RRB NTPC (23 June 2024)
Question 1:
Chainsoo is a famous dish of which state?
चैंसू (Chainsoo) किस राज्य का प्रसिद्ध व्यंजन है?
Question 2:
If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?
यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?
Question 3:
Which of the following options is an example of a volcanic mountain?
निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा ज्वालामुखी पर्वत का एक उदाहरण है?
Question 4:
________ is known as the "Saffron town" of Kashmir.
________ को कश्मीर के "सैफ्रॉन टाउन (“Saffron town") के रूप में जाना जाता है।
Question 5:
Rishabh starts walking towards west. After walking 70m he turns left and walks 35m straight. He again turns left and walks 30m, then again he turns left and covers a distance of 35m. How far is he from the starting point?
ऋषभ पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है। 70मी0 चलने के बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 सीधा चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 30मी चलता है, फिर से वह बाईं ओर मुड़ता है और 35मी0 की दूरी तय करता है। वह शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है?
Question 6:
If the LCM and HCF of two numbers are 1144 and 13 respectively and one of the numbers is 104; then find the other number
यदि दो संख्याओं के लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक क्रमशः 1144 और 13 है और उन संख्याओं में से एक संख्या 104 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।
Question 7:
Which of the following straits connects the Arctic Ocean to the Pacific Ocean?
निम्नलिखित में से कौन-सा जलडमरुमध्य आर्कटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ता है?
Question 8:
Which of the following is the currency of Botswana?
निम्नलिखित में से कौन सी बोत्सवाना की मुद्रा है?
Question 9:
'A & B' means 'A is the sister of B'.
'A % B' means 'A is the brother of B'.
'A $ B' means 'A is the mother of B'.
'A # B' means 'A is the wife of B'.
'A & B' का मतलब 'A, B की बहन है ' ।
'A % B' का मतलब 'A, B का भाई' है।
'A $ B' का मतलब 'A, B की माँ है ' ।
A # B' का मतलब 'A, B की पत्नी है ।
If U $ Q & Y % D $ S # K, then which of the following statements is not correct?
यदि U $ Q & Y % D $ S # K है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
Question 10:
A bag contains coins of denominations of 1 rupee, 50 paise and 10 paise. The ratio of 1 rupee and 50 paise coins is 2 : 5 and that of 50 paise and 10 paise coins is 4 : 9. If the total value of the bag is 1125 rupees, then what is the total number of one rupee coins?
एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसे और 10 पैसे मूल्यांक के सिक्के हैं। 1 रुपया और 50 पैसे के सिक्कों का अनुपात 2:5 है तथा 50 पैसे और 10 पैसे के सिक्कों का अनुपात 4 : 9 है। यदि बैग में कुल 1125 रुपया हों, तो एक रुपया के सिक्कों की कुल संख्या है ?