SSC CPO Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

If '×' means '+', '÷' means '–', '+' means '÷' and '–' means 'x', then-

यदि '×' का अर्थ '+', '÷' का अर्थ '–', '+' का अर्थ '÷' तथा '–' का अर्थ 'x' हो, तो-

78 – 13 + 6 × 7 ÷ 23 = ?

  • 133

  • 121

  • 153

  • –13

Question 2: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 3:

Select the set from the options in which the numbers are related in the same way as the numbers of the following sets.

(Note: All operations must be performed on whole numbers, without splitting the numbers into their constituent digits. For example 13; operations like addition/subtraction/multiplying etc. on 13 can be performed only on 13. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं।

(नोट : संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, सभी संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13; इसमें 13 पर जोड़ने/ घटाने / गुणा करने आदि जैसी संक्रियाओं को 13 पर ही किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )

(2, 114, 19)

(12, 216, 6)

  • (11, 176,4)

  • (4, 128, 7)

  • (5, 20, 2)

  • (6, 144, 8)

Question 4:

In the following question a sequence is given and four options are given below it, choose the option that will complete the sequence.

निम्नलिखित प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है तथा उसके नीचे चार विकल्प दिये गए हैं, तो उस विकल्प को चुनो जो इस अनुक्रम को पूरा करेगा।

ACEZXYGIKTRP?

  • O

  • L

  • M

  • N

Question 5:

In a certain code 'MISCHIEF' is written as 'NKVGMOLN', then in which code will 'RELIEVED be written?

किसी कोड में 'MISCHIEF' को 'NKVGMOLN' लिखा जाता है, तो 'RELIEVED को किस कोड में लिखा जाएगा ?

  • SGOMJVED

  • SEOIVLD

  • SGOMJBLL

  • SFMJFWFE

Question 6:

Which two signs should be interchanged in the following equation to make it correct?

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदलना होगा?

+ और –

  • 16 × 4 + 11 – 10 = 65

  • 11 × 3 + 5 – 2 = 36

  • 13 – 14 × 3 + 7 = 48

  • 9 + 16 – 11 × 2 = 3

Question 7: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 6

  • @

  • %

  • $

  • #

Question 8:

By interchanging which two signs the equation will be satisfied.

किन दो चिन्हों को आपस में बदलने पर समीकरण संतुष्ट होगा।

13 – 9 × 2 ÷ 3 + 16 = 3

  • – और +

  • × और –

  • – और ×

  • – और ÷

Question 9: Ssc Cpo Tier 1 (23 June 2024) 9

  • BAF

  • A

  • CDG

  • CG

Question 10:

If the day before yesterday was Sunday, then which day will be the third day from tomorrow?

यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था, तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरे दिन कौन-सा दिन होगा ?

  • सोमवार / Monday

  • बुधवार / Wednesday

  • शनिवार / Saturday

  • रविवार / Sunday

Scroll to Top
Olympic Mein 128 Saal Baad Cricket Ko Joda Gaya Hai. Mahatma Jyotiba Phule Ka Janam. AIIMS Mein BSc Nursing Ka Mouka . Quant Analysis SBI Clerk Mains 1st Shift 10 April 2025. GA Analysis SBI Clerk Mains 1st Shift 10 April 2025.