Which of the following countries is a portless country?
निम्नलिखित में से कौन-सा देश बंदरगाह विहीन देश है?
बांग्लादेश Bangladesh
कजाकिस्तान Kazakhstan
अजरबैजान Azerbaijan
पाकिस्तान Pakistan
कजाकिस्तान देश बंदरगाह विहीन देश है
Question 2:
Indian Standard Time (IST) is........ahead of Greenwich Mean Time (GMT).
भारतीय मानक समय (IST) ग्रीनविच माध्य समय (GMT) से........आगे हैं।
5 घंटे, 30 मिनट 5 hours, 30 minutes
3 घंटे, 30 मिनट 3 hours, 30 minutes
5 घंटे, 10 मिनट 5 hours, 10 minutes
6 घंटे, 15 मिनट 6 hours, 15 minutes
Question 3:
Which of the following places is not matched with the pass situated there?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थान, वहां स्थित दर्रे के साथ सुमेलित नही है?
जेलेप ला - ज़ांस्कर Jelep La- Zanskar
खारदुंग ला - लद्दाख पर्वत श्रेणी Khardung La- Ladakh mountain range
बनिहाल- पीर पंजाल Banihal- Pir Panjal
जोजी ला - वृहद् हिमालय Zoji La- Greater Himalayas
Ans. (b) : बनिहाल दर्रा जम्मू कश्मीर में हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी में अवस्थित है।
⇒ जेलेप्ला दर्रा सिक्किम राज्य में अवस्थित है। इसके द्वारा सिक्किम व भूटान के मध्य आवागमन संभव हो पाता है ।
⇒ खारदुंगला - लद्दाख पर्वत श्रेणी में अवस्थित है।
⇒ जोजी ला दर्रा कश्मीर व लाख को जोड़ता है। यह जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग के समीप स्थित है। इससे श्रीनगर-लेह मार्ग गुजरता है
Question 4:
______ is used to make bidi.
बीड़ी बनाने के लिए ______ का उपयोग किया जाता है।
नारियल के पत्तों Coconut leaves
शाहबलूत के पत्तों Chestnut leaves
तेंदू के पत्तों Tendu leaves
इमली के पत्तों Tamarind leaves
बीड़ी बनाने के लिए तेंदू के पत्तों का उपयोग किया जाता है। भारत में तेंदू पत्तों के लिए बुंदेलखण्ड प्रसिद्ध है बुंदेलखण्ड में इसे हरा सोना कहते है । पत्तों को मोड़कर इसमें तम्बाकू भरकर बीड़ी बनाई जाती है।
Question 5:
The headquarters of East Central Railway is in _________.
पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय _________ में है।
हाजीपुर Hajipur
मालदा Malda
कोलकाता Kolkata
पटना Patna
रेलवे जोन मुख्यालय
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, बिहार
पूर्वी रेलवे कोलकाता
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, मध्य प्रदेश
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, छत्तीसगढ़
पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर, ओडिशा
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे में कुल 18 जोन और 70 डिवीजन हैं।
Question 6:
Products like food, clothing and services like entertainment are called _______ when purchased by their final consumers.
खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अंतिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर _______ कहा जाता है।
अंतिम वस्तुएं Final goods
मध्यमवर्गी वस्तुएं Intermediate goods
उपभोग वस्तुएं Consumption goods
पूंजीगत वस्तुएं Capital goods
उपभोग वह आर्थिक क्रिया है जिसमें व्यक्तिगत तथा सामूहिक आवश्यकताओं की सन्तुष्टि के लिए वस्तुओं और सेवाओं की उपयोगिता का उपभोग किया जाता है। खाद्य पदार्थ, वस्त्र जैसे उत्पाद एवं मनोरंजन जैसी सेवाओं को उनके अन्तिम उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने पर वस्तुओं को उपभोग वस्तुएँ कहा जाता है। उपभोग वस्तुएँ, जिन्हें अन्तिम वस्तुओं के रूप में भी जाना जाता है।
Question 7:
Choose the most appropriate option from the following-
निम्नलिखित में से सर्वाधिक उचित विकल्प चुनें-
Gross Domestic Product (GDP) is the total value of ______ during a given period of time-
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक निश्चित अवधि के दौरान ______ का कुल मूल्य है-
सभी वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन अथवा बिक्री Production or sale of all goods and services
एक देश के भीतर सभी मध्यवर्ती और तैयार दोनों तरह के माल और दी गई सेवाओं All both intermediate and finished goods and services rendered within a country
सभी मध्यवर्ती वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन अथवा बिक्री Production or sale of all intermediate goods and services
एक देश के भीतर सभी तैयार वस्तुओं और दी गई सेवाओं All finished goods and services rendered within a country
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक निश्चित अवधि के दौरान देश के भीतर सभी तैयार वस्तुओं और दी गई सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य है ।
Question 8:
Where is the headquarter of State Bank of India (SBI) located?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मुख्यालय कहां स्थित है?
कोलकाता Kolkata
नई दिल्ली New Delhi
चेन्नई Chennai
मुंबई Mumbai
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे पुराना वाणिज्यिक बैंक है। यह एक बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र का बैंकिंग और वित्तीय प्रदान करने वाला सांविधिक निकाय है। इसका मुख्यालय मुम्बई में है।
Question 9:
What is the full form of MUDRA?
MUDRA का पूर्ण रूप क्या है?
Medium Units Developed and Refinance Association
Micro Units Development and Refinance Agency
Medium Units Development Regulatory Association
Micro Units Developing and Regulatory Agency
Ans. (c) : प्रधानमंत्री मुद्रा (MUDRA) योजना में MUDRA का पूर्ण रूप Micro Units Development and Refinance Agency है ।
• मुद्रा योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में शुरू हुई। यह योजना भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत तीन तरह के लोन - शिशु लोन, (₹50,000 तक का) किशोर लोन (₹ 50 हजार से ₹5 लाख तक ) तथा तरुण लोन (₹ 5 लाख से ₹10 लाख तक ) प्रदान किया जाता है।
Question 10:
According to the 2011 census of languages, which is the second most spoken language in India?
भाषाओं की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
गुजराती Gujarati
तेलुगू Telugu
तमिल Tamil
बंगाली Bengali
भारत में हिन्दी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। 2001 में 41.03% लोगों ने हिन्दी को मातृभाषा बताया था जबकि 2011 में इसकी संख्या बढ़कर 43.63% हो गई है। इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः बंगाली एवं मराठी संविधान में 22 सूचीबद्ध भाषाओं में संस्कृत सबसे कम बोली जाने वाली भाषा है।