक गुण अपरिवर्तित रहते हैं। सामान्यतः किसी पदार्थ का आयतन गैसीय अवस्था में सर्वाधिक तथा ठोस अवस्था में सबसे कम होता है। अतः ठोस अवस्था का घनत्व सर्वाधिक तथा गैसीय अवस्था में घनत्व सबसे कम होगा। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 5:
Who was the court poet of Harshvardhan?
हर्षवर्धन के राजसभा कवि कौन थे?
चंद्रबरदाई Chandrabardai
जयदेव Jaydev
बाणभट्ट Banabhatta
विल्हण Vihalan
बाणभट्ट हर्षवर्धन की राजसभा के दरबारी कवि थे। ये संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान थे। इन्होंने 'हर्षचरित' एवं 'कादम्बरी' की रचना की थी । चन्द्रबरदाई, पृथ्वीराज चौहान के राजकवि थे। इन्होंने 'पृथ्वीराज रासो' की रचना की थी। जयदेव, लक्ष्मण सेन के दरबारी कवि थे। इन्होंने 'गीत गोविन्द' की रचना की थी।
Question 6:
Karan has a brother Prem and two sisters Nisha and Nita. Karan's wife is Naaz and their daughter is Naksha. Naksha is married to Akbar and they have a son named Raja. How is Akbar's wife related to Nita?
करण का भाई प्रेम और दो बहन नीशा और नीता हैं। करण की पत्नी नाज है और उनकी बेटी नक्षा है। नक्षा ने अकबर के साथ विवाह किया और उनके एक बेटा है जिसका नाम राजा है। अकबर की पत्नी का नीता के साथ क्या संबंध है?
भतीजी Niece
माँ Mother
चाची Aunt
बेटी Daughter
Question 7:
In which country is Hambantota port located?
हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?
भारत India
म्यानमार Myanmar
बांग्लादेश Bangladesh
श्रीलंका Sri Lanka
Ans. (b) हम्बनटोटा बन्दरगाह श्रीलंका का एक प्रमुख समुद्री बन्दरगाह है। श्रीलंका सरकार द्वारा हम्बनटोटा बन्दरगाह को 99 वर्ष के पट्टे पर चीन को सौंप दिया गया है जिससे हम्बनटोटा चीन की महत्वकांक्षी योजना “वन बेल्ट वन रोड" में शामिल हो गया है।
Question 8:
When was the Asiatic Society formed in Calcutta (now Kolkata) by Sir William Jones?
सर विलियम जोन्स द्वारा कलकत्ता (अब कोलकाता) में एशियाटिक सोसायटी का गठन कब किया गया था?
1780
1784
1782
1788
एशियाटिक सोसाइटी ज्ञान और अनुसंधान का सबसे पुराना केन्द्र है। इसकी स्थापना 1784 में वारेन हेस्टिंग्स के समय सर विलियम जोंस ने कलकत्ता में की थी। 1984 से एशियाटिक सोसाइटी को भारत के संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में दर्जा प्रदान किया गया ।
Question 9:
The main reason for heat transfer in liquids and gases is
द्रव और गैसों में ताप अंतरण का मुख्यतः कारण है
चालकता और विकिरण दोनों both conductivity and radiation
चालकता conductivity
विकिरण radiation
संवहन convection
द्रव एवं गैसो में ताप अंतरण का मुख्य कारण सवहन है। संवहन - द्रव एवं गैसों को गर्म करने से पहले नीचे का द्रव या गैस ठण्डा रहते है जैसे गर्म करना शुरू करते है उसको संवहन धारा बनने लगती है। जिससे नीचे का ठण्डा द्रव गर्म होकर ऊपर और ऊपर का ठण्डा द्रव नीचे आता है। इसी तरह पूरे द्रव या गैस ऊष्मा स्थानान्तरण होता रहता है।
Question 10:
The Sun Temple of Konark is popularly known as ________.
कोणार्क का सूर्य मंदिर ________ के लोकप्रिय नाम से जान जाता है।
स्वर्णिम पैगोडा Golden Pagoda
श्वेत पैगोडा White Pagoda
काला पैगोडा Black Pagoda
कांस्य पैगोडा Bronze Pagoda
Ans. (b) : कोणार्क का सूर्य मंदिर पूर्वी उड़ीसा के शहर पुरी के पास स्थित है। इसका निर्माण नरसिंह देव प्रथम द्वारा 13वीं शताब्दी में किया गया था, जो गंग वंश के प्रसिद्ध राजा थे ।
रथ के आकार का यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है। इसे वर्ष 1984 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था । इसे 'ब्लैक पैगोडा' के नाम से भी जाना जाता है ।
नोट- उड़ीसा में स्थित जगन्नाथ मंदिर को 'श्वेत पैगोडा' कहा जाता है। इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में गंग वंश के राजा अनंतवर्मन चोडगंग देव द्वारा किया गया था ।