Rangarajan Committee is associated with _____________.
रंगराजन समिति _____________ से संबद्ध है।
गरीबी का आकलन / Poverty assessment
शैक्षिक सुधार / Educational reforms
चुनाव सुधार / Electoral reforms
पर्यावरण संरक्षण / Environmental protection
गरीबी का आकलन
रंगराजन समिति - देश में गरीबी को मापने की पद्धति की समीक्षा करने के लिए जून 2012 में योजना आयोग द्वारा गठित की गई थी, जिसने 30 जून 2014 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। सी रंगराजन समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार : शहरों में प्रतिदिन 47 रुपये से कम खर्च करने वाले व्यक्तियों को गरीब माना जाना चाहिए। गरीबी से संबंधित समिति: योजना आयोग विशेषज्ञ समूह (1962), वीएम दांडेकर और एन रथ समिति (1971), वाई.के. अलघ समिति (1979), लकड़ावाला समिति (1993), सुरेश तेंदुलकर समिति (2005)
Question 2:
According to the 2011 Census of India, which group of Union Territories of India has the highest literacy rate?
भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के किस समूह की साक्षरता दर सर्वाधिक है ?
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी / Andaman and Nicobar Islands and Puducherry
लक्षद्वीप और दमन और दीव / Lakshadweep and Daman and Diu
दमन और दीव और दिल्ली / Daman and Diu and Delhi
चंडीगढ़ और दमन और दीव / Chandigarh and Daman and Diu
लक्षद्वीप (91.85) और दमन और दीव (87.10%) ।
जनगणना 2011 (भारत की 15वीं और स्वतंत्र भारत की 7वीं जनगणना) के अनुसार : आयुक्त सी. चंद्रमौली । नारा- हमारी जनगणना, हमारा भविष्य। कुल जनसंख्या 1210.19 मिलियन (पुरुष - 623.7 मिलियन और महिलाएँ - 586.46 मिलियन)। लिंगानुपात - 943 महिलाएं / 1000 | बाल लिंगानुपात – 914 महिलाएं / 1000 |
Question 3:
Directions: Rewrite the sentence:
Did the cry scare the children?
Were the children scared by the cry?
Were the children scary and crying?
Was the cry scared the children?
Had the children scared by the cry?
The correct answer is option 3) i.e. Were the children scared by the cry?
• The given sentence is an Interrogative Active Voice.
• If any Interrogative Sentence starts from "do, does or did" then while preparing Passive Voice, we have to use "is/are/am/was and were" according to the number & person of the object.
• The given sentence is starting with 'did', when we convert it into passive voice we use 'were' here, as 'children' is the plural form of the object.
• Also, the base verbs are never used in passive voice sentences.
• We have to change the base verb in an active sentence into the past participle ie. third form verb in a passive sentence.
Here, the base verb 'scare' is changed into the past particle form 'scared'.
Hence, the correct sentence is "Were the children scared by the cry?"
Question 4:
English as the official language of India for higher education was included in the formulation of the resolution by ____________.
उच्च शिक्षा के लिए भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी को ____________ द्वारा संकल्प निर्माण में शामिल किया गया था।
लॉर्ड डलहौजी / Lord Dalhousie
वेलेस्ली / Wellesley
लॉर्ड मैकाले / Lord Macaulay
लॉर्ड हेस्टिंग्स / Lord hastings
लॉर्ड मैकाले - भारत में ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली के संस्थापक माने जाते हैं। वह स्वतंत्रता पूर्व भारत के प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष भी थे।
Question 5:
Select the correct mirror image of the given figure which will be formed when the mirror is placed at MN as shown below.
दी गई आकृति के उस सही दर्पण प्रतिबिंब को चुनिए, जो नीचे दर्शाए गए अनुसार दर्पण को MN पर रखने पर बनेगा।
d
c
b
a
यदि किसी दर्पण को दिखाए अनुसार रेखा MN पर रखा जाता है तो विकल्प (c) का चित्र प्रश्न चित्र का सही दर्पण प्रतिबिम्ब होगा ।
Question 6:
Who is known as the 'Wizard of Hockey'?
'हॉकी के जादूगर' के रूप में किसे जाना जाता है ?
धनराज पिल्ले / Dhanraj Pillai
बलबीर सिंह / Balbir Singh
मोहम्मद शाहिद / Mohammad Shahid
मेजर ध्यानचंद / Major Dhyanchand
मेजर ध्यानचंद ।
Question 7:
a
c
d
b
Question 8:
Which two mathematical signs need to be interchanged to balance the following equation?
निम्न समीकरण को संतुलित करने के लिए कौन-से दो गणितीय चिन्हों को आपस में बदलना होगा ?
38 ÷ 19 × 11 – 357 + 17 = 226
× और +
– और ÷
+ और ÷
× और –
Question 9:
Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select the odd letter-cluster.
चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक भिन्न है। भिन्न अक्षर-समूह का चयन करें।
BKYP
SXHD
GDTW
XJCQ
Question 10:
Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C connected to the tank can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.
पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट मैं भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।