Bihar Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

If South-East becomes North-West, East becomes West, etc., what will North-East become?

यदि दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम बन जाता है, पूर्व, पश्चिम बन जाता है, इत्यादि, तो उत्तर-पूर्व क्या बन जाएगा?

  • दक्षिण-पश्चिम South-West

  • उत्तर-पूर्व North-East

  • दक्षिण-पूर्व South-East

  • उत्तर-पश्चिम North-West

Question 2: Bihar Police Constable (23 June 2024) 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 3:

Which of the following alkali metals has the lowest melting point?

निम्नलिखित क्षार धातुओं में से किस का गलनांक न्यूनतम है? 

  • सीज़ियम Caesium

  • पोटेशियम Potassium

  • सोडियम Sodium

  • रूबीडियम Rubidium

Question 4:

When was the Namami Gange project started by Prime Minister Narendra Modi?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे परियोजना कब शुरू की गयी थी?

  • जून 2015 June 2015

  • जुलाई 2015 July 2015

  • जून 2014 June 2014

  • जुलाई 2014 July 2014

Question 5:

Products like food, clothing and services like entertainment are called _______ when purchased by their final consumers.

खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अंतिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर _______ कहा जाता है। 

  • उपभोग वस्तुएं Consumption goods

  • अंतिम वस्तुएं Final goods

  • पूंजीगत वस्तुएं Capital goods

  • मध्यमवर्गी वस्तुएं Intermediate goods

Question 6: Bihar Police Constable (23 June 2024) 4

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 7:

Which of the following is wrong regarding the unitary features of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषताओं के संबंध में इनमें से कौन सा गलत है ? 

  • प्रतिनिधित्व की असमानता Inequality of representation

  • सशक्त केंद्र Strong centre

  • संविधान की नम्यता न होना Lack of flexibility of the Constitution

  • अखिल भारतीय सेवाएं All India Services

Question 8:

When a swing goes from its rest position to a certain height, which one of the following happens?

जब कोई झूला अपनी विरामावस्था से किसी निश्चित ऊँचाई तक जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक होता है? 

  • स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ बढ़ती हैं। Both potential and kinetic energies increase.

  • स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ कम होती हैं। Both potential and kinetic energies decrease. 

  • इसकी गतिज ऊर्जा कम होती है जबकि स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है। Its kinetic energy decreases while potential energy increases.

  • इसकी स्थितिज ऊर्जा कम होती है जबकि गतिज ऊर्जा बढ़ती है । Its potential energy decreases while its kinetic energy increases.

Question 9:

When copper utensils are kept open in moist air for a long time, a light green substance gets deposited on them. Which of the following is this green substance?

कॉपर के बर्तनों को लम्बे समय तक नम वायु में खुला रखने पर उन पर एक हल्का हरा पदार्थ जमा हो जाता है। यह हरा पदार्थ निम्नलिखित में से कौन-सा होता है? 

  • इनमें से कोई नहीं । None of these.

  • कॉपर हाइड्रॉक्साइड Copper hydroxide

  • कॉपर कार्बोनेट Copper carbonate

  • (a) और (b) का मिश्रण Mixture of (a) and (b)

Question 10:

If the electric current flowing in a wire and the potential difference are each doubled, then the electric power will-

एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवांतर प्रत्येक को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति- 

  • प्रभावित नहीं होगी। It will not be affected.

  • चार गुनी बढ़ जाएगी। It will increase four times.

  • आधी हो जाएगी। It will become half.

  • दो गुनी बढ़ जाएगी। increase twofold

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.