SSC CGL Tier 1 (16 June 2024)
Question 1:
Which of the following rivers originates near Sihawa in Raipur district of Chhattisgarh and flows through Odisha and ultimately falls into the Bay of Bengal?
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिहावा के निकट से निकलती है और ओडिशा से बहते हुए अंततः बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
Question 2:
The total cost of 60 tables is Rs 30000. If the cost of each table is increased by 20% and the number of tables is reduced by 20%, then what will be the total cost (in Rs) of the tables?
60 मेजों का कुल मूल्य 30000 रु. है। यदि प्रत्येक मेज का मूल्य 20% से बढ़ा दिया जाए तथा मेजों की संख्या 20% से कम हो जाए, तो मेजों का कुल मूल्य (रु. में) क्या होगा ?
Question 3:
Question 4:
Select the most appropriate indirect form of the given sentence.
I said to my friend, "Please help me arrange these books on the shelf."
Question 5:
A and B can complete a piece of work in 27 days and 54 days respectively. They finished the work in 9 days with the help of C. In how many days will C alone complete 8/9 of the work?
A और B किसी कार्य को क्रमश: 27 दिन और 54 दिन में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने C की मदद से 9 दिनों में कार्य पूरा कर लिया। अकेले C इस कार्य का 8/9 भाग कितने दिनों में पूरा करेगा ?
Question 6:
Question 7:
A and B together borrowed a sum of Rs 51,750 at 7% compound interest per annum in such a way that to settle the loan, A repaid the same amount after three years as B repaid after 4 years from the date of borrowing. Calculate the amount borrowed by A (in Rs).
A और B ने मिलकर 7% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 51,750 रु. की राशि इस तरह से उधार ली कि ऋण का निपटान करने के लिए, A ने तीन वर्ष के बाद उतनी राशि चुकाई जितनी B ने उधार की तारीख से 4 वर्ष बाद चुकाई । A द्वारा उधार ली गई राशि (रु. में) की गणना कीजिए ।
Question 8:
Question 9:
Note :- In the given code language vowel letter is changed to next (second) vowel letter and 3 is subtracted from consonant letter i.e. T.
Study the given pattern carefully and select the appropriate number that will come in place of question (?) in the third row.
नोट :- दिए गए कूट भाषा में स्वर अक्षर को अगले (दूसरे ) स्वर अक्षर में परिवर्तित किया गया है और व्यंजन अक्षर में से 3 को T घटाया गया है।
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और तीसरी पंक्ति में प्रश्न (?) के स्थान पर आनेवाली उचित संख्या का चयन कीजिए।
पंक्ति 1: 6, 3, 5, 30
पंक्ति 2 : 1, 4, 3, 4
पंक्ति3 : 9, 2, 4, ?
Question 10:
Select the correct synonym of the given word.
Scintillating