SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

Which two signs should be interchanged in the following equation to make it correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदलना होगा?

+ और –

  • 13 – 14 × 3 + 7 = 48

  • 9 + 16 – 11 × 2 = 3

  • 11 × 3 + 5 – 2 = 36

  • 16 × 4 + 11 – 10 = 65

Question 2: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 1

  • $

  • #

  • %

  • @

Question 3:

By interchanging which two signs the equation will be satisfied.

किन दो चिन्हों को आपस में बदलने पर समीकरण संतुष्ट होगा।

13 – 9 × 2 ÷ 3 + 16 = 3

  • – और ×

  • × और –

  • – और +

  • – और ÷

Question 4: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 4

  • BAF

  • A

  • CG

  • CDG

Question 5:

If the day before yesterday was Sunday, then which day will be the third day from tomorrow?

यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था, तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरे दिन कौन-सा दिन होगा ?

  • सोमवार / Monday

  • शनिवार / Saturday

  • रविवार / Sunday

  • बुधवार / Wednesday

Question 6:

In the following questions, choose the related word from the given options.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए।

Thermometer : Temperature :: Opisometer : ?

थर्मामीटर : तापमान : : ओपिसोमीटर : ?

  • रेखाएं / Lines

  • औषध / Medicine

  • ऊंचाई / Height

  • द्रव्य / Liquid

Question 7: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 6

  • a

  • d

  • b

  • c

Question 8:

Seven friends - Pranavi, Vinita, Roopa, Soumya, Bhavana, Urmila and Arohi are sitting in a circular position facing the centre. Arohi is second to the left of Soumya and is the neighbour of Bhavana and Urmila. Soumya is not the neighbour of Roopa or Bhavana. Pranavi is the neighbour of Vinita and Roopa. Based on the given information, which of the following statements is correct?

सात सहेलियां - प्रणवी, विनीता, रूपा, सौम्या, भावना, उर्मिला और आरोही, वृत्ताकार स्थिति में केंद्र की ओर मुख करके बैठी हैं। आरोही, सौम्या के बाईं ओर दूसरे स्थान पर है तथा भावना और उर्मिला की पड़ोसी है। सौम्या, रूपा या भावना की पड़ोसी नहीं है। प्रणवी, विनीता और रूपा की पड़ोसी है। दी गई जानकारी के आधार पर, निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

  • Soumya is sitting between Urmila and Arohi सौम्या, उर्मिला और आरोही के बीच में बैठी है ।

  • Arohi is sitting between Roopa and Pranavi आरोही, रूपा और प्रणवी के बीच में बैठी है

  • Roopa is sitting between Bhavana and Pranavi रूपा, भावना और प्रणवी के बीच में बैठी है ।

  • Vinita is sitting between Bhavana and Pranavi  विनीता, भावना और प्रणवी के बीच में बैठी है ।

Question 9:

Which two numbers need to be interchanged and which two signs need to be interchanged in order to balance the given equation? (Digits of number can be changed)

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए, किन दो अंकों को एक-दूसरे से और किन दो चिन्हों को एक-दूसरे से बदलने की ज़रूरत है? ( संख्या के अंक भी बदले जा सकते हैं )

75 – 13 + 19 × 8 ÷ 5 = 93

  • 8 और 3; × और ÷

  • 5 और 8; – और ÷

  • 7 और 9; + और ×

  • 3 और 5; – और ×

Question 10:

Roy walks 2 km east, then turns north-west and walks 3 km. Then he turns south and walks 5 km. He then turns west and walks 2 km. Finally he turns north and walks 6 km. In which direction is he from the starting point?

रॉय 2 किमी. पूर्व की ओर चलता है, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर घूमता है और 3 किमी. चलता है। फिर वह दक्षिण की ओर घूमता है और 5 किमी. चलता है। वह फिर पश्चिम की ओर घूमता है और 2 किमी. चलता है। अंततः वह उत्तर की ओर घूमता है और 6 किमी. चलता है। वह आरंभिक स्थल से किस दिशा में है ?

  • दक्षिण-पूर्व / South-east

  • उत्तर-पश्चिम / North-west

  • उत्तर-पूर्व / North-east

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit