RRB NTPC (16 June 2024)
Question 1:
A sum of money is divided between Shivani and Parinitha in the ratio of 5 : 7. If Parinitha gives ₹5 to Shivani then the ratio changes to 3 : 4. What is the amount divided?
शिवानी और परिणिता के बीच कोई धनराशि 5: 7 के अनुपात में बांटी गई । यदि परिणिता, शिवानी को ₹5 दे देती है तो अनुपात बदल कर 3 : 4 हो जाएगा। विभाजित की गई धनराशि क्या हैं?
Question 2:
6 men and 8 women can complete a piece of work in 14 days. 8 men and 12 women can complete the same work in 10 days. If a man works alone, how many days will he take to complete the same work?
6 पुरुष और 8 महिलाएं एक कार्य को 14 दिन में पूरा कर सकते हैं। 8 पुरूष और 12 महिलाएं उसी कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि एक पुरूष अकेले कार्य करें, तो उसी कार्य को पूरा करने में उसे, कितने दिन लगेंगे?
Question 3:
On which day is World Hunger Day celebrated every year?
विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
Question 4:
Chholiya dance style is related to _________ state-
छोलिया नृत्य शैली _________ राज्य से सम्बन्धित है-
Question 5:
Who among the following used the safety valve theory and opined that the Indian National Congress was 'the brainchild of Lord Dufferin'?
निम्नलिखित में से किसने सुरक्षा सिद्धांत (safety valve theory) का उपयोग किया और यह राय दी कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 'लार्ड डफरिन के दिमाग की उपज' थी?
Question 6:
Question 7:
The basic unit of sound is called-
ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है-
Question 8:
In a certain code language, 'DIARY' is written as 'FLFXF' and 'READY' is written as 'THFJF'. How will 'ERROR' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'DIARY' को 'FLFXF' और 'READY' को 'THFJF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'ERROR' 'को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 9:
Pointing to a man, Vivek said, “His only brother is the father of my daughter's father.” How is that man related to Vivek?
एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए विवेक ने कहा, “उनका इकलौता भाई, मेरी पुत्री के पिता का पिता है।” उस व्यक्ति का विवेक से क्या संबंध है?
Question 10:
Computer grid is-
कम्प्यूटर ग्रिड होता है-