SSC CGL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Himmat is the husband of Kavita. Sharda is the daughter of Ravi whose wife is Ketaki. Kavita is the sister of Sharda. How is Ravi related to Himmat?

हिम्मत, कविता के पति हैं। शारदा, रवि की बेटी है जिसकी पत्नी केतकी है। कविता, शारदा की बहन है। रवि का हिम्मत से क्या संबंध है?

  • ससुर / Father-in-law

  • चाचा / Uncle

  • भाई / Brother

  • पिता / Father

Question 2:

Which of the following sequence of numbers will balance the equation given below?

निम्नलिखित में से संख्याओं का कौन-सा क्रम, नीचे दिए गए समीकरण को संतुलित करेगा?

36 × 5 – 18 ÷ 6 + 2 = 78

  • 36 × 2 – 18 ÷ 6 + 5

  • 5 × 6 – 36 ÷ 18 + 2

  • 18 × 5 – 36 ÷ 2 + 6

  • 5 × 2 – 18 ÷ 6 + 36

Question 3:

A paper is folded and cut as shown in the following figure. How will it look when opened?

एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखेगा ?

Ssc Cgl Tier 1 (16 June 2024) 2

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 4:

Choose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.

( Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. Example 13 - Operations like addition / subtraction / multiplication etc. can be performed on number 13. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed. )

उस समुच्चय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं।

( ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग- अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण 13 - संख्या 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है | )

(162, 9, 18), (231, 11, 21)

  • (314, 19, 16)

  • (296, 21, 14)

  • (336, 28, 12)

  • (270, 12, 23)

Question 5: Ssc Cgl Tier 1 (16 June 2024) 4

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 6:

In a certain code language '893' means 'Shahid likes cakes', '137' means 'cakes are delicious', and '274' means 'we are girls'. Which number in this language will mean 'delicious'?

किसी निश्चित कूट भाषा में '893' का अर्थ 'Shahid likes cakes' है, '137' का अर्थ 'cakes are delicious' है, और '274' का अर्थ 'we are girls' है। इसी भाषा में से किस संख्या का अर्थ 'delicious' होगा?

  • 7

  • 1

  • 9

  • 8

Question 7:

Select the combination of letters which when placed sequentially in the given letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई अक्षर - शृंखला में क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूरी हो जाएंगी।

ac _ b _ ac _ _ aa _ d _ a _ cd _ _

  • cbdcabada

  • dadbcbaba

  • acbdcdabc

  • bddbcdaba

Question 8:

Which two mathematical signs need to be interchanged to balance the following equation?

निम्न समीकरण को संतुलित करने के लिए कौन-से दो गणितीय चिन्हों को आपस में बदलना होगा ?

38 ÷ 19 × 11 – 357 + 17 = 226

  • + और ÷

  • × और +

  • × और –

  • – और ÷

Question 9:

Select the figure that will come in place of the question mark (?).

उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक के (?) चिन्ह स्थान पर आयेगी।

Ssc Cgl Tier 1 (16 June 2024) 8

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 10:

In the question below are given three statements and two conclusions I and II are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

दिए गए प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और उन कथनों के आधार पर दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों आपको निश्चय करना है कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों के अनुसार है।

Statements: / कथन:

I. कुछ दीवारें टूटी हैं। / Some walls are broken.

II. सभी खिड़कियाँ टूटी हैं। / All windows are broken.

III. कुछ दीवारें रंगी नहीं हैं। / Some walls are not painted.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. कुछ टूटी खिड़कियाँ हैं / Some broken are windows

II. सभी खिड़कियाँ रंगी हैं। / All windows are painted.

  • Only conclusion I follows from the statements.

    सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है ।

  • Only conclusion II follows from the statements.

    सिर्फ निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है।

  • Neither of the two conclusions I and II follows from the statements.

    दोनों निष्कर्ष I और II में से कोई भी कथनों के अनुसार नहीं है।

  • Both conclusions I and II follow from the statements.

    दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार है।

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed