RRB NTPC (23 June 2024)

Question 1:

The actual or realized value of a variable as opposed to its planned value is called ________.

किसी चर के नियोजित मूल्य के विपरीत उसके वास्तविक या साधित मूल्य को ________ कहा जाता है।

  • यथार्थ प्रेरक / Real incentive

  • पूर्व वस्तु विनिमय / Pre- barter

  • प्रत्याशित / Anticipated

  • पूर्व प्रवाह / Pre flow

Question 2:

Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दी गई समुच्चय की संख्याओं के बीच है।

(7, 98, 196)

  • (18, 185, 306)

  • (15, 190, 380)

  • (20, 267, 520)

  • (11, 154, 308)

Question 3:

Which day has been declared as Hand Hygiene Day by the World Health Organisation?

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस दिन को हाथ स्वच्छता दिवस के रूप में घोषित किया गया है?

  • 21 जुलाई / 21 July

  • 5 मई / 5 May

  • 18 अगस्त / 18 August

  • 14 जून / 14 June

Question 4:

Statements: / कथन :

सभी स्कूटर दो पहिया वाहन है। / All scooters are two-wheelers.

सभी साइकिल दो पहिया वाहन है। / All cycles are two-wheelers.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. सभी स्कूटर साइकिल है। / All scooters are cycles.

II. सभी साइकिल स्कूटर है। / All cycles are scooters.

  • Both conclusions I and II follow निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है ।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows. ना तो निष्कर्ष I ना निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

Question 5:

Which of the following is an example of Annelida phylum of animal kingdom?

निम्नलिखित में से कौन सा प्राणिजगत के एनेलिडा संघ (फ़ाइलम) का उदाहरण है?

  • केंचुआ / Earthworm

  • मधुमक्खी / Bee

  • कंगारू / Kangaroo

  • स्क्वीड / Squid

Question 6:

Select the option that represents the letters that when placed in the following blank spaces from left to right will complete the letter series.

उस विकल्प का चयन करें, जो उन अक्षरों को दर्शाता है, जिन्हें निम्न रिक्त स्थानों में बाएँ से दाएँ रखने पर अक्षर- श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

x _ y y _ y x x _ y y y _ x y _ y _

  • xyxxyx

  • xxxxyy

  • xyxxxy

  • xyyxyy

Question 7:

On interchanging the given two numbers, what will be the values ​​of equations (I) and (II) respectively?

दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर, समीकरण (I) और (II) के क्रमशः मान क्या होंगे?

7 और 8

1 .5 × 7 + 6 ÷ 2 – 8

II. 8 + 3 × 7 – 5 ÷ 1

  • 36 और 16

  • 36 और 26

  • 20 और 19

  • 20 और 18

Question 8:

Identify the correct formula to find the potential difference between two points.

दो बिंदुओं के बीच विभवांतर ज्ञात करने के लिए सही सूत्र की पहचान करें।

  • W= Q/V

  • V = W/Q

  • Q= 1/W

  • V = Q/W

Question 9:

Which of the following is a part of our solar system

निम्नलिखित में से कौन हमारे सौर मंडल का हिस्सा है।

  • यूरोप / Europe

  • ध्रुव तारा / Pole Star

  • चंद्रमा / Moon

  • सूर्य / Sun

Question 10:

The percentage of profit made by selling an item for ₹ 3840 is the same as the percentage of loss made by selling the item for ₹ 2560. If the item is to be sold at a profit of 25%, then find its selling price.

किसी वस्तु को ₹ 3840 में बेचने पर हुआ लाभ प्रतिशत, ₹2560 में वस्तु को बेचने पर हुए हानि प्रतिशत के समान है। यदि वस्तु को 25% के लाभ पर बेचा जाना है तो उसका विक्रय मूल्य ज्ञात करें।

  • ₹4000

  • ₹3600

  • ₹3840

  • ₹3200

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.