Bihar Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
Which of the following alkali metals has the lowest melting point?
निम्नलिखित क्षार धातुओं में से किस का गलनांक न्यूनतम है?
Question 2:
What is the loss percentage if 96 bananas were bought at ₹ 42 per dozen and sold for ₹ 252?
हानि प्रतिशत क्या है यदि 96 केले ₹ 42 प्रति दर्जन की दर से खरीदे गए तथा ₹ 252 में बेच दिए गए?
Question 3:
"नदी" का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन सा नहीं है?
Question 4:
'नवरत्न' किस समास का उदाहरण है?
Question 5:
Karan has a brother Prem and two sisters Nisha and Nita. Karan's wife is Naaz and their daughter is Naksha. Naksha is married to Akbar and they have a son named Raja. How is Akbar's wife related to Nita?
करण का भाई प्रेम और दो बहन नीशा और नीता हैं। करण की पत्नी नाज है और उनकी बेटी नक्षा है। नक्षा ने अकबर के साथ विवाह किया और उनके एक बेटा है जिसका नाम राजा है। अकबर की पत्नी का नीता के साथ क्या संबंध है?
Question 6:
The variance of 10 observations is 4. If each observation is multiplied by 2, then the variance of the resulting observations is-
10 प्रेक्षणों का प्रसरण 4 है। यदि प्रत्येक प्रेक्षण को 2 से गुणा कर दिया जाए, तो परिणामी प्रेक्षणों का प्रसरण है-
Question 7:
The rigid non-living cover found outside the plasma membrane of fungi and plants is-
कवक व पौधों के जीवद्रव्य झिल्ली (Plasma Membrane) के बाहर पाया जाने वाला दृढ़ निर्जीव आवरण होता/होती है-
Question 8:
Where does glycolysis take place in living organisms?
ग्लाइकोलिसिस सजीवों में कहाँ संपन्न होता है ?
Question 9:
The Quit India Movement was started in the _____ session of the All India Congress Committee.
भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के_____ अधिवेशन में किया गया था ।
Question 10:
Which of the following is the study of vibrations inside the earth?
निम्न में से कौन सा पृथ्वी के भीतर के कंपनों का अध्ययन है?