SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
A person who is unduly anxious about his/her health
Question 3:
There is a period of approximately ______days between two successive new moons.
दो क्रमागत अमावस्या के बीच लगभग ______दिनों की अवधि होती है।
Question 4:
If '–' stands for 'R', '+' stands for 'A', '÷' stands for 'B' and '×' stands for 'C', then what is the value of the given equation? (BODMAS rule not applicable)
यदि '–', 'R' के लिए है, '+', 'A' के लिए है, '÷', 'B' के लिए है एवं '×', 'C' के लिए है, तो दत्त समीकरण का मूल्य क्या है ? (BODMAS नियम लागू नहीं)
25 A 37 C 2 B 4 R 1 = ?
Question 5:
Which of the following Articles of the Indian Constitution contains the idea that 'No child below the age of fourteen years shall be employed in any factory, mine or to do any other hazardous work?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह विचार है कि 'चौदह वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को किसी भी कारखाने, खान या अन्य कोई खतरनाक काम करने के लिए नहीं लगाया जाना चाहिए?
Question 6:
Statements: / कथन :
All chillies are garlic. Some garlic are onions. All onions are potatoes. No potato is ginger.
सभी मिर्चें लहसुन हैं। कुछ लहसुन प्याज़ हैं। सभी प्याज़ आलू हैं। कोई भी आलू अदरक नहीं है।
Conclusions: I. Some chillies are potatoes.
निष्कर्ष : I. कुछ मिर्चें आलू हैं।
II. No onion is ginger.
II. कोई भी प्याज़ अदरक नहीं है।
Question 7:
The speed of a boat in still water is 16 km / h. The time taken by the boat to cover 18 km upstream is equal to the time taken by the boat to travel 30 km downstream. Find the speed of the stream (km/h)
शांत जल में एक नाव की चाल 16 km / h है। नाव द्वारा धारा की विपरीत दिशा में की 18 किमी दूरी तय करने में लिया गया समय धारा की दिशा में 30 किमी की यात्रा करने में लिए गए समय के बराबर है । धारा की चाल ज्ञात कीजिए km/h)
Question 8:
Select the number pair in which the two numbers are related in the same way as are the two numbers of the number pair given below.
उस उस संख्या युग्म का चयन कीजिए जिसमें दोनों संख्याएं आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार नीचे दिए गए संख्या युग्म की दोनों संख्याएं आपस में संबंधित हैं।
7 : 32
Question 9:
Roy walks 2 km east, then turns north-west and walks 3 km. Then he turns south and walks 5 km. He then turns west and walks 2 km. Finally he turns north and walks 6 km. In which direction is he from the starting point?
रॉय 2 किमी. पूर्व की ओर चलता है, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर घूमता है और 3 किमी. चलता है। फिर वह दक्षिण की ओर घूमता है और 5 किमी. चलता है। वह फिर पश्चिम की ओर घूमता है और 2 किमी. चलता है। अंततः वह उत्तर की ओर घूमता है और 6 किमी. चलता है। वह आरंभिक स्थल से किस दिशा में है ?
Question 10:
Who among the following founded the Asiatic Society in Calcutta in 1784?
निम्नलिखित में से किसने 1784 में कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की?