RRB NTPC (16 June 2024)

Question 1:

A shopkeeper sells rice at cost price, but he uses a wrong weighing machine and thus gains 25%. Find how many grams of rice he is giving in 1 kg?

एक दुकानदार लागत मूल्य पर चावल बेचता है, लेकिन वह गलत वजन तौलने वाली मशीन का उपयोग करता है और इस प्रकार 25% का लाभ प्राप्त करता है। ज्ञात कीजिए कि वह 1 किग्रा. में कितने ग्राम चावल दे रहा है?

  • 700 ग्राम

  • 900 ग्राम

  • 750 ग्राम

  • 800 ग्राम

Question 2:

What will be the next term of the following series?

निम्न श्रृंखला का अगला पद क्या होगा?

17C, 21F, 25I, 29L, _____

  • 30K

  • 40U

  • 35T

  • 330

Question 3:

The average of twelve numbers is 42. The average of the last five numbers is 40, and the average of the first four numbers is 44. The sixth number is 6 less than the fifth number and 5 less than the seventh number. What is the average of the sixth and seventh numbers?

बारह संख्याओं का औसत 42 है। अंतिम पांच संख्याओं का औसत 40 है, और पहली चार संख्याओं का औसत 44 है। छठी संख्या पांचवीं संख्या से 6 कम है और सातवीं संख्या से 5 कम है। छठी और सातवीं संख्याओं का औसत क्या है ?

  • 44.5

  • 43.5

  • 41.5

  • 45.5

Question 4:

जी.वी. मावलंकर भारत की संविधान सभा के_________ के अध्यक्ष थे।

GV Mavalankar was the President of ______ of the Constituent Assembly of India.

  • मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों और जनजातीय और बहिष्कृत क्षेत्रों पर सलाहकार समिति / Advisory Committee on Fundamental Rights, Minorities and Tribal and Excluded Areas

  • व्यापार समिति का आदेश / Order of the Trade Committee

  • राष्ट्रीय ध्वज पर अनौपचारिक समिति / Informal Committee on National Flag

  • कार्यों पर समिति / Committee on works

Question 5:

Which of the following is not true regarding the President of India?

भारत के राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?

  • वह प्रधानमंत्री और मंत्रालय की परिषद की नियुक्ति करता है । / He appoints the Prime Minister and the Council of Ministers.

  • वह राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकता। / He cannot declare national emergency.

  • राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है। / The President is the first citizen of the country.

  • वह रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर है। / He is the supreme commander of the defense forces.

Question 6:

Which option gives the following words in the order in which they appear in the English dictionary?

किस विकल्प में निम्नलिखित शब्दों का वह क्रम दिया गया है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते है?

1. Manner

2. manage

3. Mascuine

4. magic

5. matter

  • 1,4,3,2,5

  • 4,2,1,3,5

  • 4,1,2,5,3

  • 1,2,4,3,5

Question 7:

Two trains 131m and 89m long are moving in opposite directions, one of which has a speed of 42 km/h and the other has a speed of 30km/h. In how much time will they cross each other completely after meeting each other?

131m और 89m लंबी दो रेलगाड़ियां सम्मुख दिशाओं में चल रही हैं, जिनमें से एक की चाल 42 km/h और दूसरी की चाल 30km/h है। एक दूसरे से मिलने के बाद कितने समय में वे एक-दूसरे को पूरी तरह से पार कर लेंगी ?

  • 10 s

  • 18 s

  • 20 s

  • 11 s

Question 8:

A, B and C can do a piece of work in 20, 35 and 60 days respectively. They started the work together, but B and C left the work 8 and 12 days respectively before the completion of the work. Now in how many days will the work be completed?

A, B और C एक कार्य को क्रमश: 20, 35 और 60 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य आरंभ किया, लेकिन B और C ने कार्य पूरा होने से क्रमश: 8 और 12 दिन पहले काम छोड़ दिया। अब वह कार्य कितने दिनों में पूरा होगा ?

  • 15 दिन

  • 10 दिन

  • 12 दिन

  • 20 दिन

Question 9:

Which of the following countries is not a permanent member of the United Nations Security Council?

निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?

  • फ्रांस / France

  • रूस / Russia

  • कनाडा / Canada

  • चीन / China

Question 10:

What is the retirement age of Supreme Court judges?

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है?

  • 66 साल / 66 year

  • 67 साल / 67 year

  • 60 साल / 60 year

  • 65 साल / 65 year

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.