Bihar Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

If the electric current flowing in a wire and the potential difference are each doubled, then the electric power will-

एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवांतर प्रत्येक को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति- 

  • प्रभावित नहीं होगी। It will not be affected.

  • आधी हो जाएगी। It will become half.

  • दो गुनी बढ़ जाएगी। increase twofold

  • चार गुनी बढ़ जाएगी। It will increase four times.

Question 2:

Which of the following elements forms maximum number of compounds?

निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन-सा तत्त्व, अधिकतम संख्या में यौगिक बनाता है?

  • हाइड्रोजन Hydrogen

  • कार्बन Carbon

  • क्लोरीन Chlorine

  • ऑक्सीजन Oxygen

Question 3:

The rigid non-living cover found outside the plasma membrane of fungi and plants is-

कवक व पौधों के जीवद्रव्य झिल्ली (Plasma Membrane) के बाहर पाया जाने वाला दृढ़ निर्जीव आवरण होता/होती है- 

  • साइटोस्केलेटन Cytoskeleton

  • कोशिका भित्ति Cell wall

  • बाह्य झिल्ली Outer membrane

  • एन्डोप्लाज्मिक रेटीकुलम Endoplasmic reticulum

Question 4:

For a certain sample, the reading of both Kelvin thermometer and Fahrenheit thermometer is the same. What will be its corresponding reading in Celsius thermometer?

एक निश्चित प्रतिदर्श के लिये केल्विन तापमापी और फॉरेनहाइट तापमापी, दोनों का पाठ्यांक समान है। सेल्सियस तापमापी में उसका संगत पाठ्यांक क्या होगा ? 

  • 273 

  • 301 

  • 232 

  • 574 

Question 5:

Which of the following is called pacemaker in relation to human heart?

मानव हृदय के संबंध में निम्नलिखित में से किसे गतिप्रेरक (पेशमेकर) कहते हैं? 

  • शिरा - आलिंद नोड ( Sino-Atrial Node – SAN)

  • निलय (Ventricles) 

  • आलिंद (Atria) 

  • आलिंद - निलय नोड (Atrio ventricular Node)

Question 6:

Which of the following statements is incorrect?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ? 

  • समस्थानिकों में परमाणु संख्या समान लेकिन द्रव्यमान संख्या अलग-अलग होती है। Isotopes have the same atomic number but different mass numbers.

  • समस्थानिकों के नाभिकीय गुण भिन्न-भिन्न होते हैं Isotopes have different nuclear properties.

  • समस्थानिकों के भौतिक तथा रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं। Isotopes have different physical and chemical properties.

  • अलग-अलग परमाणु संख्या वाले तत्त्व जिनका द्रव्यमान समान होता है समभारिक कहलाते हैं। Elements with different atomic numbers but the same mass are called isobars.

Question 7:

When a swing goes from its rest position to a certain height, which one of the following happens?

जब कोई झूला अपनी विरामावस्था से किसी निश्चित ऊँचाई तक जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक होता है? 

  • स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ कम होती हैं। Both potential and kinetic energies decrease. 

  • स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ बढ़ती हैं। Both potential and kinetic energies increase.

  • इसकी स्थितिज ऊर्जा कम होती है जबकि गतिज ऊर्जा बढ़ती है । Its potential energy decreases while its kinetic energy increases.

  • इसकी गतिज ऊर्जा कम होती है जबकि स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है। Its kinetic energy decreases while potential energy increases.

Question 8:

Oxidation of a substance takes place if-

किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें- 

1. ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो। Oxygen has increased in it.

2. ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो । Oxygen has decreased.

3. हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो। Hydrogen has increased.

4. हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो। Hydrogen has decreased.

कूट: Code:

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • केवल 1 और 3 Only 1 and 3

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • केवल 1 Only 1

Question 9:

When copper utensils are kept open in moist air for a long time, a light green substance gets deposited on them. Which of the following is this green substance?

कॉपर के बर्तनों को लम्बे समय तक नम वायु में खुला रखने पर उन पर एक हल्का हरा पदार्थ जमा हो जाता है। यह हरा पदार्थ निम्नलिखित में से कौन-सा होता है? 

  • (a) और (b) का मिश्रण Mixture of (a) and (b)

  • इनमें से कोई नहीं । None of these.

  • कॉपर कार्बोनेट Copper carbonate

  • कॉपर हाइड्रॉक्साइड Copper hydroxide

Question 10:

Any object falling on the earth is attracted towards the earth. According to the third law of motion, the object also attracts the earth. But we cannot see the earth moving towards the object. This can be explained by which of the following?

पृथ्वी पर गिरती कोई वस्तु पृथ्वी की ओर आकर्षित होती है। गति के तीसरे नियम के अनुसार वस्तु भी पृथ्वी को आकर्षित करती है। परंतु हम पृथ्वी को वस्तु की ओर गति करते नहीं देख पाते। इस बात की व्याख्या निम्नलिखित में किससे की जा सकती है?

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • गति का तृतीय नियम Third law of motion

  • गति का प्रथम नियम First law of motion

  • गति का द्वितीय नियम Second law of motion

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch