Question 1:
Question 2:
Question 3:
Question 4:
If a 10-digit number 54726x79y6 is divisible by 72, then for the least value of y, what will be the value of 5x – 3y?
यदि 10 अंकों की एक संख्या 54726x79y6, 72 से विभाज्य है, तो
y के न्यूनतम मान के लिए, 5x – 3y का मान क्या होगा ?
Question 5:
When 5054, 5906 and 7397 are divided by the largest number x, the remainder obtained in each case is the same. Find the sum of the digits of x.
जब 5054, 5906 और 7397 को बड़ी से बड़ी संख्या x से विभाजित किया जाता है, तो प्रत्येक स्थिति में प्राप्त शेषफल समान होता है। x के अंकों का योगफल ज्ञात करें।
Question 6:
The total cost of 60 tables is Rs 30000. If the cost of each table is increased by 20% and the number of tables is reduced by 20%, then what will be the total cost (in Rs) of the tables?
60 मेजों का कुल मूल्य 30000 रु. है। यदि प्रत्येक मेज का मूल्य 20% से बढ़ा दिया जाए तथा मेजों की संख्या 20% से कम हो जाए, तो मेजों का कुल मूल्य (रु. में) क्या होगा ?
Question 7:
In a class of 80 students, 60% are girls and the rest are boys. The average weight of the boys is 5% more than that of the girls. If the average weight of all the students is 51 kg, then find the average weight (in kg) of the boys.
80 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 60% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं। लड़कों का औसत वजन, लड़कियों की अपेक्षा 5% अधिक है। यदि सभी विद्यार्थियों का औसत वजन 51 किग्रा. है, तो लड़कों का औसत वजन (किग्रा. में) ज्ञात कीजिए ।
Question 8:
The ratio of incomes of A and B is 6 : 11. The ratio of their expenditure is 1 : 2. If A and B save Rs.9000 and Rs.11500 respectively, find the expenditure of B.
A और B की आय का अनुपात 6 : 11 है। उनके व्यय का अनुपात 1: 2 है। यदि A और B क्रमशः रु.9000 और रु.11500 की बचत करते हैं, तो B का व्यय ज्ञात करें।
Question 9:
Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C connected to the tank can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.
पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट मैं भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।
Question 10:
A boat can move at a speed of 19 km/h in still water. If the speed of the current is 3 km/h, then what is the total time (in hours) taken by the boat to travel 88 km downstream and 24 km upstream?
एक नाव स्थिर जल में 19 किमी / घंटा की चाल से चल सकती है। यदि धारा की चाल 3 किमी / घंटा है, तो नाव द्वारा 88 किमी. धारा की दिशा में और 24 किमी. धारा की विपरीत दिशा में जाने में कुल कितना समय ( घंटे में ) लगेगा ?