SSC CGL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है

DOGMATIC : EQHOBVJD :: PRODUCTS : ?

  • RTQFXDVU

  • RTSEWDSQ

  • RTQEWDVU

  • RTQEWDWV

Question 2:

Select the figure that will come in place of the question mark (?).

उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आयेगी।

Ssc Cgl Tier 1 (16 June 2024) 2

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 3:

In a certain code language, PAGER is written as MIDOO. How will ANGEL be written in the same language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, PAGER को MIDOO लिखा जाता है। उसी भाषा में ANGEL को क्या लिखा जाएगा?

  • AVIDI

  • IKDOI

  • AOIDK

  • ILVDN

Question 4:

Note :- In the given code language vowel letter is changed to next (second) vowel letter and 3 is subtracted from consonant letter i.e. T.

Study the given pattern carefully and select the appropriate number that will come in place of question (?) in the third row.

नोट :- दिए गए कूट भाषा में स्वर अक्षर को अगले (दूसरे ) स्वर अक्षर में परिवर्तित किया गया है और व्यंजन अक्षर में से 3 को T घटाया गया है।

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और तीसरी पंक्ति में प्रश्न (?) के स्थान पर आनेवाली उचित संख्या का चयन कीजिए।

पंक्ति 1: 6, 3, 5, 30

पंक्ति 2 : 1, 4, 3, 4

पंक्ति3 : 9, 2, 4, ?

  • 24

  • 18

  • 72

  • 36

Question 5:

In the following question, select the missing number from the given series.

निम्नलिखित प्रश्न में, दी गई श्रृंखला से लुप्त संख्या को चुनिए ।

31, 93, 279, 837, ?, 7533

  • 2511

  • 2633

  • 2711

  • 2831

Question 6:

Select the correct sequence of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs in the given equation will balance the equation.

गणितीय चिन्हों के उस सही क्रम का चयन करें, जिन्हें दिए गए समीकरण में क्रमिक रूप से * चिन्हों के स्थान पर रखने पर समीकरण संतुलित हो जाएगा।

8 * 20 * 320 * 20 * 10 = 166

  • –, ÷, +, ×

  • +, ×, –, ÷

  • ÷, ×, +, –

  • ×, +, ÷, –

Question 7:

Select the answer figure that can be formed by folding the given sheet along the lines.

उस उत्तर आकृति का चयन करें, जो दी गई शीट को रेखाओं पर मोड़कर बनायी जा सकती है।

Ssc Cgl Tier 1 (16 June 2024) 7

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 8:

'A + B' means 'A is the wife of B'.

'A – B' means 'A is the daughter of B'.

'A × B' means 'A is the sister of B'.

'A ÷ B' means 'A is the brother of B'.

'A + B' का अर्थ है कि 'A, B की पत्नी है ' ।

'A – B' का अर्थ है कि 'A, B की बेटी है ' ।

'A × B' का अर्थ है कि 'A, B की बहन है'।

'A ÷ B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है ' ।

If P ÷ M × R – Z + Q, then how is P related to Q?

यदि P ÷ M × R – Z + Q है, तो P, Q से किस प्रकार से संबंधित है।

  • बेटा / Son

  • भाई / Brother

  • भतीजा / Nephew

  • दामाद / Son-in-law

Question 9:

Choose the number from the given options that can come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों मे से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी मे प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

74, 74, 72, 24, ?, 4

  • 21

  • 20

  • 15

  • 9

Question 10:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select the odd letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक भिन्न है। भिन्न अक्षर-समूह का चयन करें।

  • XJCQ

  • GDTW

  • SXHD

  • BKYP

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed