RRB NTPC (23 June 2024)
Question 1:
If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?
यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?
Question 2:
'A & B' means 'A is the sister of B'.
'A % B' means 'A is the brother of B'.
'A $ B' means 'A is the mother of B'.
'A # B' means 'A is the wife of B'.
'A & B' का मतलब 'A, B की बहन है ' ।
'A % B' का मतलब 'A, B का भाई' है।
'A $ B' का मतलब 'A, B की माँ है ' ।
A # B' का मतलब 'A, B की पत्नी है ।
If U $ Q & Y % D $ S # K, then which of the following statements is not correct?
यदि U $ Q & Y % D $ S # K है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
Question 3:
There are 6 black and 3 red balls in a bag. If one ball is taken out from it, what is the probability that it is red?
किसी थैले में 6 काली एवं 3 लाल गेंदे है। उसमें से एक गेंद निकाली
जाती है, तो उसके लाल होने की क्या प्रायिकता है ?
Question 4:
Si-Yu-Ki' or 'The Records of the Western World' was written by:
'सी-यू-की' या 'द रिकॉर्ड्स ऑफ द वेस्टर्न वर्ल्ड' किसके द्वारा लिखा गया था:
Question 5:
According to the 2011 census, what is the population density in India?
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनसंख्या घनत्व कितना है?
Question 6:
Four words have been given, out of which three are alike in a certain way, while one is different. Choose the odd word.
चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए।
Question 7:
Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दी गई समुच्चय की संख्याओं के बीच है।
(7, 98, 196)
Question 8:
Question 9:
Ozone is an allotrope of ___________.
ओजोन ___________ का एक अपररूप है।
Question 10:
Which of the following is the currency of Botswana?
निम्नलिखित में से कौन सी बोत्सवाना की मुद्रा है?