SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

The detention of a person cannot exceed _________, unless an advisory board consisting of judges of a High Court submits a report of sufficient cause for extended detention.

किसी व्यक्ति की नजरबंदी _________से अधिक नहीं हो सकती है, जब तक कि किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से युक्त सलाहकार बोर्ड विस्तारित नजरबंदी के लिए पर्याप्त कारण की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है। 

  • एक माह One month

  • छह माह Six months

  • तीन माह Three months

  • दो माह Two months

Question 2: SSC CPO Tier 1 (23 June 2024) 1

  • 8

  • 16

  • 12

  • 9

Question 3:

A @ B means 'A is the husband of B'.

A & B means 'A is the mother of B'.

A # B means 'A is the daughter of B'.

A % B means 'A is the brother/sister of B'.

A@ B का अर्थ है 'A, B का पति है।

A & B का अर्थ है 'A, B' की माता है।

A # B का अर्थ है 'A, B की पुत्री है।

A % B का अर्थ है 'A, B का भाई / बहन है।

If R % Y & D @ G # M, then M's son-in-law is R's ____.

यदि R % Y & D @ G # M, तब M' का दामाद R ____का है।

  • पोता / Grandson

  • बहन का पुत्र / Sister's son

  • पुत्र / Son

  • भाई / Brother

Question 4:

Seven people, A, B, C, D, E, F and G, are sitting in a straight row, facing north (not necessarily in the same order). Only 1 person sits to the left of D. Ais an immediate neighbour of D. Only 2 people sit between F and D. Only 3 people sit between C and G. B is not an immediate neighbour of G. Only 2 people sit between E and A.

Who sits to the immediate left of F?

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुख करके एक सीधी पक्ति में बैठे हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हों) । D के बाईं ओर केवल 1 व्यक्ति बैठा है। A, D के ठीक बगल में बैठा है। F और D के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं। C और G के बीच में केवल 3 व्यक्ति बैठे हैं। B, G के ठीक बगल में नहीं बैठा है। E और A के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं।

F के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

  • G

  • E

  • C

  • A

Question 5:

The ratio of time taken by Anamika and Bani to complete a work is 1:3 respectively. So Anamika can complete the work in 40 days less than Bani. If they work together, in how many days will the work be completed?
अनामिका और बानी द्वारा एक कार्य को पूरा करने में लिए गए समय का अनुपात क्रमशः 1:3 है। अतः अनामिका उस काम को बानी से 40 दिन कम समय में पूरा कर पाती है। यदि वे एक साथ काम करती हैं, तो कितने दिनों में काम पूरा होगा ?

  • 25

  • 15

  • 10

  • 20

Question 6:

Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.

A song sung at a burial

  • Ballad

  • Sonnet

  • Dirge

  • Hymn

Question 7:

The profit earned by a company is to be divided among three friends who invested their money in the company in the ratio 6 : 9 : 11. If the share of the person who invested the highest amount is ₹2,310, then the amount (in ₹) received by the other two friends is?

एक कंपनी द्वारा अर्जित लाभ को कंपनी में अपने पैसे का निवेश करने वाले तीन दोस्तों के बीच 6 : 9 : 11 के अनुपात में विभाजित किया जाना है। यदि सबसे अधिक निवेश करने वाले व्यक्ति का हिस्सा ₹2,310 है, तो अन्य दो मित्रों द्वारा प्राप्त राशि (₹ में) है?

  • 3,150

  • 5,460

  • 1,260

  • 1,890

Question 8:

The Fundamental Rights in the Indian Constitution are inspired from the Bill of Rights of which of the following countries?

भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार निम्नलिखित में से किस देश के अधिकार-पत्र (Bill of Rights) से प्रेरित हैं ? 

  • यूएसएसआर (USSR)

  • यूएसए (USA) 

  • जापान Japan

  • ऑस्ट्रेलिया Australia

Question 9:

In the early Vedic period, a wealthy person was known as a _______.

प्रारंभिक वैदिक काल में धनवान व्यक्ति को _______के रूप में जाना जाता था। 

  • रावी Ravi

  • दुहित्री Duhitri

  • गवेष्णा Gaveshna

  • गोमत Gomat

Question 10:

Find the difference between its compound interest and simple interest when a sum of Rs.15,625 is invested at 4% per annum for 3 years.

जब Rs.15,625 की राशि 3 वर्षों के लिए 4% प्रति वर्ष की दर पर निवेशित हो, तो उसके चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर ज्ञात कीजिए ।

  • Rs.86

  • Rs.76

  • Rs.56

  • Rs.96

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.