SSC CGL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

In the question below are given three statements and two conclusions I and II are given based on those statements. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance from commonly known facts and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

दिए गए प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और उन कथनों के आधार पर दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों आपको निश्चय करना है कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष, दिए गए कथनों के अनुसार है।

Statements: / कथन:

I. कुछ दीवारें टूटी हैं। / Some walls are broken.

II. सभी खिड़कियाँ टूटी हैं। / All windows are broken.

III. कुछ दीवारें रंगी नहीं हैं। / Some walls are not painted.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. कुछ टूटी खिड़कियाँ हैं / Some broken are windows

II. सभी खिड़कियाँ रंगी हैं। / All windows are painted.

  • Only conclusion I follows from the statements.

    सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है ।

  • Both conclusions I and II follow from the statements.

    दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार है।

  • Only conclusion II follows from the statements.

    सिर्फ निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है।

  • Neither of the two conclusions I and II follows from the statements.

    दोनों निष्कर्ष I और II में से कोई भी कथनों के अनुसार नहीं है।

Question 2:

Select the option in which the figure given below is embedded. (Rotation is not allowed)

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें नीचे दी गई आकृति सन्निहित है | (घुमाने की अनुमति नहीं है)

SSC CGL Tier 1 (16 June 2024) 2

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 3:

Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C connected to the tank can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.

पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट मैं भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।

  • 1875

  • 1375

  • 2000

  • 1500

Question 4:

Bharatanatyam is traditionally performed to what type of music?

भरतनाट्यम् पारंपरिक रूप से किस प्रकार के संगीत के लिए किया जाता है?

  • लावणी / Lavani

  • हिंदुस्तानी / Hindustani

  • बाउल / Bowl

  • कर्नाटक / Karnataka

Question 5:

Who was the first nationalist to give the theory of drain of money from India to England?

भारत से इंग्लैंड को धन निकासी का सिद्धांत देने वाला पहला राष्ट्रवादी कौन था?

  • आर. सी. दत्त / R. C. Dutt

  • महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi

  • एस. एन. बनर्जी / S. N. Banerjee

  • दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji

Question 6:

Which of the following sequence of numbers will balance the equation given below?

निम्नलिखित में से संख्याओं का कौन-सा क्रम, नीचे दिए गए समीकरण को संतुलित करेगा?

36 × 5 – 18 ÷ 6 + 2 = 78

  • 36 × 2 – 18 ÷ 6 + 5

  • 5 × 2 – 18 ÷ 6 + 36

  • 18 × 5 – 36 ÷ 2 + 6

  • 5 × 6 – 36 ÷ 18 + 2

Question 7:

Select the option in which the figure given below is embedded. (Rotation is not allowed)

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें नीचे दी गई आकृति सन्निहित है | (घुमाने की अनुमति नहीं है)

SSC CGL Tier 1 (16 June 2024) 2

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 8:

In how much time will a sum of Rs 8000 become Rs 12167 at 15% annual interest rate compounded annually?

8000 रु. की धनराशि, वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 15% वार्षिक ब्याज दर पर कितने समय में 12167 रु. हो जाएगी ?

  • 5 वर्ष

  • 2 वर्ष

  • 4 वर्ष

  • 3 वर्ष

Question 9:

Select the option in which the figure given below is embedded. (Rotation is not allowed)

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें नीचे दी गई आकृति सन्निहित है | (घुमाने की अनुमति नहीं है)

SSC CGL Tier 1 (16 June 2024) 2

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 10:

Direction: Select the segment of the sentence that contains the grammatical error. If there is no error, mark 'No error' as your answer.

There would be a lot of children (A) / which would love to have a (B) / big playground in school. (C) / No error (D)

  • B

  • C

  • D

  • Α

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.