SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following options represents the correct order of words?

निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।

1. कार्यान्वयन

2. संकल्पनात्मक प्रतिरूपण

3. अपेक्षा विश्लेषण

4. तार्किक प्रतिरूपण

5. भौतिक मॉडल

6. रूपरेखा परिष्करण

  • 1, 3, 2, 6, 5, 4

  • 3, 2, 1, 4, 6, 5

  • 3, 2, 4, 6, 5, 1

  • 3, 2, 5, 4, 6, 1

Question 2:

Anand is the son of Prema. Rajiv is the brother of Prema. Neha is the daughter of Rashmi. Neha is the sister of Rajiv. How is Anand related to Rashmi?

आनंद, प्रेमा का पुत्र है। राजीव, प्रेमा का भाई है। नेहा, रश्मि की पुत्री है। नेहा राजीव की बहन है। आनंद का रश्मि से संबंध बताइए?

  • दादा / Grandfather

  • पुत्र / Son

  • पौत्र / Grandson

  • पौत्री / Granddaughter

Question 3:

Statements: I. All cakes are pastries.

कथन : I. सभी केक पेस्ट्री होती हैं।

II. Some breads are cakes.

II. कुछ ब्रेड केक होती हैं।

Conclusions: I. No pastry is bread.

निष्कर्ष : I. कोई भी पेस्ट्री ब्रेड नहीं होती।

II. Some breads are pastries.

II. कुछ ब्रेड पेस्ट्री होती हैं।

  • Neither conclusion I nor conclusion II is correct  ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II

  • Only conclusion I is correct. केवल निष्कर्ष I सही है।

  • Only conclusion II is correct. केवल निष्कर्ष II सही है।

  • Both conclusions I and II are correct. दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं।

Question 4:

By interchanging which two digits and which two signs will the given equation become balanced?

इनमें से कौन-सी दो अंकों और कौन से दो चिह्नों को एक-दूसरे प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा ?

18 × 7 ÷ 36 + 78 – 14 = 86

  • 6 और 4; – और +

  • 3 और 4; × और +

  • 4 और 3; ÷ और –

  • 1 और 4; × और ÷

Question 5: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 3Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 4

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 6:

Select the option in which the words are related in the same way as the given pair of words.

उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्द उसी तरह से संबंधित हैं जो संबंध दिए गए शब्दों के युग्म का है।

food : cook / भोजन : रसोइया

  • किसान : खेत / farmer : fields

  • हॉस्पिटल : डॉक्टर / hospital : doctors

  • चित्रकार : चित्र / painter : paintings

  • फिल्म : निर्माता / film : makers

Question 7:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा

oopqop_qoo_qo_oqo_pq

  • popo

  • opop

  • oppo

  • poop

Question 8: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 7

  • 4

  • 16

  • 32

  • 2

Question 9:

Statements: / कथन :

All chillies are garlic. Some garlic are onions. All onions are potatoes. No potato is ginger.

सभी मिर्चें लहसुन हैं। कुछ लहसुन प्याज़ हैं। सभी प्याज़ आलू हैं। कोई भी आलू अदरक नहीं है।

Conclusions: I. Some chillies are potatoes.

निष्कर्ष : I. कुछ मिर्चें आलू हैं।

II. No onion is ginger.

II. कोई भी प्याज़ अदरक नहीं है।

  • Neither conclusion I nor II follows. निष्कर्ष I या II में से कोई नहीं निकलता।

  • Both conclusions I and II follow. निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

  • Only conclusion II follows. केवल निष्कर्ष II निकलता है।

  • Only conclusion I follows. केवल निष्कर्ष I निकलता है।

Question 10:

If '–' stands for 'R', '+' stands for 'A', '÷' stands for 'B' and '×' stands for 'C', then what is the value of the given equation? (BODMAS rule not applicable)

यदि '–', 'R' के लिए है, '+', 'A' के लिए है, '÷', 'B' के लिए है एवं '×', 'C' के लिए है, तो दत्त समीकरण का मूल्य क्या है ? (BODMAS नियम लागू नहीं)

25 A 37 C 2 B 4 R 1 = ?

  • 32

  • 27

  • 35

  • 30

Scroll to Top
Olympic Mein 128 Saal Baad Cricket Ko Joda Gaya Hai. Mahatma Jyotiba Phule Ka Janam. AIIMS Mein BSc Nursing Ka Mouka . Quant Analysis SBI Clerk Mains 1st Shift 10 April 2025. GA Analysis SBI Clerk Mains 1st Shift 10 April 2025.