An artificial satellite revolving around the earth does not fall down on the earth because the earth's attraction:
पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिये पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण-
उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है is non-existent at that distance
उसकी नियमित चाल के लिये आवश्यक गति प्रदान करता है provides the speed required for its regular motion
उसकी गति के लिये आवश्यक त्वरण प्रदान करता है provides the acceleration required for its motion
चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है is neutralised by the moon's attraction
व्याख्या: पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने वाले कृत्रिम उपग्रह (Artificial Satellite) को पृथ्वी का आकर्षण बल उसकी गति के लिये आवश्यक अभिकेंद्रीय त्वरण (Centripetal Acceleration) प्रदान करता है। इसी त्वरण के कारण कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता और पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करता है।
कृत्रिम उपग्रहों की गति के लिये गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) आवश्यक अभिकेंद्रीय बल प्रदान करता है।
• किसी वृत्ताकार पथ में केंद्र की ओर लगने वाले बल को 'अभिकेंद्रीय बल' (Centripetal Force) कहते हैं।
किसी कृत्रिम उपग्रह की कक्षीय चाल उसकी पृथ्वी तल से ऊँचाई पर निर्भर करती है, उसके द्रव्यमान पर नहीं ।
Question 2:
हाल ही मे किसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
Who has recently been appointed as the Director General of the National Investigation Agency (NIA)?
दलवीर सिंह | Dalveer Singh
सदानंद वसंत दाते | Sadanand Vasant Daate
कृष्णाकान्त मुखर्जी | Krishnakanta Mukherjee
विनायक सिंह | Vinayak Singh
महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के प्रमुख सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
सदानंद वसंत दाते महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर है।
सदानंद वसंत दाते को पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है
सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक के तौर पर कार्यकाल 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा ।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)
भारत में आतंकवाद गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है
स्थापना - 31 दिसंबर 2008 (राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008)
मुख्यालय - नई दिल्ली
नोडल विभाग - कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
Question 3:
When a swing goes from its rest position to a certain height, which one of the following happens?
जब कोई झूला अपनी विरामावस्था से किसी निश्चित ऊँचाई तक जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक होता है?
स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ कम होती हैं। Both potential and kinetic energies decrease.
इसकी स्थितिज ऊर्जा कम होती है जबकि गतिज ऊर्जा बढ़ती है । Its potential energy decreases while its kinetic energy increases.
इसकी गतिज ऊर्जा कम होती है जबकि स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है। Its kinetic energy decreases while potential energy increases.
स्थितिज और गतिज दोनों ऊर्जाएँ बढ़ती हैं। Both potential and kinetic energies increase.
व्याख्या: किसी वस्तु को गुरुत्व के विरुद्ध उठाने में किया गया कार्य उस वस्तु में स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है। अत: जब किसी झूले को निश्चित ऊँचाई तक उठाया जाता है तो उठाने में किया गया कार्य उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है तथा जब झूला ऊपर से नीचे आता है तो इसकी स्थितिज ऊर्जा में कमी आती है तथा यह कमी झूले की गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती जाती है।
• इसी प्रकार जब झूला नीचे से ऊपर जाता है तो इसकी गतिज ऊर्जा में कमी आती है और यह कमी स्थितिज ऊर्जा में बदलती जाती है। ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत के अनुसार झूले की गतिज ऊर्जा व स्थितिज ऊर्जा का योग सदैव समान रहेगा।
Question 4:
'राम हँसता है।' इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा प्रकार है?
अकर्मक क्रिया
सकर्मक क्रिया
अनेकार्थक क्रिया
पूर्वकालिक क्रिया
'राम हँसता है।' प्रयोग हुआ है। 'जिस वाक्य इस वाक्य में 'अकर्मक क्रिया' का में क्रिया का परिणाम स्वयं कर्त्ता पर पड़ता है कर्म पर नहीं, वह अकर्मक क्रिया का वाक्य कहलाता है।
जैसे - राम हँसता है।
सीता नाच रही है।
Question 5:
c
a
d
b
Question 6:
Which of the following is the study of vibrations inside the earth?
निम्न में से कौन सा पृथ्वी के भीतर के कंपनों का अध्ययन है?
मत्स्यविज्ञान Fisheries
भूकंप विज्ञान Seismology
हस्तलेख - विज्ञान Palmistry
चंद्रविज्ञान Lunar science
भूकम्प विज्ञान (Seismology ) के अन्तर्गत हम पृथ्वी के भीतर कंपन, विस्तार, पूर्वानुमान आदि का अध्ययन करते है। चन्द्र विज्ञान (Selinology) के अन्तर्गत हम चन्द्रमा की संरचना, गति व स्थिति का अध्ययन करते है। मत्स्यविज्ञान (Ichthyology),जन्तु विज्ञान की वह शाखा है, जो मछलियों के अध्ययन से संबंधित है, तथा लेखन प्रणालियों के भाषाई अध्ययन को हम हस्तलेखन विज्ञान ( Graphology) कहते है ।
Question 7:
Read the given passage and answer the questions that follow.
Migaloo is by far one of the world's most recognisable whales, because he is completely white. Thanks to genetic sampling of Migaloo's skin, scientists have identified that he's male, and his albino appearance is a result of a variation in the gene responsible for the colour of his skin. Simply by looking different, Migaloo has become an icon within Australia's east coast humpback whale population. Indeed, Migaloo has his own Twitter account with over 10,000 followers, and website where fans can lodge sightings and learn more about humpback whales.
He was first discovered in 1991 off Byron Bay, Australia, and has since played hide and seek for many years, with many not knowing where or when he'll show up next. He's even surprised Kiwi fans by showing up in New Zealand waters. With the last official sighting two years ago, the time has once again come for us to ask: where is Migaloo? Already this year there have been false sightings, such as a near all white whale spotted off New South Wales. To make things more confusing, regular- looking humpbacks can trick whale watchers when they flip upside down, due to their white bellies.
What is the theme of the passage?
Protection of whales
The sighting of Migaloo
Whale hunting and its aftermath
The extinction of Migaloo
• The theme of the passage is :The sighting of Migaloo.
• Let's discuss some information about Migaloo.
• Miagaloo is an adult pure white humpback whale alive till today.
• Humpback whale is a species of baleen whale.
Question 8:
When was the Asiatic Society formed in Calcutta (now Kolkata) by Sir William Jones?
सर विलियम जोन्स द्वारा कलकत्ता (अब कोलकाता) में एशियाटिक सोसायटी का गठन कब किया गया था?
1780
1788
1784
1782
एशियाटिक सोसाइटी ज्ञान और अनुसंधान का सबसे पुराना केन्द्र है। इसकी स्थापना 1784 में वारेन हेस्टिंग्स के समय सर विलियम जोंस ने कलकत्ता में की थी। 1984 से एशियाटिक सोसाइटी को भारत के संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में दर्जा प्रदान किया गया ।
Question 9:
Any object falling on the earth is attracted towards the earth. According to the third law of motion, the object also attracts the earth. But we cannot see the earth moving towards the object. This can be explained by which of the following?
पृथ्वी पर गिरती कोई वस्तु पृथ्वी की ओर आकर्षित होती है। गति के तीसरे नियम के अनुसार वस्तु भी पृथ्वी को आकर्षित करती है। परंतु हम पृथ्वी को वस्तु की ओर गति करते नहीं देख पाते। इस बात की व्याख्या निम्नलिखित में किससे की जा सकती है?
इनमें से कोई नहीं None of these
गति का प्रथम नियम First law of motion
गति का तृतीय नियम Third law of motion
गति का द्वितीय नियम Second law of motion
व्याख्या: गति के तीसरे नियम के अनुसार वस्तु भी पृथ्वी को आकर्षित करती है लेकिन गति के दूसरे नियम के अनुसार किसी दिये हुए बल के लिये त्वरण वस्तु के द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात् द्रव्यमान जितना अधिक होगा बल उतना अधिक लगेगा और पृथ्वी की अपेक्षा वस्तु का द्रव्यमान नगण्य है। इसलिये हम पृथ्वी को वस्तु की ओर गति करते नहीं देखते। अत: विकल्प (b) सही है।
Question 10:
Which of the following hormones are secreted by β cells found in the Langer Hans Islands?
लैंगर हैंस द्वीप में पाई जाने वाली β कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किस हार्मोन का स्राव करती हैं?