RRB NTPC (23 June 2024)

Question 1:

Which is a low grade brown coal that is soft with high moisture content?

निम्न में से कौन सा एक निम्न श्रेणी का भूरा कोयला है जो उच्च नमी की मात्रा के साथ नरम होता है?

  • एन्थ्रेसाइट / Anthracite

  • बिटुमिनस / Bituminous

  • लिग्नाइट / Lignite

  • पीट / Peat

Question 2:

Which amino acid is essential for the production of our brain's chemical messengers including melatonin, dopamine, noradrenaline and thyroxine?

मेलाटोनिन, डोपामाइन, नॉरएड्रेनालाईन और थायरॉक्सिन सहित हमारे मस्तिष्क के रासायनिक संदेशवाहकों के उत्पादन के लिए कौन-सा ऐमीनो अम्ल आवश्यक है?

  • वेलिन / Valine

  • फेनिल एलानिन / Phenyl alanine

  • ल्यूसीन / Leucine

  • ट्रिप्टोफेन / Tryptophan

Question 3:

Si-Yu-Ki' or 'The Records of the Western World' was written by:

'सी-यू-की' या 'द रिकॉर्ड्स ऑफ द वेस्टर्न वर्ल्ड' किसके द्वारा लिखा गया था:

  • मार्को पोलो / Marco Polo

  • अब्दुर रज्जाकी / Abdur Razzaqi

  • ह्वेनत्सांग / Hiuen Tsang

  • फा-हिएन / Fa-Hien

Question 4:

In __________ the Queen of England was declared the Empress of India.

__________ में इंग्लैंड की रानी को भारत की महारानी घोषित किया गया था।

  • 1787

  • 1876

  • 1877

  • 1867

Question 5:

Which of these states has been granted special status under Article 371A?

इनमें से किस राज्य को अनुच्छेद 371A के तहत विशेष दर्जा प्रदान किया गया है?

  • जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir

  • पुदुचेरी / Puducherry

  • गोवा / Goa

  • नागालैंड / Nagaland

Question 6:

What is the theme of World Wetlands Day 2024?

विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024 का विषय क्या है?

  • आर्द्रभूमि और मानव कल्याण / Wetlands and Human Wellbeing

  • आर्द्रभूमि और जलवायु परिवर्तन / Wetlands and Climate Change

  • आर्द्रभूमि और आर्थिक विकास / Wetlands and Economic Development

  • आर्द्रभूमि और सतत उपयोग / Wetlands and Sustainable Use

Question 7:

Which of the following options is an example of a volcanic mountain?

निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा ज्वालामुखी पर्वत का एक उदाहरण है?

  • अप्पलाचियन / Appalachian

  • यूराल / Ural

  • फूजीयामा / Fujiyama

  • हिमालय / Himalaya

Question 8:

Which of the following straits connects the Arctic Ocean to the Pacific Ocean?

निम्नलिखित में से कौन-सा जलडमरुमध्य आर्कटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ता है?

  • पाक जलडमरुमध्य / Palk Strait

  • बेरिंग जलडमरूमध्य / Bering Strait

  • ब्यूफोर्ट जलडमरूमध्य / Beaufort Strait

  • नॉर्वेजियन जलडमरूमध्य / Norwegian Strait

Question 9:

In which of these five year plans poverty removal and attainment of self-reliance was the main objective?

इनमें से किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाना और आत्मनिर्भरता प्राप्त करना मुख्य उद्देश्य था ?

  • पांचवी पंचवर्षीय योजना / Fifth Five Year Plan

  • चौथी पंचवर्षीय योजना / Fourth Five Year Plan

  • तीसरी पंचवर्षीय योजना / Third Five Year Plan

  • द्वितीय पंचवर्षीय योजना / Second Five Year Plan

Question 10:

How many carbon and hydrogen atoms are there in propane respectively?

प्रोपेन में क्रमशः कितने कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु होते हैं?

  • 3,8

  • 4

  • 2,4

  • 2,6

Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update