SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary

निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए

1. Station

2. Stable

3. Static

4. Stand

5. Standard

  • 2,4,3,5,1

  • 4,2,3,5,1

  • 2,3,5,4,1

  • 2,4,5,3,1

Question 2: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 2

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 3:

Seven people, A, B, C, D, E, F and G, are sitting in a straight row, facing north (not necessarily in the same order). Only 1 person sits to the left of D. Ais an immediate neighbour of D. Only 2 people sit between F and D. Only 3 people sit between C and G. B is not an immediate neighbour of G. Only 2 people sit between E and A.

Who sits to the immediate left of F?

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुख करके एक सीधी पक्ति में बैठे हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हों) । D के बाईं ओर केवल 1 व्यक्ति बैठा है। A, D के ठीक बगल में बैठा है। F और D के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं। C और G के बीच में केवल 3 व्यक्ति बैठे हैं। B, G के ठीक बगल में नहीं बैठा है। E और A के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं।

F के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

  • G

  • A

  • E

  • C

Question 4:

Which two signs should be interchanged to balance the given equation?

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए ?

588 ÷ 28 × 32 + 72 – 160 = 760

  • ÷ और ÷

  • + और ×

  • – और +

  • ÷ और –

Question 5:

In a certain code language, "UPDATE" is written as "FRWCRY" and "GREATS" is written as "GTIQRY". How will "BLENDY" be written in that code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, "UPDATE" को "FRWCRY" लिखा जाता है तथा "GREATS" को "GTIQRY" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "BLENDY" को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

  • DMGWBL

  • ZJCPFA

  • CJZAFP

  • GNDWBL

Question 6:

हाल ही में किस भारतीय फुटबॉलर ने संन्यास लेने की घोषणा की है?

Recently, which Indian footballer has announced his retirement? 

  • गुरप्रीत सिंह संधु Gurpreet Singh Sandhu

  • वाईचुंग भूटिया Waichung Bhutia

  • सुनील छेत्री Sunil Chhetri

  • अनिरुद्ध थापा Anirudh Thapa

Question 7:

Identify the component found only in eukaryotic cell.

केवल यूकेरियोटिक कोशिका में पाए जाने वाले घटक की पहचान करें। 

  • राइबोसोम Ribosome

  • केन्द्रक झिल्ली Nuclear membrane

  • कोशिका द्रव्य Cytoplasm

     

  • प्लाज्मा झिल्ली Plasma membrane

Question 8:

Which of the following dances is based on the theme of Raasleela of Radha and Krishna?

निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य राधा और कृष्ण की रासलीला विषय वस्तु पर आधारित है?

  • मोहिनीअट्टम Mohiniyattam

  • मणिपुरी नृत्य Manipuri Nritya

  • कथक Kathak

  • सत्रीया नृत्य Sattriya Nritya

Question 9:

Ghatam is a ______.

घटम एक ______है। 

  • चमड़े और कटहल की लकड़ी से बना तबला Tabla made of leather and jackfruit wood

  • बड़े आकार वाला, संकीर्ण मुँह का मिटटी का बर्तन, जिसका उपयोग तबले के रूप में किया जाता है Large, narrow mouthed earthenware pot used as a tabla

  • लकड़ी और धातु से बना सुषिर यंत्र Wind instrument made of wood and metal

  • हाथ में लेकर बजाया जाने वाला ड्रम जो एक तम्बू जैसा दिखता है Hand drum resembling a tambourine

Question 10:

In the early Vedic period, a wealthy person was known as a _______.

प्रारंभिक वैदिक काल में धनवान व्यक्ति को _______के रूप में जाना जाता था। 

  • दुहित्री Duhitri

  • गवेष्णा Gaveshna

  • गोमत Gomat

  • रावी Ravi

Scroll to Top
Olympic Mein 128 Saal Baad Cricket Ko Joda Gaya Hai. Mahatma Jyotiba Phule Ka Janam. AIIMS Mein BSc Nursing Ka Mouka . Quant Analysis SBI Clerk Mains 1st Shift 10 April 2025. GA Analysis SBI Clerk Mains 1st Shift 10 April 2025.