SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

In the following questions, choose the odd letter/letter pair from the given alternatives.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/ अक्षर युग्म को चुनिए।

  • शाक / Herb

  • फूल / Flower

  • झाड़ी / Bush

  • पेड़ / Tree

Question 2:

Preeti scored more marks than Rahul. Yamuna scored equal marks as Divya. Lokita scored less marks than Manju. Rahul scored more marks than Yamuna. Manju scored less marks than Divya. Who scored the least marks?

प्रीति ने राहुल से अधिक अंक प्राप्त किए। यमुना ने दिव्या के बराबर अंक प्राप्त किए। लोकिता ने मंजू से कम अंक प्राप्त किए। राहुल ने यमुना से अधिक अंक प्राप्त किए। मंजू ने दिव्या से कम अंक प्राप्त किए। सबसे कम अंक किसने प्राप्त किए ?

  • लोकिता / Lokita

  • राहुल / Rahul

  • मंजू / Manju

  • यमुना / Yamuna

Question 3: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 1

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 4:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

GARDEN : EBPECO :: FLOWER : ?

  • CJQYGT

  • EMPVDS

  • DMMXCS

  • SFXPKE

Question 5:

Select the number from the given options that will complete the following series.

दिये गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्न श्रृंखला को पूरा करेगी।

 2, 3, 10, 15, ?

  • 25

  • 26

  • 24

  • 30

Question 6:

Which of the following options represents the correct order of words?

निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।

1. कार्यान्वयन

2. संकल्पनात्मक प्रतिरूपण

3. अपेक्षा विश्लेषण

4. तार्किक प्रतिरूपण

5. भौतिक मॉडल

6. रूपरेखा परिष्करण

  • 3, 2, 5, 4, 6, 1

  • 3, 2, 1, 4, 6, 5

  • 3, 2, 4, 6, 5, 1

  • 1, 3, 2, 6, 5, 4

Question 7:

Anand is the son of Prema. Rajiv is the brother of Prema. Neha is the daughter of Rashmi. Neha is the sister of Rajiv. How is Anand related to Rashmi?

आनंद, प्रेमा का पुत्र है। राजीव, प्रेमा का भाई है। नेहा, रश्मि की पुत्री है। नेहा राजीव की बहन है। आनंद का रश्मि से संबंध बताइए?

  • पौत्री / Granddaughter

  • पुत्र / Son

  • दादा / Grandfather

  • पौत्र / Grandson

Question 8:

Statements: I. All cakes are pastries.

कथन : I. सभी केक पेस्ट्री होती हैं।

II. Some breads are cakes.

II. कुछ ब्रेड केक होती हैं।

Conclusions: I. No pastry is bread.

निष्कर्ष : I. कोई भी पेस्ट्री ब्रेड नहीं होती।

II. Some breads are pastries.

II. कुछ ब्रेड पेस्ट्री होती हैं।

  • Only conclusion I is correct. केवल निष्कर्ष I सही है।

  • Both conclusions I and II are correct. दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं।

  • Only conclusion II is correct. केवल निष्कर्ष II सही है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II is correct  ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II

Question 9:

By interchanging which two digits and which two signs will the given equation become balanced?

इनमें से कौन-सी दो अंकों और कौन से दो चिह्नों को एक-दूसरे प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा ?

18 × 7 ÷ 36 + 78 – 14 = 86

  • 1 और 4; × और ÷

  • 3 और 4; × और +

  • 4 और 3; ÷ और –

  • 6 और 4; – और +

Question 10: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 6Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 7

  • d

  • a

  • c

  • b

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable