RRB NTPC (23 June 2024)
Question 1:
In a division operation, the divisor is 18 times the quotient and 9 times the remainder. If the remainder is 26 then find the dividend?
एक विभाजन क्रिया में, भाजक भागफल का 18 गुना है और शेषफल का 9 गुना है। यदि शेषफल 26 है तो भाज्य ज्ञात कीजिए?
Question 2:
The marked price of an article is ₹2,560. During a sale, two successive discounts of 20% and x% are given on it. If the selling price of the article is ₹1,679.36, then the value of x is:
एक वस्तु का अंकित मूल्य ₹2,560 है। एक बिक्री के दौरान, उस पर 20% और x% की लगातार दो छूट दी जाती है। यदि वस्तु का विक्रय मूल्य ₹1,679.36 है, तो x का मान है:
Question 3:
Question 4:
Ravi leaves his home at 8:20 on his bicycle for his school. If he rides his bicycle at a speed of 10 km/hr, he reaches his school 8 minutes late and if he rides his bicycle at a speed of 16 km/hr, he reaches his school 10 minutes early. School starts at:
रवि अपने स्कूल के लिए अपनी साइकिल से 8:20 बजे अपने घर से निकलता है । यदि वह 10 किमी/घंटा की चाल से अपनी साइकिल चलाता है, तो वह अपने स्कूल 8 मिनट देरी से पहुंचता है और अगर वह 16 किमी / घंटा की चाल से साइकिल चलाता है, तो वह अपने स्कूल 10 मिनट पहले पहुँचता है। स्कूल शुरू होता है:
Question 5:
Ozone is an allotrope of ___________.
ओजोन ___________ का एक अपररूप है।
Question 6:
If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?
यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?
Question 7:
Which of the following is a part of our solar system
निम्नलिखित में से कौन हमारे सौर मंडल का हिस्सा है।
Question 8:
Who has been recently honored with Honorary Fellowship by the American Surgical Association (ASA ) ?
हाल ही में अमेरिकन सर्जिकल एसोसिएशन (एएसए) ने मानद फैलोशिप से किसे सम्मानित किया है?
Question 9:
Question 10:
Which amino acid is essential for the production of our brain's chemical messengers including melatonin, dopamine, noradrenaline and thyroxine?
मेलाटोनिन, डोपामाइन, नॉरएड्रेनालाईन और थायरॉक्सिन सहित हमारे मस्तिष्क के रासायनिक संदेशवाहकों के उत्पादन के लिए कौन-सा ऐमीनो अम्ल आवश्यक है?