RRB NTPC (23 June 2024)
Question 1:
In which of the following languages did Kalidasa write his poem Meghdoot?
कालिदास ने मेघदूत नामक अपने काव्य को निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा था?
Question 2:
A's income is 125 percent of B's income and A's expenditure is 60 percent of B's expenditure. If B saves 30 percent of his income, then how much percentage does A save of his own income?
A की आय, B की आय का 125 प्रतिशत है और A का व्यय, B के व्यय का 60 प्रतिशत है। यदि B अपनी आय का 30 प्रतिशत बचाता है, तो A अपनी आय का कितना प्रतिशत बचाता है ?
Question 3:
Question 4:
Question 5:
A, B, C, D, E, F, G, and H are sitting around a square table facing the centre. Four of them sit at each corner of the table while the other four sit exactly in the middle of each side.
E who sits in the middle of one of the sides sits fourth to the left of G. Only one person sits between G and F. B is the immediate neighbour of E. Only three persons sit between B and A. A is not the neighbour of D. H sits immediate left of C. C sits third to the right of E.
A, B, C, D, E, F, G, और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से चार मेज के प्रत्येक कोने पर बैठे हैं, जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के ठीक मध्य में बैठे हैं।
E जो एक भुजा के मध्य में बैठा है, G के बाईं ओर चौथे स्थान पर बैठा है | G और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है | B, E का निकटतम पड़ोसी है । B और A के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। A, D का पड़ोसी नहीं है | H, C के ठीक बाईं ओर बैठा है | C, E के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।
Who sits third to the right of D?
D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 6:
'Retina' is related to 'Eye' in the same way as 'Hydrogen' is related to ………'.
'रेटिना' 'आँख' से उसी तरह संबंधित है जैसे 'हाइड्रोजन' ………' से संबंधित है।
Question 7:
Two cars travel at speeds of 150 kmph and 200 kmph. They start from the same point and go in opposite directions. After two hours, the speed of the first car increases by 20% and the speed of the second car increases by 50%. Find the distance between them at the end of 4 hours.
दो कारें 150 kmph और 200 kmph की गति से यात्रा करती है । वे एक ही बिंदु से शुरू करते हैं और विपरीत दिशाओं में जाते है। दो घंटे के बाद, पहली कार की गति में 20% की वृद्धि होती है और दूसरी कार की गति में 50% की वृद्धि होती है। 4 घंटे के अंत में उनके बीच की दूरी ज्ञात करें ।
Question 8:
With whom did Motilal Nehru form the Swaraj Party within the Congress to argue for a return to council politics?
मोतीलाल नेहरु ने परिषद राजनीति में वापसी के लिए बहस करने हेतु कांग्रेस के भीतर स्वराज पार्टी का गठन किसके साथ किया था?
Question 9:
A bag contains coins of denominations of 1 rupee, 50 paise and 10 paise. The ratio of 1 rupee and 50 paise coins is 2 : 5 and that of 50 paise and 10 paise coins is 4 : 9. If the total value of the bag is 1125 rupees, then what is the total number of one rupee coins?
एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसे और 10 पैसे मूल्यांक के सिक्के हैं। 1 रुपया और 50 पैसे के सिक्कों का अनुपात 2:5 है तथा 50 पैसे और 10 पैसे के सिक्कों का अनुपात 4 : 9 है। यदि बैग में कुल 1125 रुपया हों, तो एक रुपया के सिक्कों की कुल संख्या है ?
Question 10:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
BULK : YFOP :: NOTE : ?