In the following questions, choose the odd letter/letter pair from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/ अक्षर युग्म को चुनिए।
फूल / Flower
पेड़ / Tree
शाक / Herb
झाड़ी / Bush
फूल पौधे का एक भाग होता है, जबकि शाक, पेड़ तथा झाड़ी किसी के भाग न होकर स्वतंत्र आकार को अभिव्यक्त करते हैं। अतः विकल्प (b) अन्य से भिन्न है।
Question 2:
A can finish the work in 20 days and B can complete the same work in 25 days. They started working together, but B left the work after 5 days. How many extra days will A take to complete the remaining work?
A 20 दिनों में कार्य समाप्त कर सकता है तथा B इसी कार्य को 25 दिनों में पूरा कर सकता है । उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया, लेकिन B ने 5 दिनों के बाद कार्य छोड़ दिया । शेष कार्य पूरा करने में A को कितने अतिरिक्त दिन लगेंगे ?
8
11
21
16
Question 3:
a
b
d
c
दी गयी प्रश्न आकृति, उत्तर आकृति (d) में निहित है ।
Question 4:
Statements: I. All cakes are pastries.
कथन : I. सभी केक पेस्ट्री होती हैं।
II. Some breads are cakes.
II. कुछ ब्रेड केक होती हैं।
Conclusions: I. No pastry is bread.
निष्कर्ष : I. कोई भी पेस्ट्री ब्रेड नहीं होती।
II. Some breads are pastries.
II. कुछ ब्रेड पेस्ट्री होती हैं।
Both conclusions I and II are correct. दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं।
Only conclusion II is correct. केवल निष्कर्ष II सही है।
Neither conclusion I nor conclusion II is correct ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II
Only conclusion I is correct. केवल निष्कर्ष I सही है।
Question 5:
Direction :- Select the most appropriate option to substitute the underline/Bold segment in the given sentence. If there is no need to improve it, select 'no improvement required'.
The advanced nations face no population problem since they were already settling down to zero growth _______ in population.
degree
scale
rate
frequency
Rate means a measurement of the speed at which something happens or the number of times something happens. The given sentence states that the advanced nations face no population problem since they were already settling down to zero growth rate in the population.
Hence, 'rate' is the most appropriate answer.
Question 6:
Which state does the Brahmaputra river enter after taking a U-turn at Namcha Barwa?
नामचा बरवा में यू (U) - टर्न लेने पर ब्रह्मपुत्र नदी किस राज्य में प्रवेश करती है?
मिजोरम Mizoram
नागालैंड Nagaland
असम Assam
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश । ब्रह्मपुत्र (त्सांगपो नदी का जलग्रहण क्षेत्र चार देशों (तिब्बत, भूटान, भारत और बांग्लादेश) में पड़ता है।
Question 7:
The following sentence has been divided into parts, which contains an error. Select the part that contains the error from the given options.
The thing about anger is that it can either been a helpful emotion or a discouraging one.
is that it can either been
a helpful emotion or a discouraging one
The thing about anger
No error
'Modal verbs' are auxiliary verbs (also called helping verbs) like can, will, could, shall, must, would, might, and should. However, we generally use the first form of the verb(V1) after a modal verb.
Hence, 'it can be(V1) either' is the most appropriate answer.
Question 8:
Who was the first Sultan of the Delhi Sultanate to launch a military expedition in Southern India?
दक्षिणी भारत में सैन्य अभियान शुरू करने वाला दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था?
गयासुद्दीन बलबन Ghiyasuddin Balban
मुहम्मद तुगलक Muhammad Tughlaq
शम्सुद्दीन इल्तुतमिश Shamsuddin Iltutmish
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
खिलजी अलाउद्दीन (1296-1316):- वह दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था। अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित युद्ध: गुजरात विजय: ( 1299) कर्ण पराजित हुआ। रणथंभौर विजय: ( 1301 ) चौहान राजा हम्मीर देव ने नुसरत खान के नेतृत्व में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी को पराजित किया । चित्तौड़ विजय: (1303) अलाउद्दीन खिलजी ने राजा रतन सिंह को हराया।
Question 9:
Which of the following dances is based on the theme of Raasleela of Radha and Krishna?
निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य राधा और कृष्ण की रासलीला विषय वस्तु पर आधारित है?
मोहिनीअट्टम Mohiniyattam
कथक Kathak
सत्रीया नृत्य Sattriya Nritya
मणिपुरी नृत्य Manipuri Nritya
मणिपुरी नृत्य। भारत के शास्त्रीय नृत्य: भरतनाट्यम (तमिलनाडु), मणिपुरी (मणिपुर), कथक (उत्तर भारत), ओडिसी (उड़ीसा), कथकली (केरल), मोहिनीअट्टम (केरल), कुचिपुड़ी (आंध्र प्रदेश), सत्रीया (असम) ।
Question 10:
Who among the following gave the famous 'Do or Die' slogan during the Quit India Movement?
निम्नलिखित में से किसने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध 'करो या मरो' का नारा दिया था?
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
अबुल कलाम आजाद Abul Kalam Azad
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
महात्मा गांधी। प्रसिद्ध भारतीय नेताओं के अन्य नारे: जवाहरलाल नेहरू ('आराम हराम है'), भगत सिंह ('इंकलाब जिंदाबाद'), लाल बहादुर शास्त्री ('जय जवान, जय किसान'), सुभाष चंद्र बोस (' तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा), बाल गंगाधर तिलक (स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा), लाला लाजपत राय (साइमन कमीशन वापस जाओ ) ।