RRB NTPC (23 June 2024)

Question 1:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

10 58 4

8 34 2

6 90 ?

  • 10

  • 12

  • 8

  • 14

Question 2:

Who has recently taken over the charge of Principal Director General of Press Information Bureau?

हाल ही में पत्र सूचना कार्यालय की प्रधान महानिदेशक का कार्यभार किसने संभाला है?

  • नीना सिंह / Neena Singh

  • आरती अहूजा / Aarti Ahuja

  • प्रीति रजक / Preeti Rajak

  • शेफाली शरण / Shefali Sharan

Question 3:

Which amino acid is essential for the production of our brain's chemical messengers including melatonin, dopamine, noradrenaline and thyroxine?

मेलाटोनिन, डोपामाइन, नॉरएड्रेनालाईन और थायरॉक्सिन सहित हमारे मस्तिष्क के रासायनिक संदेशवाहकों के उत्पादन के लिए कौन-सा ऐमीनो अम्ल आवश्यक है?

  • ट्रिप्टोफेन / Tryptophan

  • ल्यूसीन / Leucine

  • वेलिन / Valine

  • फेनिल एलानिन / Phenyl alanine

Question 4:

How many carbon and hydrogen atoms are there in propane respectively?

प्रोपेन में क्रमशः कितने कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु होते हैं?

  • 4

  • 2,6

  • 3,8

  • 2,4

Question 5:

In which of the following languages ​​did Kalidasa write his poem Meghdoot?

कालिदास ने मेघदूत नामक अपने काव्य को निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा था?

  • संस्कृत / Sanskrit

  • प्राकृत / Prakrit

  • पाली / Pali

  • हिन्दी / Hindi

Question 6:

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।

27 : 702 :: 12 : ?

  • 103

  • 132

  • 402

  • 341

Question 7:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

578, 577, 568, 543,?

  • 518

  • 528

  • 494

  • 532

Question 8:

Select the number from the given options that can come in place of question mark (?) from the given series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला से प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

17, 18, 14, 23, 7, 32, –4, ?

  • –45

  • 45

  • –25

  • 25

Question 9:

Which of the following options is an example of a volcanic mountain?

निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा ज्वालामुखी पर्वत का एक उदाहरण है?

  • अप्पलाचियन / Appalachian

  • हिमालय / Himalaya

  • फूजीयामा / Fujiyama

  • यूराल / Ural

Question 10: RRB NTPC (23 June 2024) 6

  • मसाले, जीरा, पालक / Spices, Cumin, Spinach

  • इंजीनियर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट / Engineers, Doctors, Pharmacists

  • पशु, पौधे, ककड़ी / Animals, Plants, Cucumber

  • गेहूं, मक्का, अनाज / Wheat, Maize, Cereals

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.