Ans. (b) हम्बनटोटा बन्दरगाह श्रीलंका का एक प्रमुख समुद्री बन्दरगाह है। श्रीलंका सरकार द्वारा हम्बनटोटा बन्दरगाह को 99 वर्ष के पट्टे पर चीन को सौंप दिया गया है जिससे हम्बनटोटा चीन की महत्वकांक्षी योजना “वन बेल्ट वन रोड" में शामिल हो गया है।
Question 2:
If 984 is added to 4p3, then 13q7 is obtained. If 13q7 is divided by 11 then what will be the value of p+q?
यदि 4p3 में 984 जोड़ दिया जाए, तब 13q7 प्राप्त होता है। यदि 13q7,11 से विभाजित है तो p+q का मान क्या होगा?
20
10
-10
-20
Question 3:
Any object falling on the earth is attracted towards the earth. According to the third law of motion, the object also attracts the earth. But we cannot see the earth moving towards the object. This can be explained by which of the following?
पृथ्वी पर गिरती कोई वस्तु पृथ्वी की ओर आकर्षित होती है। गति के तीसरे नियम के अनुसार वस्तु भी पृथ्वी को आकर्षित करती है। परंतु हम पृथ्वी को वस्तु की ओर गति करते नहीं देख पाते। इस बात की व्याख्या निम्नलिखित में किससे की जा सकती है?
गति का तृतीय नियम Third law of motion
इनमें से कोई नहीं None of these
गति का द्वितीय नियम Second law of motion
गति का प्रथम नियम First law of motion
व्याख्या: गति के तीसरे नियम के अनुसार वस्तु भी पृथ्वी को आकर्षित करती है लेकिन गति के दूसरे नियम के अनुसार किसी दिये हुए बल के लिये त्वरण वस्तु के द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात् द्रव्यमान जितना अधिक होगा बल उतना अधिक लगेगा और पृथ्वी की अपेक्षा वस्तु का द्रव्यमान नगण्य है। इसलिये हम पृथ्वी को वस्तु की ओर गति करते नहीं देखते। अत: विकल्प (b) सही है।
Question 4:
Select the most appropriate meaning of the given idiom.
Be on the breadline
Be very poor
Earn a lot of money very easily
Having plenty of money
Find a successful way of making money
The correct answer is 'Be Very Poor'.
• The most appropriate meaning of the idiom 'Be on breadline' is 'Be very poor'. (बहुत गरीब)
• Be on breadline: the level of income at which someone is considered poor. (आय का वह स्तर जिस पर किसी को गरीब माना जाता है)
Example: Many people without jobs a kire living on the breadline.
• Therefore, as per the points mentioned above the correct answer is option 4.
Correct Sentence: Be very poor.
Question 5:
Which of the following places is not matched with the pass situated there?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थान, वहां स्थित दर्रे के साथ सुमेलित नही है?
जोजी ला - वृहद् हिमालय Zoji La- Greater Himalayas
खारदुंग ला - लद्दाख पर्वत श्रेणी Khardung La- Ladakh mountain range
बनिहाल- पीर पंजाल Banihal- Pir Panjal
जेलेप ला - ज़ांस्कर Jelep La- Zanskar
Ans. (b) : बनिहाल दर्रा जम्मू कश्मीर में हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी में अवस्थित है।
⇒ जेलेप्ला दर्रा सिक्किम राज्य में अवस्थित है। इसके द्वारा सिक्किम व भूटान के मध्य आवागमन संभव हो पाता है ।
⇒ खारदुंगला - लद्दाख पर्वत श्रेणी में अवस्थित है।
⇒ जोजी ला दर्रा कश्मीर व लाख को जोड़ता है। यह जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग के समीप स्थित है। इससे श्रीनगर-लेह मार्ग गुजरता है
Question 6:
Which of the following alkali metals has the lowest melting point?
निम्नलिखित क्षार धातुओं में से किस का गलनांक न्यूनतम है?
सोडियम Sodium
सीज़ियम Caesium
रूबीडियम Rubidium
पोटेशियम Potassium
व्याख्या: आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्त्वों- लीथियम (Li), सोडियम (Na), पोटेशियम (K), सवीडियम (Ru), सीजियम (Cs) एवं फ्रेंसियम (Fr) को 'क्षार धातु' कहा जाता है, क्योंकि ये धातुएँ जल से अभिक्रिया करके क्षारीय प्रकृति के हाइड्रॉक्साइडों का निर्माण करती हैं। इनमें सीज़ियम का गलनांक न्यूनतम होगा क्योंकि प्रथम वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर धात्विक बंध दुर्बल होते जाते हैं और गलनांक व क्वथनांक के मान कम होते जाते हैं। अतः विकल्प (d) सही है।
Question 7:
Which type of mode of nutrition is found under the Protista Kingdom?
प्रोटिस्टा किंगडम के अंतर्गत किस प्रकार की पोषण विधि पाई जाती है?
केवल परपोषी Only heterotrophic
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
स्वपोषी तथा परपोषी दोनों Both autotrophic and heterotrophic
केवल स्वपोषी Only autotrophic
व्याख्या: सन् 1969 में आर.एच. व्हिटेकर द्वारा प्रस्तावित 'पाँच जगत के वर्गीकरण' के आधार पर प्रोटिस्टा किंगडम के अंतर्गत स्वपोषी (प्रकाश संश्लेषी) एवं परपोषी दोनों प्रकार की पोषण विधियाँ पाई जाती हैं। अतः प्रश्न का विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 8:
Which of the following elements forms maximum number of compounds?
निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन-सा तत्त्व, अधिकतम संख्या में यौगिक बनाता है?
हाइड्रोजन Hydrogen
क्लोरीन Chlorine
कार्बन Carbon
ऑक्सीजन Oxygen
व्याख्या: कार्बन (C) अधिकतम संख्या में यौगिक बनाने वाला तत्त्व हैं. जिसके निम्नलिखित कारण हैं-
• श्रृंखलन (Catenation): कार्बन में कार्बन के ही अन्य परमाणुओं के साथ आबंध (Single, Double, Triple Bonds) बनाने की अद्वितीय क्षमता होती है। इस गुण को श्रृंखलन कहते हैं।
• संयोजकताः कार्बन की संयोजकता 4 होती है, जिसके फलस्वरूप यह कार्बन के अन्य परमाणुओं, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन आदि परमाणुओं के साथ आबंध बनाकर विभिन्न प्रकार के यौगिकों का निर्माण करता है।
• समावयवताः कार्बन के यौगिक बड़ी संख्या में समावयवी यौगिकों की रचना करते हैं।
Question 9:
Which of the following happens during collision of two objects?
दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?
टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of collision.
टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of collision.
व्याख्याः टक्कर की प्रत्येक स्थिति में रेखीय संवेग हमेशा संरक्षित होता है।
Question 10:
What name have scientists given to the matter which is made of every object in this universe?
इस ब्रह्मांड में मौजूद प्रत्येक वस्तु जो पदार्थ से निर्मित है, उसे वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया है?
क्रिस्टल Crystal
ठोस Solid
द्रव Liquid
द्रव्य Matter
ब्रह्मांड में मौजूद प्रत्येक वस्तु जिस पदार्थ से निर्मित है। उसे वैज्ञानिकों ने 'द्रव्य' (Matter) नाम दिया है। विदित है कि, वह वस्तु जो स्थान घेरती है, जिसमें द्रव्यमान होता है तथा जिसका अनुभव प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष हम अपनी इंद्रियों द्वारा कर सकते है, द्रव्य या पदार्थ कहलाता है। जैसे लोहा, कोयला, लकड़ी, कागज आदि।