Products like food, clothing and services like entertainment are called _______ when purchased by their final consumers.
खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अंतिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर _______ कहा जाता है।
पूंजीगत वस्तुएं Capital goods
मध्यमवर्गी वस्तुएं Intermediate goods
उपभोग वस्तुएं Consumption goods
अंतिम वस्तुएं Final goods
उपभोग वह आर्थिक क्रिया है जिसमें व्यक्तिगत तथा सामूहिक आवश्यकताओं की सन्तुष्टि के लिए वस्तुओं और सेवाओं की उपयोगिता का उपभोग किया जाता है। खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अन्तिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर वस्तुओं को उपभोग वस्तुएँ कहा जाता है। उपभोग वस्तुएँ, जिन्हें अन्तिम वस्तुओं के रूप में भी जाना जाता है।
Question 2:
सप्तर्षि में कौन-सी संधि है?
इनमें से कोई नहीं
विसर्ग संधि
स्वर संधि
व्यंजन संधि
सप्तर्षि में 'गुण स्वर संधि' है। इसका समुचित संधि- विच्छेद - सप्त + ऋषि होता है।
Question 3:
When copper utensils are kept open in moist air for a long time, a light green substance gets deposited on them. Which of the following is this green substance?
कॉपर के बर्तनों को लम्बे समय तक नम वायु में खुला रखने पर उन पर एक हल्का हरा पदार्थ जमा हो जाता है। यह हरा पदार्थ निम्नलिखित में से कौन-सा होता है?
इनमें से कोई नहीं । None of these.
कॉपर कार्बोनेट Copper carbonate
(a) और (b) का मिश्रण Mixture of (a) and (b)
कॉपर हाइड्रॉक्साइड Copper hydroxide
व्याख्या: जब कॉपर के बर्तन को लम्बे समय तक नम वायु में खुला रखा जाता है तो उस पर एक हल्की हरी परत जम जाती है। यह हरा पदार्थ कॉपर हाइड्रॉक्साइड Cu (OH)2 और कॉपर कार्बोनेट CuCO3 का मिश्रण होता है। अतः विकल्प (c) सही है।
Question 4:
Read the given passage and answer the questions that follow.
Migaloo is by far one of the world's most recognisable whales, because he is completely white. Thanks to genetic sampling of Migaloo's skin, scientists have identified that he's male, and his albino appearance is a result of a variation in the gene responsible for the colour of his skin. Simply by looking different, Migaloo has become an icon within Australia's east coast humpback whale population. Indeed, Migaloo has his own Twitter account with over 10,000 followers, and website where fans can lodge sightings and learn more about humpback whales.
He was first discovered in 1991 off Byron Bay, Australia, and has since played hide and seek for many years, with many not knowing where or when he'll show up next. He's even surprised Kiwi fans by showing up in New Zealand waters. With the last official sighting two years ago, the time has once again come for us to ask: where is Migaloo? Already this year there have been false sightings, such as a near all white whale spotted off New South Wales. To make things more confusing, regular- looking humpbacks can trick whale watchers when they flip upside down, due to their white bellies.
What is the theme of the passage?
The sighting of Migaloo
Whale hunting and its aftermath
The extinction of Migaloo
Protection of whales
• The theme of the passage is :The sighting of Migaloo.
• Let's discuss some information about Migaloo.
• Miagaloo is an adult pure white humpback whale alive till today.
• Humpback whale is a species of baleen whale.
Question 5:
Who is the author of the book 'Straight Drive'?
'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक कौन है ?
सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar
विश्वनाथन आनंद Vishwanathan Anand
कपिल देव Kapil Dev
प्रकाश पादुकोण Prakash Padukone
'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक सुनील गावस्कर है। इन्हें 1980 में भारत सरकार द्वारा खेल जगत के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तथा सुनील गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार भी प्राप्त हुआ ।
Question 6:
The Sun Temple of Konark is popularly known as ________.
कोणार्क का सूर्य मंदिर ________ के लोकप्रिय नाम से जान जाता है।
कांस्य पैगोडा Bronze Pagoda
काला पैगोडा Black Pagoda
स्वर्णिम पैगोडा Golden Pagoda
श्वेत पैगोडा White Pagoda
Ans. (b) : कोणार्क का सूर्य मंदिर पूर्वी उड़ीसा के शहर पुरी के पास स्थित है। इसका निर्माण नरसिंह देव प्रथम द्वारा 13वीं शताब्दी में किया गया था, जो गंग वंश के प्रसिद्ध राजा थे ।
रथ के आकार का यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है। इसे वर्ष 1984 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था । इसे 'ब्लैक पैगोडा' के नाम से भी जाना जाता है ।
नोट- उड़ीसा में स्थित जगन्नाथ मंदिर को 'श्वेत पैगोडा' कहा जाता है। इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में गंग वंश के राजा अनंतवर्मन चोडगंग देव द्वारा किया गया था ।
Question 7:
'राम हँसता है।' इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा प्रकार है?
अकर्मक क्रिया
अनेकार्थक क्रिया
पूर्वकालिक क्रिया
सकर्मक क्रिया
'राम हँसता है।' प्रयोग हुआ है। 'जिस वाक्य इस वाक्य में 'अकर्मक क्रिया' का में क्रिया का परिणाम स्वयं कर्त्ता पर पड़ता है कर्म पर नहीं, वह अकर्मक क्रिया का वाक्य कहलाता है।
जैसे - राम हँसता है।
सीता नाच रही है।
Question 8:
Where does glycolysis take place in living organisms?
ग्लाइकोलिसिस सजीवों में कहाँ संपन्न होता है ?
त्वचा Skin
केंद्रक Nucleus
कोशिका द्रव्य Cytoplasm
ऊतक Tissue
व्याख्या: ग्लाइकोलिसिस शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द ग्लाइकोस (अर्थात् शर्करा एवं लाइसिस) अर्थात् टूटना से हुआ है। ग्लाइकोलिसिस की प्रक्रिया गुस्ताव इंबेडेन, ओटो मेयर हॉफ तथा जे. पर्नास द्वारा दिया गया इसलिये इसे सामान्यतः 'ईएमपी पाथ' कहते हैं। ग्लाइकोलिसिस कोशिका द्रव्य में संपन्न होता है और यह सभी सजीवों में मिलता है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 9:
The Quit India Movement was started in the _____ session of the All India Congress Committee.
भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के_____ अधिवेशन में किया गया था ।
बॉम्बे Bombay
लाहौर Lahore
कलकत्ता Calcutta
सूरत Surat
भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बॉम्बे अधिवेशन में किया गया था। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद हुआ था। जो महात्मा गाँधी के आह्वान पर 9 अगस्त 1942 पर समूचे देश में एक साथ आरम्भ हुआ।
Question 10:
'नवरत्न' किस समास का उदाहरण है?
द्वंद समास
द्विगु समास
अव्ययीभाव समास
तत्पुरुष समास
'नवरत्न' द्विगु समास का उदाहरण है। जिस सामासिक शब्द में पहला पद संख्यावाचक विशेषण हो और अन्य सभी पद किसी समूह या किसी समाहार का बोध करवाते हों, उन्हें द्विगु समास कहा जाता है।