SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

According to the 2011 census, which state in India had the lowest sex ratio?

2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सबसे कम था ?

  • बिहार Bihar

  • राजस्थान Rajasthan

  • पंजाब Punjab

  • हरियाणा Haryana

Question 2:

By interchanging which two digits and which two signs will the given equation become balanced?

इनमें से कौन-सी दो अंकों और कौन से दो चिह्नों को एक-दूसरे प्रतिस्थापित करने से दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा ?

18 × 7 ÷ 36 + 78 – 14 = 86

  • 3 और 4; × और +

  • 6 और 4; – और +

  • 1 और 4; × और ÷

  • 4 और 3; ÷ और –

Question 3:

The ratio of acid and water in the solutions of vessels A and B is 4 : 5 and 5 : 1 respectively. A new solution is obtained by mixing 5 litres and 4 litres of solution from A and B respectively. What is the ratio of acid and water in the new solution?

बर्तन A और B के घोल में अम्ल और पानी का अनुपात क्रमशः 4 : 5 और 5 : 1 है। A और B से क्रमशः 5 लीटर और 4 लीटर घोल मिलाकर एक नया घोल प्राप्त किया जाता है। नए घोल में अम्ल और पानी का अनुपात क्या है?

  • 50:31

  • 9:4

  • 15:8

  • 25:16

Question 4:

Robert's fields have sandy soil. Which crop can be grown ideally in his field?

रोबर्ट के खेतों में रेतीली मिट्टी है। उसके खेत में आदर्श रूप से कौन सी फसल उगाई जा सकती है ? 

  • बंधा गोभी Cabbage

  • गेहूँ Wheat

  • चना Chickpea

  • मकई Corn

Question 5:

Machines, equipment, materials and buildings are examples of which type of goods?

मशीनें, उपकरण, सामग्रियां और भवन किस प्रकार के वस्तुएँ के उदाहरण हैं?

  • मध्यवर्ती वस्तुएँ Intermediate goods

  • पूंजीगत वस्तुएँ Capital goods

  • सस्ती वस्तुएँ Inferior goods

  • उपभोक्ता वस्तुएँ Consumer goods

Question 6:

Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan (PMGKRA) was launched by which ministry of the Government of India in the year 2020?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोज़गार अभियान (PMGKRA) वर्ष 2020 में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था?

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय Ministry of Rural Development

  • माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises

  • बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय Ministry of Ports, Shipping and Waterways

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय Ministry of Social Justice and Empowerment

Question 7:

The length and breadth of a rectangle are increased by 8% and 5% respectively. By what percentage will the area of ​​the rectangle increase?

एक आयत की लंबाई और चौड़ाई में क्रमशः 8% और 5% की वृद्धि की जाती है । आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?

  • 12.4%

  • 13.4%

  • 15.4%

  • 16.4%

Question 8:

Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline.

Segregate

  • Correlate

  • Integrate

  • Implicate

  • Allude

Question 9: SSC CPO Tier 1 (23 June 2024) 3

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 10: SSC CPO Tier 1 (23 June 2024) 5

  • b

  • d

  • c

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.