RRB NTPC (23 June 2024)
Question 1:
A's income is 125 percent of B's income and A's expenditure is 60 percent of B's expenditure. If B saves 30 percent of his income, then how much percentage does A save of his own income?
A की आय, B की आय का 125 प्रतिशत है और A का व्यय, B के व्यय का 60 प्रतिशत है। यदि B अपनी आय का 30 प्रतिशत बचाता है, तो A अपनी आय का कितना प्रतिशत बचाता है ?
Question 2:
With whom did Motilal Nehru form the Swaraj Party within the Congress to argue for a return to council politics?
मोतीलाल नेहरु ने परिषद राजनीति में वापसी के लिए बहस करने हेतु कांग्रेस के भीतर स्वराज पार्टी का गठन किसके साथ किया था?
Question 3:
The marked price of an article is ₹2,560. During a sale, two successive discounts of 20% and x% are given on it. If the selling price of the article is ₹1,679.36, then the value of x is:
एक वस्तु का अंकित मूल्य ₹2,560 है। एक बिक्री के दौरान, उस पर 20% और x% की लगातार दो छूट दी जाती है। यदि वस्तु का विक्रय मूल्य ₹1,679.36 है, तो x का मान है:
Question 4:
A bag contains coins of denominations of 1 rupee, 50 paise and 10 paise. The ratio of 1 rupee and 50 paise coins is 2 : 5 and that of 50 paise and 10 paise coins is 4 : 9. If the total value of the bag is 1125 rupees, then what is the total number of one rupee coins?
एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसे और 10 पैसे मूल्यांक के सिक्के हैं। 1 रुपया और 50 पैसे के सिक्कों का अनुपात 2:5 है तथा 50 पैसे और 10 पैसे के सिक्कों का अनुपात 4 : 9 है। यदि बैग में कुल 1125 रुपया हों, तो एक रुपया के सिक्कों की कुल संख्या है ?
Question 5:
The sum of 3 numbers is 262. The ratio of the first number to the second number is 4 : 5. If the ratio of the second and third numbers is 9 : 10, then find the second number.
3 संख्याओं का योग 262 है पहली संख्या का दूसरी संख्या में 4 : 5 का अनुपात है। दूसरी तथा तीसरी संख्या में 9 : 10 का अनुपात है तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।
Question 6:
In the following question, choose the odd letters from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए ।
Question 7:
Vinita and Amita are Gaurav's sisters. Ashish is the father of Vinita. Ansh is the son of Amita. How is Ashish related to Ansh?
विनीता और अमिता गौरव की बहनें हैं। आशीष विनीता का पिता है । अंश, अमिता का पुत्र है। आशीष का अंश से क्या संबंध है?
Question 8:
Question 9:
The Vice President of India is elected by whom?
भारत के उपराष्ट्रपति को किसके द्वारा निर्वाचित किया जाता है?
Question 10:
What is the theme of World Wetlands Day 2024?
विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024 का विषय क्या है?