RRB NTPC (23 June 2024)

Question 1:

In a certain code language GATE is written as AGET. How will "BOOK" be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में GATE को AGET लिखा जाता है उसी कूट भाषा में "BOOK" को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • OOBK

  • OBOK

  • OBKO

  • OKBO

Question 2:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

578, 577, 568, 543,?

  • 532

  • 518

  • 528

  • 494

Question 3:

Select the option that represents the letters that when placed in the following blank spaces from left to right will complete the letter series.

उस विकल्प का चयन करें, जो उन अक्षरों को दर्शाता है, जिन्हें निम्न रिक्त स्थानों में बाएँ से दाएँ रखने पर अक्षर- श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

x _ y y _ y x x _ y y y _ x y _ y _

  • xyxxxy

  • xxxxyy

  • xyxxyx

  • xyyxyy

Question 4:

Starting from his office, Suyash walks 40 m towards south. From there, he turns right and walks 35 m and then again turns right and walks 70 m. Finally, he turns right once and walks 75 m to reach his home. Find the shortest distance between his office and his home.

अपने कार्यालय से चलना शुरू करता है और सुयश दक्षिण की ओर 40 मीटर चलता है। वहां से, वह दाईं ओर मुड़ता है और 35 मीटर चलता है और फिर वहां से दाईं ओर मुड़ता है और 70 मीटर चलता है। अंत में, वह एक बार दाईं ओर मुड़ता है और अपने घर तक पहुँचने के लिये 75 मीटर चलता है। उसके कार्यालय और उसके घर के बीच सबसे छोटी दूरी ज्ञात करें।

  • 85 m

  • 40 m

  • 70 m

  • 50 m

Question 5: Rrb Ntpc (23 June 2024) 5

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 6:

On interchanging the given two numbers, what will be the values ​​of equations (I) and (II) respectively?

दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर, समीकरण (I) और (II) के क्रमशः मान क्या होंगे?

7 और 8

1 .5 × 7 + 6 ÷ 2 – 8

II. 8 + 3 × 7 – 5 ÷ 1

  • 36 और 16

  • 36 और 26

  • 20 और 19

  • 20 और 18

Question 7: Rrb Ntpc (23 June 2024) 6

  • पशु, पौधे, ककड़ी / Animals, Plants, Cucumber

  • मसाले, जीरा, पालक / Spices, Cumin, Spinach

  • इंजीनियर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट / Engineers, Doctors, Pharmacists

  • गेहूं, मक्का, अनाज / Wheat, Maize, Cereals

Question 8:

Vinita and Amita are Gaurav's sisters. Ashish is the father of Vinita. Ansh is the son of Amita. How is Ashish related to Ansh?

विनीता और अमिता गौरव की बहनें हैं। आशीष विनीता का पिता है । अंश, अमिता का पुत्र है। आशीष का अंश से क्या संबंध है?

  • चाचा / Uncle

  • मामा / Uncle

  • नाना / Maternal grandfather

  • दादा / Grand father

Question 9: Rrb Ntpc (23 June 2024) 9

  • IGF

  • GFH

  • DEB

  • GAI

Question 10:

A total of 42 students are standing in a row facing east, Neha's position from the right end is 16th. Vinita is standing 26th from the left. If Mangala is standing 7th to the right of Neha, then what is Mangala's position from the left end in the row?

कुल 42 छात्र पूर्व की ओर मुंह किए एक पंक्ति में खड़े हैं, दाहिने छोर से नेहा की स्थिति 16वीं है । विनीता बाईं ओर से 26वें स्थान पर खड़ी है। यदि मंगला 7वें स्थान पर नेहा के दाहिने खड़ी है, तो पंक्ति में बायें अंत से मंगला का स्थान कौन सा है?

  • 33rd

  • 35th

  • 34th

  • 32nd

Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update