Which of the following happens during collision of two objects?
दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of collision.
टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of collision.
टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of collision.
टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of collision.
व्याख्याः टक्कर की प्रत्येक स्थिति में रेखीय संवेग हमेशा संरक्षित होता है।
Question 2:
According to ______, the East India Company did not allow the Indian rulers to have their own independent armed forces.
______ के अनुसार, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारतीय शासकों को अपनी स्वतंत्र सशस्त्र सेनाएं रखने की अनुमति नहीं दी गई थी ।
सहायक संधि प्रणाली Subsidiary Treaty System
व्यपगत का सिद्धांत Doctrine of Lapse
फूट डालो और राज करो की नीति Policy of Divide and Rule
सर्वोपरिसत्ता की नीति Policy of Paramountcy
'सहायक संधि प्रणाली' के अनुसार ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारतीय शासकों को अपनी स्वतंत्र सशस्त्र सेनाएं रखने की अनुमति नहीं दी गयी थी ।
Question 3:
Read the given passage and answer the questions that follow.
Migaloo is by far one of the world's most recognisable whales, because he is completely white. Thanks to genetic sampling of Migaloo's skin, scientists have identified that he's male, and his albino appearance is a result of a variation in the gene responsible for the colour of his skin. Simply by looking different, Migaloo has become an icon within Australia's east coast humpback whale population. Indeed, Migaloo has his own Twitter account with over 10,000 followers, and website where fans can lodge sightings and learn more about humpback whales.
He was first discovered in 1991 off Byron Bay, Australia, and has since played hide and seek for many years, with many not knowing where or when he'll show up next. He's even surprised Kiwi fans by showing up in New Zealand waters. With the last official sighting two years ago, the time has once again come for us to ask: where is Migaloo? Already this year there have been false sightings, such as a near all white whale spotted off New South Wales. To make things more confusing, regular- looking humpbacks can trick whale watchers when they flip upside down, due to their white bellies.
What is the theme of the passage?
Whale hunting and its aftermath
Protection of whales
The extinction of Migaloo
The sighting of Migaloo
• The theme of the passage is :The sighting of Migaloo.
• Let's discuss some information about Migaloo.
• Miagaloo is an adult pure white humpback whale alive till today.
• Humpback whale is a species of baleen whale.
Question 4:
Where does glycolysis take place in living organisms?
ग्लाइकोलिसिस सजीवों में कहाँ संपन्न होता है ?
ऊतक Tissue
त्वचा Skin
केंद्रक Nucleus
कोशिका द्रव्य Cytoplasm
व्याख्या: ग्लाइकोलिसिस शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द ग्लाइकोस (अर्थात् शर्करा एवं लाइसिस) अर्थात् टूटना से हुआ है। ग्लाइकोलिसिस की प्रक्रिया गुस्ताव इंबेडेन, ओटो मेयर हॉफ तथा जे. पर्नास द्वारा दिया गया इसलिये इसे सामान्यतः 'ईएमपी पाथ' कहते हैं। ग्लाइकोलिसिस कोशिका द्रव्य में संपन्न होता है और यह सभी सजीवों में मिलता है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 5:
Who is the author of the book 'Straight Drive'?
'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक कौन है ?
कपिल देव Kapil Dev
विश्वनाथन आनंद Vishwanathan Anand
सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar
प्रकाश पादुकोण Prakash Padukone
'स्ट्रेट ड्राइव' (Straight Drive) पुस्तक के लेखक सुनील गावस्कर है। इन्हें 1980 में भारत सरकार द्वारा खेल जगत के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तथा सुनील गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार भी प्राप्त हुआ ।
Question 6:
What changes will occur in a sample of carbon dioxide converted from solid to liquid and liquid to gas?
ठोस से द्रव तथा द्रव से गैस में रूपांतरित होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड के नमूने में क्या परिवर्तन होगा ?
द्रव्यमान में परिवर्तन Change in mass
घनत्व में परिवर्तन Change in density
भौतिक गुणों में कोई परिवर्तन नहीं No change in physical properties
संयोजन में परिवर्तन Change in composition
व्याख्या: जब किसी पदार्थ की भौतिक अवस्थाओं में परिवर्तन किया जाता है तो उस पदार्थ के भौतिक गुणों में परिवर्तन आता है, रासायनिक गुण अपरिवर्तित रहते हैं। सामान्यतः किसी पदार्थ का आयतन गैसीय अवस्था में सर्वाधिक तथा ठोस अवस्था में सबसे कम होता है। अतः ठोस अवस्था का घनत्व सर्वाधिक तथा गैसीय अवस्था में घनत्व सबसे कम होगा। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 7:
How much cash amount is given to the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award winner?
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता को कितने रूपये की नकद राशि दी जाती है ?
10 लाख 10 lakhs
25 लाख 25 lakhs
7 लाख 7 lakh
7.5 लाख 7.5 lakhs
Ans : (b) प्रश्नकाल के दौरान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता को 7.5 लाख रु. नकद राशि दी जाती थी।
विभिन्न राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के अन्तर्गत दी जाने वाली धनराशि –
पुरस्कार धनराशि (रु.)
राजीव गाँधी खेल रत्न 25 लाख रु.
(मेजर ध्यानचंन्द्र खेल रत्न)
* अर्जुन पुरस्कार 15 लाख रु.
* द्रोणाचार्य (नियमित) पुरस्कार 10 लाख रु.
* ध्यानचन्द्र पुरस्कार 10 लाख रु.
* द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) 15 लाख रु.
Question 8:
Which of the following hormones are secreted by β cells found in the Langer Hans Islands?
लैंगर हैंस द्वीप में पाई जाने वाली β कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किस हार्मोन का स्राव करती हैं?
ग्लूकागॉन Glucagon
एंड्रोजन Androgen
इंसुलिन Insulin
वृद्धि हार्मोन Growth hormone
Question 9:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. खसरा Measles
2. टी. बी. T.B.
3. गोनोरिया Gonorrhoea
4. टायफॉइड Typhoid
Which of the above is/are sexually transmitted diseases?
उपर्युक्त में से कौन-सा / से यौन संचारित रोग है/हैं?
केवल 1, 2 और 4 Only 1, 2 and 4
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
केवल 3 Only 3
व्याख्या : यौन संचारित रोग वे रोग हैं, जो सूक्ष्मजीवों (जीवाणु, कवक परजीवी, विषाणु) के कारण होते हैं और मुख्य रूप से संभोग (sex) के दौरान रक्त, वीर्य और योनि तरल पदार्थ द्वारा प्रेषित होते हैं। उदाहरण- क्लैमिडिया, गोनोरिया (सुजाक), हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एचआईवी तथा सिफलिस आदि।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 10:
Products like food, clothing and services like entertainment are called _______ when purchased by their final consumers.
खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अंतिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर _______ कहा जाता है।
उपभोग वस्तुएं Consumption goods
मध्यमवर्गी वस्तुएं Intermediate goods
पूंजीगत वस्तुएं Capital goods
अंतिम वस्तुएं Final goods
उपभोग वह आर्थिक क्रिया है जिसमें व्यक्तिगत तथा सामूहिक आवश्यकताओं की सन्तुष्टि के लिए वस्तुओं और सेवाओं की उपयोगिता का उपभोग किया जाता है। खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अन्तिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर वस्तुओं को उपभोग वस्तुएँ कहा जाता है। उपभोग वस्तुएँ, जिन्हें अन्तिम वस्तुओं के रूप में भी जाना जाता है।