SSC CGL Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Bharatanatyam is traditionally performed to what type of music?

भरतनाट्यम् पारंपरिक रूप से किस प्रकार के संगीत के लिए किया जाता है?

  • लावणी / Lavani

  • बाउल / Bowl

  • कर्नाटक / Karnataka

  • हिंदुस्तानी / Hindustani

Question 2:

The stage of the embryo in which all body parts can be identified is called ___________.

भ्रूण की वह अवस्था जिसमें सभी शारीरिक भागों की पहचान हो सके ___________ कहलाता है।

  • डिंबोत्सर्जन / Ovulation

  • गर्भ / Womb

  • गर्भाशय / Uterus

  • युग्मनज / Zygote

Question 3:

Padma Shri awardee Guru Gangadhar Pradhan is a skilled dancer of which of the following dance styles?

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गुरु गंगाधर प्रधान निम्न में से किस नृत्य शैली के कुशल नर्तक हैं ?

  • कथकली / Kathakali

  • कथक / Kathak

  • मणिपुरी / Manipuri

  • ओडिसी / Odishi

Question 4:

Which term is used for the budget presented during the budget session before the general elections?

आम चुनाव से पहले बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत बजट के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

  • अनुपूरक बजट / Supplementary budget

  • पूर्ण बजट / full budget

  • अंतरिम बजट / Interim Budget

  • लेखानुदान बजट / Accounts payable Budget

Question 5:

Most of the Harappan seals are made of ____________.

हड़प्पा की अधिकांश मुहरें ____________ से बनी हैं।

  • पीतल / Brass

  • ईंटें / Bricks

  • ग्रेनाइट / Granite

  • सिलखड़ी / Alabaster

Question 6:

Who among the following rebelled against Sultan Balban of Delhi and declared himself the independent ruler of Bengal in 1279?

निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के सुल्तान बलबन के विरुद्ध विद्रोह किया और स्वयं को 1279 में बंगाल का स्वतंत्र शासक घोषित किया?

  • तुगरिल बेग / Tughril Beg

  • मुहम्मद खान / Muhammad Khan

  • बुगरा खान / Bughra Khan

  • नासिरुद्दीन महमूद / Nasiruddin Mahmood

Question 7:

Who among the following became a part of the Constituent Assembly from Madras constituency in 1946?

निम्नलिखित में से कौन 1946 में मद्रास निर्वाचन क्षेत्र से संविधान सभा का हिस्सा बना?

  • हंसा जीवराज मेहता / Hansa Jivraj Mehta

  • कमला चौधरी / Kamla Chaudhary

  • अम्मू स्वामीनाथन / Ammu Swaminathan

  • बेगम एजाज रसूल / Begum Ajaz Rasool

Question 8:

Which of the following rivers originates near Sihawa in Raipur district of Chhattisgarh and flows through Odisha and ultimately falls into the Bay of Bengal?

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिहावा के निकट से निकलती है और ओडिशा से बहते हुए अंततः बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

  • महानदी / Mahanadi

  • कावेरी / Kaveri

  • कृष्णा / Krishna

  • गोदावरी / Godavari

Question 9:

In 1987, an Action Research Program was started by NABARD with ________, based on which a pilot project was launched to link 500 Self Help Groups (SHGs) with banks.

1987 में, नाबार्ड (NABARD) द्वारा ________ के साथ एक एक्शन रिसर्च प्रोग्राम शुरू किया गया था, जिसके आधार पर 500 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को बैंकों से जोड़ने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था।

  • इरेडा / IREDA

  • पीएफआरडीए / PFRDA

  • मिराडा / MYRADA

  • एएमएफ़आई / AMFI

Question 10:

In which of the following types of mirrors there is lateral transformation of light?

निम्नलिखित में से किस प्रकार के दर्पण में प्रकाश का पार्श्व परिवर्तन होता है?

  • अवतल दर्पण / Concave mirror

  • उत्तल दर्पण / Convex mirror

  • समतल दर्पण / Plane mirror

  • आयताकार दर्पण / Rectangular mirror

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed