RRB NTPC (23 June 2024)

Question 1:

In the following question, choose the odd letters from the given alternatives.

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए ।

  • ACF

  • GIL

  • RTW

  • JLP

Question 2:

Two cars travel at speeds of 150 kmph and 200 kmph. They start from the same point and go in opposite directions. After two hours, the speed of the first car increases by 20% and the speed of the second car increases by 50%. Find the distance between them at the end of 4 hours.

दो कारें 150 kmph और 200 kmph की गति से यात्रा करती है । वे एक ही बिंदु से शुरू करते हैं और विपरीत दिशाओं में जाते है। दो घंटे के बाद, पहली कार की गति में 20% की वृद्धि होती है और दूसरी कार की गति में 50% की वृद्धि होती है। 4 घंटे के अंत में उनके बीच की दूरी ज्ञात करें ।

  • 1610 km

  • 1560 km

  • 1660 km

  • 1510 km

Question 3:

Who recently started the Steadfast Defender 2024 military exercise?

हाल ही में स्टीडफ़ास्ट डिफेंडर 2024 सैन्य अभ्यास की शुरुआत किसने की?

  • यूरोपियन संघ / European Union

  • नाटो समूह / NATO Group

  • ब्रिक्स समूह / BRICS Group

  • सार्क समूह / SAARC Group

Question 4:

The sum of 3 numbers is 262. The ratio of the first number to the second number is 4 : 5. If the ratio of the second and third numbers is 9 : 10, then find the second number.

3 संख्याओं का योग 262 है पहली संख्या का दूसरी संख्या में 4 : 5 का अनुपात है। दूसरी तथा तीसरी संख्या में 9 : 10 का अनुपात है तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।

  • 90

  • 99

  • 72

  • 45

Question 5:

A bag contains coins of denominations of 1 rupee, 50 paise and 10 paise. The ratio of 1 rupee and 50 paise coins is 2 : 5 and that of 50 paise and 10 paise coins is 4 : 9. If the total value of the bag is 1125 rupees, then what is the total number of one rupee coins?

एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसे और 10 पैसे मूल्यांक के सिक्के हैं। 1 रुपया और 50 पैसे के सिक्कों का अनुपात 2:5 है तथा 50 पैसे और 10 पैसे के सिक्कों का अनुपात 4 : 9 है। यदि बैग में कुल 1125 रुपया हों, तो एक रुपया के सिक्कों की कुल संख्या है ?

  • 400

  • 500

  • 200

  • 300

Question 6:

Vinita and Amita are Gaurav's sisters. Ashish is the father of Vinita. Ansh is the son of Amita. How is Ashish related to Ansh?

विनीता और अमिता गौरव की बहनें हैं। आशीष विनीता का पिता है । अंश, अमिता का पुत्र है। आशीष का अंश से क्या संबंध है?

  • मामा / Uncle

  • दादा / Grand father

  • चाचा / Uncle

  • नाना / Maternal grandfather

Question 7:

Which of the following is the currency of Botswana?

निम्नलिखित में से कौन सी बोत्सवाना की मुद्रा है?

  • पुला / Pula

  • रिएल / Riel

  • डॉलर / Dollar

  • ड्राम / Dram

Question 8:

The Vice President of India is elected by whom?

भारत के उपराष्ट्रपति को किसके द्वारा निर्वाचित किया जाता है?

  • लोकसभा के सदस्यों द्वारा / Members of Lok Sabha

  • संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा / Members of both the Houses of Parliament

  • संसद के सदनों और विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा / Members of the Houses of Parliament and Legislative Assemblies

  • राज्यसभा के सदस्यों द्वारा / Members of Rajya Sabha

Question 9:

Which of the following is not one of the three main parts of a cell?

निम्नलिखित में से कौन कोशिका के तीन मुख्य भागों में से एक नहीं है ?

  • कोशिका झिल्ली / Cell membrane

  • रिक्तिका / Vacuole

  • कोशिका द्रव्य / Cytoplasm

  • केन्द्रक / Nucleus

Question 10:

A man can row a boat to reach a place upstream in 10 minutes. He took only 5 minutes to return downstream. If the speed of the stream is 2 m / s, then the speed of the boat is:

एक आदमी नाव चलाकर धारा की विपरीत किसी स्थान पर 10 मिनट में पहुंच सकता है। धारा के अनुरूप लौटने में उसे केवल 5 मिनट लगे । यदि धारा की गति 2 मीटर / सेकंड है, तो नाव की चाल है:

  • 6m/s/6 मीटर/सेकंड

  • 8m/s/8 मीटर/सेकंड

  • 5m/s/5 मीटर / सेकंड

  • 4m/s/4 मीटर/सेकंड

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.