Megasthenes was one of the earliest explorers to visit India. He belonged to which country?
मेगस्थनीज भारत आने वाले सबसे शुरुआती खोजकर्ताओं में से एक था। उसका संबंध किस देश से था?
मिस्र Egypt
यूनान Greece
स्पेन Spain
इटली Italy
Ans : (a) यूनानी राजदूत मेगस्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी सम्राट सेल्यूकस के राजदूत के रूप में भारत आया ।
Question 2:
Who was the court poet of Harshvardhan?
हर्षवर्धन के राजसभा कवि कौन थे?
बाणभट्ट Banabhatta
विल्हण Vihalan
चंद्रबरदाई Chandrabardai
जयदेव Jaydev
बाणभट्ट हर्षवर्धन की राजसभा के दरबारी कवि थे। ये संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान थे। इन्होंने 'हर्षचरित' एवं 'कादम्बरी' की रचना की थी । चन्द्रबरदाई, पृथ्वीराज चौहान के राजकवि थे। इन्होंने 'पृथ्वीराज रासो' की रचना की थी। जयदेव, लक्ष्मण सेन के दरबारी कवि थे। इन्होंने 'गीत गोविन्द' की रचना की थी।
Question 3:
The Sun Temple of Konark is popularly known as ________.
कोणार्क का सूर्य मंदिर ________ के लोकप्रिय नाम से जान जाता है।
श्वेत पैगोडा White Pagoda
कांस्य पैगोडा Bronze Pagoda
काला पैगोडा Black Pagoda
स्वर्णिम पैगोडा Golden Pagoda
Ans. (b) : कोणार्क का सूर्य मंदिर पूर्वी उड़ीसा के शहर पुरी के पास स्थित है। इसका निर्माण नरसिंह देव प्रथम द्वारा 13वीं शताब्दी में किया गया था, जो गंग वंश के प्रसिद्ध राजा थे ।
रथ के आकार का यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है। इसे वर्ष 1984 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था । इसे 'ब्लैक पैगोडा' के नाम से भी जाना जाता है ।
नोट- उड़ीसा में स्थित जगन्नाथ मंदिर को 'श्वेत पैगोडा' कहा जाता है। इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में गंग वंश के राजा अनंतवर्मन चोडगंग देव द्वारा किया गया था ।
Question 4:
Who started the practice of 'Sijda' in India?
भारत में 'सिजदा (Sijda)' प्रथा किसने शुरू की थी ?
रजिया सुल्तान Razia Sultan
गियास-उद्-दीन बलबन Ghiyas-ud-din Balban
कुतुबुद्दीन ऐबक Qutubuddin Aibak
इल्तुतमिश Iltutmish
सिजदा और पैबोस प्रथा गियासुद्दीन बलबन ने शुरू किया। सिजदा का अर्थ झुककर सुल्तान के चरणों में सलाम करना तथा पैबोस का अर्थ सुल्तान के पैरों को चूमना है। इन अमानवीय प्रथाओं को मुगल बादशाह अकबर ने समाप्त कर दिया।
Question 5:
According to ______, the East India Company did not allow the Indian rulers to have their own independent armed forces.
______ के अनुसार, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारतीय शासकों को अपनी स्वतंत्र सशस्त्र सेनाएं रखने की अनुमति नहीं दी गई थी ।
फूट डालो और राज करो की नीति Policy of Divide and Rule
सहायक संधि प्रणाली Subsidiary Treaty System
व्यपगत का सिद्धांत Doctrine of Lapse
सर्वोपरिसत्ता की नीति Policy of Paramountcy
'सहायक संधि प्रणाली' के अनुसार ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारतीय शासकों को अपनी स्वतंत्र सशस्त्र सेनाएं रखने की अनुमति नहीं दी गयी थी ।
Question 6:
When was the Asiatic Society formed in Calcutta (now Kolkata) by Sir William Jones?
सर विलियम जोन्स द्वारा कलकत्ता (अब कोलकाता) में एशियाटिक सोसायटी का गठन कब किया गया था?
1784
1788
1780
1782
एशियाटिक सोसाइटी ज्ञान और अनुसंधान का सबसे पुराना केन्द्र है। इसकी स्थापना 1784 में वारेन हेस्टिंग्स के समय सर विलियम जोंस ने कलकत्ता में की थी। 1984 से एशियाटिक सोसाइटी को भारत के संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में दर्जा प्रदान किया गया ।
Question 7:
Who led the Brahmo Samaj immediately after Raja Rammohan Roy?
राजा राममोहन राय के ठीक बाद ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया था ?
द्वारकानाथ टैगोर Dwarkanath Tagore
डॉ. आत्माराम Dr. Atmaram
देवेन्द्र नाथ टैगोर Devendranath Tagore
रवीन्द्र नाथ टैगोर Rabindranath Tagore
राजा राममोहन राय के ठीक बाद ब्रह्म समाज का नेतृत्व देवेन्द्र नाथ टैगोर ने किया था। 20 अगस्त, 1828 को राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना की। इसका उद्देश्य एकेश्वरवाद की उपासना, मूर्तिपूजा का विरोध, पुरोहितवाद का विरोध, अवतारवाद का खण्डन आदि करना था। 1840 में तत्वबोधिनी सभा की स्थापना देवेन्द्रनाथ टैगोर ने किया।
Question 8:
In which year did Mahatma Gandhi do Satyagraha against the Rowlatt Act?
महात्मा गांधी ने रॉलेट एक्ट (Rowlatt Act) के विरुद्ध सत्याग्रह किस वर्ष में किया था?
1919
1922
1920
1921
Ans. (c) : महात्मा गांधी जी द्वारा रॉलेट एक्ट सत्याग्रह 1919 के अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम को लागू करनें वाली ब्रिटिश सरकार के खिलाफ किया गया था।
Question 9:
The Quit India Movement was started in the _____ session of the All India Congress Committee.
भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के_____ अधिवेशन में किया गया था ।
लाहौर Lahore
कलकत्ता Calcutta
बॉम्बे Bombay
सूरत Surat
भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बॉम्बे अधिवेशन में किया गया था। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद हुआ था। जो महात्मा गाँधी के आह्वान पर 9 अगस्त 1942 पर समूचे देश में एक साथ आरम्भ हुआ।
Question 10:
Which of the following is wrong regarding the unitary features of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषताओं के संबंध में इनमें से कौन सा गलत है ?
प्रतिनिधित्व की असमानता Inequality of representation
सशक्त केंद्र Strong centre
संविधान की नम्यता न होना Lack of flexibility of the Constitution
अखिल भारतीय सेवाएं All India Services
संविधान की नम्यता न होना संबिधान की विशेषता नहीं है